प्रेममयी सेवा

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
आगरतला (त्रिपुरा)
23 दिसम्बर, 1976

स्नेह के पात्र,
तुम्हारा दिनांक 14/12/76 का लिखा पत्र मुझे प्राप्त हुआ। तुम लोग मेरे गुरुदेव के आविर्भाव स्थान को प्रकाशित करने तथा उसकी सेवा के लिये अनेक कष्ट स्वीकार कर रहे हो, इसलिये मैं तुम्हारे प्रति कृतज्ञ हूँ। तुम लोगों ने मेरी गरिमा की रक्षा के लिये अपनी इच्छाओं का परित्याग कर दिया और श्रीपुरुषोत्तम धाम की सेवा कर रहे हो अथवा प्रयत्न कर रहे हो, वह श्रीजगन्नाथदेव एवं श्रीगुरुदेव की कृपा का कारण बनें, मैं यही प्रार्थना करता हूँ ।

इस कलिकाल में नाना प्रकार की कपटता उपस्थित होकर शुद्धभक्ति की वृत्ति को आच्छादित कर रही है, मानो भक्ति जैसे भोग का ही नामान्तर हो गया है। तुम लोग यदि मेरे प्रति स्नेहशील हो तब अपनी त्रुटियों को लक्ष्य करना, साधु – शास्त्र वचनों के अनुसार अपना जीवन निर्वाह करना और दीनता तथा सहनशीलता का पालन करने के लिये प्रयत्न करना । कदापि अपने वास्तविक मङ्गल से वञ्चित नहीं होना । स्वयं श्रीकृष्ण ही तुम्हारे हृदय में बुद्धिवृत्ति की प्रेरणा प्रदान करेंगे, जिससे तुमलोग उनकी प्रेममयी सेवा और संग करने के योग्य बन सकते हो यहाँ पर कुछ सेवाकार्य आरम्भ करने की चेष्टा चल रही है, श्रीजगन्नाथदेव उसे कितना ग्रहण करेंगे, यह वही जानते हैं । तुम सभी मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना।

इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Śri Guru and Śri Gauranga

Śri Caitanya Gaudiya Matha
Āgaratalā Tripura
23 DECEMBER, 1976

Dear recipient of my affection,

[REDACTED], I received your letter, dated 14 December. You have all accepted great hardship in order to manifest and serve the appearance place of my śri gurudeva. For this, I am indebted to all of you. You have all toiled and relinquished your own desires for the sake of my dignity and the service of Śri Purusottama-dhāma. All I pray is that this may hasten the mercy of Śri Jagannātha-deva and śrī gurudeva.

In this age of Kali, many types of duplicity cover the propensity for pure devotion; it is as if bhakti has become another name for enjoyment. If you care for me, you will endeavor to recognize your own failings, carry out your life according to sādhu and scripture, and strive to have humility and tolerance. Never allow yourself to be cheated of your true welfare. Śri Kṛṣṇa Himself will inspire in your heart the intelligence by which you may become qualified to lovingly serve Him and attain His company. Here, some efforts are being made to begin our services. Only Śri Jagannātha-deva knows how much of it He will accept. Know that I am bestowing my affectionate blessings upon you all.

In this way, I conclude—
nitya-śubhākāńkṣī
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava