कनक- कामिनी – प्रतिष्ठा प्राप्ति की चेष्टा

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ, सैक्टर-20 B,
चण्डीगढ़ – 20
20 अप्रैल, 1971

आपका दिनांक 14/4/71 का लिखा पत्र मुझे प्राप्त हुआ । आपको सदा के लिये किसी एक ही मठ में नहीं रहना पड़ेगा । यद्यपि केवल देश भ्रमण करना अथवा हमारे संस्थान के अन्य मठों का दर्शन करना हम मठवासियों का उद्देश्य नहीं है, तथापि आवश्यकता के अनुसार, किसी विशेष समय में आप विभिन्न मठों में जाने का सुयोग प्राप्त कर सकेंगे। सेवा के उद्देश्य से हमें कभी भी, कहीं भी जाना एवं रहना पड़ता है, उसके प्रति हमें कदापि उदासीन नहीं रहना चाहिये ।
आप जब जिस भी मठ में रहेंगे, वहाँ पड़ोसियों के साथ यथासम्भव इस प्रकार की सद्भावना का पालन करते हुए चलना जो मठ के उद्देश्यों के अनुकूल हो एवं भक्ति के प्रतिकूल न हो । आप सभी मठवासी अनेक वस्तुओं ( एवं सुविधाओं) का त्याग करके, अनन्य चित्त से एकमात्र साधन – भजन करने के उद्देश्य से ही मठ में आए हैं, उनमें से भी किसी-किसी में कोई दोष दिखलायी दे जाता है, तब साधारण विषयी व्यक्तियों ( पड़ोसियों) में से किसी में भगवान् के प्रति कुछ भावनाओं की प्राप्ति हेतु अथवा किसी में कनक- कामिनी – प्रतिष्ठा प्राप्ति की चेष्टा दिखलाई देने पर अधिक विचलित होने का क्या कोई कारण है ?

जैसा भी हो, आप बुद्धिमान व्यक्ति हैं, अतः आप सब विषयों को देख-भालकर समझदारी से चलना एवं अन्यों का भी मार्गदर्शन करना।

यदि आप अति शीघ्र ही पत्र का उत्तर देते हैं तो जालन्धर के पते पर देना। अन्यथा, चण्डीगढ़ मठ के पते पर पत्र भेजना । यहाँ सब कुशल है। ग्वालपाड़ा मठ के विषय में विस्तृत सम्वाद भेजना, उससे मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। दण्डवत् प्रणाम।

इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga
Śri Caitanya Gauḍīya Maṭha
Sector 20B Chandigarh [1600]
20 APRIL, 1971

Dear recipient of my affection,

[REDACTED], I received your letter, dated 14 April, 1971. You are not required to stay in any one matha indefinitely. Although as residents of the maṭha it is not our goal to travel all over the country or to other branches of our matha, you will most certainly have the opportunity to travel to various mathas when the need arises. We should not be averse to traveling; we must remain eager to go wherever our service may take us.

Whenever you visit a maṭha, maintain harmony with the fellow residents there to the best of your ability, so that you may remain favorable to the interests of the matha and not unfavorable to devotional practices. Having renounced so many things, all of the matha’s residents have come to the matha for the sole purpose of performing bhajana. There is no reason to become disturbed if you happen to see faults in some of them. In other words, do not worry if you happen to observe in them a small or fleeting desire for sense enjoyment, a gross disinclination toward Bhagavan, or if you see them endeavoring for wealth, women and prestige. Is there any reason to become disturbed? Anyway, you are a mature person. You should proceed wisely, considering all perspectives and guiding others accordingly.

If you respond to this letter immediately, please use the Jalandhar address. Otherwise, address your letter to the Chandigarh matha. All is well here. I would be elated to receive news of the development of the Gwālapāḍā maṭha.

Dandavat-praṇāma.
In this way, I conclude-
śrī gaura-jana-kinkara
An insignificant servant of the associates of Śri Gaura,
Śri Bhakti Dayita Madhava