
Today's Updesh
भारतीय शास्त्र विधानानुसार भजन के दो मार्ग हैं—प्रवृत्ति मार्ग (गृहस्थ जीवन) और निवृत्ति मार्ग (गृह-त्यागी जीवन)। सामान्यतः लोग प्रवृत्ति मार्ग के अधिकारी होते हैं। विवाहित जीवन के बाहर (अवैध) स्त्री-संग वर्जित है। उन्हें यदि गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना है, तो शास्त्र-विधि के अनुसार विवाह करना होगा—केवल सन्तान प्राप्ति के उद्देश्य से।
श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज
श्री श्रीमद् भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का संक्षिप्त परिचय
‘ऊदाहरण उपदेश से श्रेष्ठ है’ – यही आपकी प्रचार-शैली थी। जो कोई भी आपके श्रेष्ठ व्यक्तित्व के संपर्क में आया उसने आपकी जीवों के प्रति करुणा, पूर्ण वैराग्य, पूर्ण सहिष्णुता, गहन आध्यात्मिक आनंद, श्री गुरु में अनन्य विश्वास और श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रति पूर्ण भक्ति एवं समर्पण के भाव को स्पष्ट रूप से देखा। आप शास्त्रों के सिद्धांतों से बिंदुमात्र भी विचलित न होने के लिए जाने जाते हैं। आपके सभी के प्रति अनुरागशील स्वभाव और गुरु-वैष्णवों की सेवा के प्रति समर्पण जैसे गुणों के लिए आप कई गौड़ीय संस्थाओं के आचार्यों के लिए आदर्श हैं।
आज की तिथि - January 27, 2026
❅───✧ Harikatha ✧───❅
❅───✧ Aacharya ✧───❅
❅───✧ Article ✧───❅
❅───✧ Letters ✧───❅
❅───✧ Blogs ✧───❅
Gaudiya kanthahara
नामश्रेष्ठ मनुमपि शचीपुत्रमत्र स्वरूपं
रूपं तस्याग्रजमुरुपुरीं माथुरीं गोष्ठवाटीम् ।
राधाकुण्डं गिरिवरमहो ! राधिका – माधवाशां
प्राप्तो यस्य प्रथित – कृपया श्रीगुरुं तं नतोऽस्मि ।।
जिनकी अपार कृपा से मुझे इस जगत् में सब भगवन्नाम मन्त्रों में सर्वश्रेष्ठ नाम और श्रीशचीनन्दन, श्री स्वरूप (श्री स्वरूप दामोदर गोस्वामी), श्रीरूपाग्रज (श्रीसनातन गोस्वामी) विशाल माथुर मण्डल (मथुरापुरी), गोष्ठवाटिका, राधाकुण्ड, गोवर्धन पर्वत एवं श्रीराधा की सेवा की आशा प्राप्त हुई, ऐसे श्रीगुरुदेव के चरणों में मैं नमस्कार करता हूँ ।
जनवरी 29, 2026
जया (भैमी) एकादशी का व्रत।
जनवरी 30, 2026
प्रात: 9:43 से पहले पारण। श्रीवराह द्वादशी। भगवान वराह का प्राकट्य।