दायित्वशील सेवकों का कर्त्तव्य

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
हैदराबाद – 2 ( आन्ध्रप्रदेश)
17 मई, 1977

श्री* महाराज, आपका दिनांक 10/5/77 का लिखा पत्र आज प्रातः दिल्ली से यहाँ पहुँचने पर मुझे प्राप्त हुआ। मठ का कोई ब्रह्मचारी एकाकी किसी भी गाँव अथवा शहर में प्रचार हेतु जाये, इसे मैं पसन्द नहीं करता। हम परमार्थ के लिये मठ में वास कर रहे हैं । श्रीहरि – गुरु- वैष्णवों की सेवा के लिये सेवानुकूल्य (भिक्षा) संग्रह करना परमार्थ के ही अन्तर्गत विषय है। किन्तु यदि उस प्रयास में अमङ्गल की आशंका दिखलायी दे, तो सेवकों को सावधानी के साथ चलने का परामर्श देना चाहिये।

बद्धजीवों में तथा प्राथमिक साधकों में भी स्वेच्छाचारिता, काम, क्रोध और लोभादि का कुछ उपद्रव दिखलायी दे सकता है। मेरे विचार से, उसके कारण अस्थिर नहीं होकर, उन्हें [उन प्राथमिक साधकों कों] क्रमानुसार संयमित करने के लिये उपयुक्त व्यवस्था करना ही दायित्वशील सेवकों का कर्त्तव्य है । मठ में कोई भी हमारा नौकर नहीं है, अतः सभी को यथोचित मर्यादा प्रदान करते हुए ही सेवाकार्य के लिये आग्रह करना श्रेयस्कर है।

जैसा आपने अपने पत्र में अनुरोध किया है, हम शीघ्र ही, सम्भव होने पर, स्नानयात्रा से पूर्व ही आगरतला मठ में पहुँचने की चेष्टा करेंगे।
तुम सभी मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

 

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gauḍīya Maṭha
Hyderabad
Andhra Pradesh
17 MAY, 1977

Dear recipient of my affection,

Śrī [REDACTED] Mahārāja, this morning when I arrived here from Delhi, I received your letter, dated 10 May, 1977. I do not approve of any matha brahmacārī preaching on his own. Our residence in the matha is for achieving the ultimate spiritual goal. Collecting donations for the service of Śri Hari, guru and Vaiṣṇavas is included in this paramartha, or supreme welfare. However, if any adversities manifest while executing such service, then the sevakas must be advised to proceed with caution.

Some affliction of waywardness—as well as lust, anger, greed and so on—may be visible in not only conditioned souls, but also in the sädhaka just beginning his or her devotional journey. According to my understanding, it is the duty of responsible sevakas to systematically regulate others without becoming disturbed. No one in the matha is our employee, and so it is best if we grant proper, befitting honor to whomsoever we request to render service.

As prompted by your letter, I will try to quickly reach the Agartala matha before Snāna-Yātrā. Know that I am bestowing my affectionate blessings to you all.

subhākānkṣi
Your well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava