यह सर्वदा स्मरण रखना

श्रीश्रीगुरु – गौराङ्गौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
श्री ईशोद्यान, पोः श्रीमायापुर,
नदीया
26 जुलाई, 1978

स्नेह के पात्र,
हम लोग संसार को छोड़कर आराम करने के लिये अथवा अपनी ही इच्छानुसार चलने के लिये मठ में नहीं आये हैं, यह सर्वदा स्मरण रखना । सहनशीलता के बिना दो प्राणी एकसाथ वास नहीं कर सकते। तुम्हारे द्वारा निरन्तर यहाँ नहीं वहाँ और फिर वहाँ नहीं अन्य किसी स्थान पर जाने की इच्छा करना और ऐसी इच्छा के विषय में हमें जानकारी देने पर तुम्हारे द्वारा हमें उद्वेग ही प्रदान किया जाता है। तुम सहिष्णु होकर तथा धैर्य धारणकर परस्पर मिल-जुलकर सेवा कार्यादि करना । संख्यापूर्वक श्रीनाम – मन्त्रादि यथारीति जप करने पर तुम्हें चित्त में सुख एवं शान्ति प्राप्त होगी । निरन्तर श्रीकृष्ण – चिन्तन करने
का प्रयत्न करना।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gauḍīya Maṭha
Dear recipient of my affection,
İśodhyāna P.O. Śri Māyāpura Nadiya
26 JULY, 1978

We have not abandoned worldly life and come to the matha to relax and abide as we please—always keep this in mind. Without tolerance, no two entities can live together. Your relentless desire to move from this place to that place and only then informing us of it is simply causing us anxiety. You must become tolerant, maintain your composure and perform your service in cooperation and unison with everyone else. If you chant a fixed amount of śrī nāma and your mantras, as is standard, your heart will attain peace and happiness. Strive to contemplate Śri Kṛṣṇa without interruption.

nitya-śubhākāṁkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Mādhava