भगवद्-धाम आदि दर्शन

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ 35,
सतीश मुखर्जी रोड़, कोलकाता- 26
9 अक्टूबर, 1975

प्रीति के पात्र,
आपके दिनांक 3/10/75 और 8/10/75 के दो पत्र क्रमानुसार मुझे प्राप्त हुये।

****यदि आगरतला से कुछ भक्त श्रीव्रजमण्डल परिक्रमा में सम्मिलित होने की इच्छा करते हैं, तो आप श्री* उनके साथ भेज सकते हो ।

दास को मठ के सेवकगण समस्त भौतिक कामनाओं से मुक्त होकर मठ में वास करने नहीं आये। हम उनकी कृष्ण-भक्ति के प्रतिकूल जो समस्त कामनाएँ हैं, उनको प्रश्रय नहीं दे सकते। किन्तु यदि वे भक्ति के अनुकूल कोई वाञ्छा करते हैं, और वह हमारे सामर्थ्य में है, तब हम उसका अनुमोदन एवं कहीं-कहीं उसका समर्थन किया करते हैं।

भगवद्-धाम आदि दर्शन एवं परिक्रमा की इच्छा के अन्तर्गत साधारण लोगों के हृदय में देश-भ्रमण आदि अथवा [ रमणीय ] स्थान- दर्शन की भोग-प्रवृत्ति बिल्कुल न हो, यह सम्भव नहीं है । तथापि उनकी इन क्रियाओं को भक्ति से सम्बन्ध युक्त मानकर उनका समर्थन किया जाता है। अत्यन्त कठोरता तथा तीव्र वैराग्य कर पाना सभी के लिये सम्भव नहीं होता । भक्तिपथ के पथिक साधक के लिये युक्त आहार ( अर्थात् अनुकूल वस्तुओं को संयमित रूप से ग्रहण करना) तथा युक्त विहार ( अर्थात् संयमपूर्वक उपयुक्त आमोद-प्रमोद को स्वीकार करके उस) का पालन करना ही उचित है।

वहाँ के सभी मठवासियों को मेरा स्नेह आशीर्वाद देना एवं आप भी इस सन्देश को आपके प्रति मेरे प्रीतियुक्त सम्भाषण के रूप में स्वीकार करना।

इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga
Śri Caitanya Gaudiya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
9 OCTOBER, 1975

Dear recipient of my affection,

I received both your letters, dated 3 and 8 October, 1975. If some devotees from Agartala wish to attend Vraja-maṇḍala parikramā, you may send [REDACTED] dāsa with them

It is not that all the matha’s residents were completely free from every material desire prior to arriving here. We cannot encourage them to fulfill those material desires, but if we are able to fulfill those desires of theirs that are favorable to bhakti, then we must approve, or in some cases even endorse, those activities.

It is impossible for common people not to have the tendency to enjoy certain things, such as sightseeing or traveling while performing parikramā or having darśana of the dhama. We should consider their activities to be somehow related to bhakti, and thus endorse them. It is impossible for everyone to be severely austere and renounced; in the path of bhakti, it is suitable for a sādhaka to accept things appropriate for him (yuktāhāra), as well as appropriate relaxation (yuktavihāra).

Know this to be my affectionate message to you, and convey my affectionate blessings to all the matha-sevakas there.

śrī gaura-jana-kinkara
An insignificant servant of Śri Gaura’s associates,
Śri Bhakti Dayita Madhava