पूर्वकृत दुष्कृतियों के फल

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ
35, सतीश मुखर्जी रोड़, कोलकाता – 26
8 सितम्बर, 1976

स्नेह के पात्र,
मुझे आपके दिनांक 29/12/75 एवं 2/1/76 के पत्र एक के पश्चात् एक प्राप्त हुए।

मठसेवकों के लिये परस्पर सहनशील होकर मठ में वास करना ही उचित है। सभी का स्वभाव और योग्यता एक समान नहीं होती, यही कारण है कि परस्पर में सहनशीलता और धैर्यपूर्ण व्यवहार की आवश्यकता होती है। विशेष रूप से मेरा वक्तव्य यही है कि – सुकृति के बल से ही मानुष्य श्रीहरिभजन के लिये मठ में वास करने अथवा साधन भजन करने आता है। किन्तु साधक में केवल सुकृतियाँ ही होंगी, दुष्कृतियाँ नहीं होंगी, ऐसा नहीं । अतएव सुकृति के फल से ही साधक साधन – भजन की इच्छा अथवा साधुभक्तों का सङ्ग करता है, किन्तु पूर्वकृत दुष्कृतियों के फल से वह पुनः अनुचित कार्य भी कर सकता है, ऐसा होने पर उसके प्रति क्रोधित नहीं होकर, उसके संशोधन के लिये बन्धुभाव से सहायता करना तथा परामर्श देना ही उचित समझता हूँ। हिंसावृत्ति साधु का स्वभाव नहीं है।

श्रीविनोदवाणी गौड़ीय मठ के एक सेवक श्रीचैतन्य दास का मन किस-किस कारण से खराब हुआ, मुझे इसकी भी जानकारी प्राप्त हुई है। यदि वह आपके पास आता है तो उसे भी उपदेश देकर तथा स्नेह दिखलाकर श्रीहरिभजन में नियुक्त रखना। अत्यधिक आवश्यकता होने पर उसे किसी अन्य मठ में भी स्थानान्तरित किया जा सकता है।

आप सभी मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना ।
इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga
Śri Caitanya Gaudiya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
8 SEPTEMBER, 1976

Dear recipient of my affection,

I received your letters, dated 29 December, 1975, and 2 January, 1976. It is only proper for all the servants of the matha to be tolerant while residing in the matha. Everyone possesses different natures and qualifications, and so it is absolutely necessary to remain tolerant and patient with each other. In my opinion, it is because of their sukṛti, or accumulated spiritual merit, that sadhakas come to reside in the matha for the sake of performing sadhana-bhajana. But one cannot say that they have solely good impressions without a trace of bad impressions. It is due to good impressions that a person desires to perform sādhana-bhajana or associate with sādhus. However, bad impressions may cause him to perform activities other than those related to pure devotion. In order to help such a sadhaka, we should, without becoming angry, instruct and help him like a friend. A violent propensity is not in the nature of a sadhu.

Somehow, I learned that the mind of Śri Caitanya dāsa, a servant of Śrī Vinoda-vāṇī Gauḍīya Matha, has become disturbed due to several reasons. If he approaches you, engage him in hari-bhajana by giving him affection and advice. If the situation proves extreme, he may be transferred to another matha.

Know that I am bestowing My affectionate blessings upon you all.

nitya-subhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava