सभी का स्वभाव और योग्यता

श्रीश्रीगुरु – गौराङ्गौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ 35,
सतीश मुखर्जी रोड़ कोलकाता- 26
8 जनवरी, 1976

मठ सेवकों के लिये परस्पर सहनशील होकर मठ में वास करना ही उचित है। सभी का स्वभाव और योग्यता एक प्रकार की नहीं होती, यही कारण है कि परस्पर में सहनशीलता और धैर्यपूर्ण व्यवहार की आवश्यकता होती है। मुख्य रूप से मेरा वक्तव्य यही है कि, सुकृति के बल से ही मनुष्य श्रीहरिभजन के लिये मठ में वास करने अथवा साधन-भजन करने आता है। किन्तु साधक में केवल सुकृतियाँ ही होंगी, दुष्कृतियाँ नहीं होंगी, ऐसा नहीं । अतएव सुकृति के फल से ही साधक साधन-भजन की इच्छा अथवा साधुभक्तों का सङ्ग करता है, किन्तु पूर्व-कृत दुष्कृतियों के फल से वह पुनः अनुचित कार्य भी कर सकता है । ऐसा होने पर उनके प्रति क्रोधित नहीं होकर उनके संशोधन के लिये बन्धुभाव से सहायता करना तथा परामर्श देना ही उचित समझता हूँ। हिंसावृत्ति साधु का स्वभाव नहीं है।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

śrī śrī guru-gaurangau jayataḥ

All glories to Sri Guru and Śrī Gauranga
Śri Caitanya Gauḍīya Maṭha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
8 JANUARY, 1976

Dear recipient of my affection,
It is appropriate for the servants of the matha to live in the matha in mutual tolerance. Not everyone possesses the same nature and qualification. That is why tolerance and composure are so essential. Mainly, my point is that any individual who comes to reside in matha to perform śrī hari-bhajana or sadhana- bhajana does so by the strength of his pious credit, but it is not that he will be without any trace of impiety. As a fruit of piety, someone may have a desire to perform sädhana-bhajana and associate with saintly devotees, but due to previously accrued impiety, he may behave improperly. Instead of becoming angry with him, the judicious thing to do would be to lend him assistance in a mood of friendship and offer advice to correct him. A sadhu’s nature is devoid of any tendency to act violently.

nitya-śubhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Mādhava