भक्ति के अनुकूल भावों को ग्रहण

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
35, सतीश मुखर्जी रोड़, कोलकाता- 26
1 अप्रैल, 1978

स्नेह के पात्र,
श्री*****दास, तुम्हारा दिनांक 6/3/78 का लिखा Post card मुझे प्राप्त हुआ। तुम्हारा इससे पहले लिखा हुआ पत्र भी मुझे ***** प्राप्त हुआ था। मुझे प्रभु के श्राद्ध के विषय में भी जानकारी प्राप्त हुई । अन्य वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्रील प्रभुपाद की आविर्भाव तिथि के दिन तुमने सरभोग गौड़ीय मठ में श्रीव्यासपूजा और सङ्कीर्त्तन उत्सव का आयोजन किया, यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई।
पुरी में श्रीव्यासपूजा बहुत बड़े समारोह के साथ सम्पन्न हुई। श्रीमायापुर में नवद्वीप धाम परिक्रमा और श्रीगौरजन्मोत्सव भी निर्विघ्न रूप से एवं भली-भाँति सम्पन्न हुए । पूर्व-पूर्व वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष लोगों की संख्या अधिक थी। अवश्य ही तुम्हें श्रीपाद * * * * * महाराज और ब्रह्मचारी के मुख से विस्तृत संवाद प्राप्त हुआ होगा, वे लोग उत्सव के पश्चात् सरभोग वापस ***** चले गये थे। क्रमशः वे [ श्रीपाद * महाराज और ***** ब्रह्मचारी] प्रचार में जायेंगे और मठ के निर्माण का कार्य सम्पूर्ण ***** करने के लिये कुछ सेवानुकूल्य (भिक्षा) संग्रह करेंगे। श्री* * महाराज तुम्हें जैसा उपदेश करें, तुम लोग उसके अनुसार ही मठ के सेवाकार्य करना । कदापि ऐसी कोई बात अथवा आचरण नहीं करना जिससे वैष्णव विशेषतः ज्येष्ठ व्यक्ति के प्रति उचित मर्यादा का उल्लङ्घन हो।

सर्वदा स्मरण रखना, हमारा जीवन परमार्थ के लिये [समर्पित] है। तुम लोग श्रीभगवान् की कृपा की प्राप्ति के लिये तथा श्रीभगवद्-प्राप्ति की आशा से जागतिक कर्त्तव्यों की अवहेलना करके मठ में आये हो। लोगों के द्वारा तुम्हारा उपहास करने अथवा प्रशंसा करने पर तुम उसकी ओर दृष्टिपात नहीं करना। अपितु अपने अभीष्ट की प्राप्ति की ओर सर्वदा सतर्क दृष्टि रखना। भक्ति के अनुकूल भावों को ग्रहण और प्रतिकूल भावों का सम्पूर्ण रूप से वर्जन करने की चेष्टा करना। हम सभी के रक्षक और पालक हमारे आराध्यदेव श्रीकृष्ण हैं । अतः उनके चरणों में सब प्रकार से आत्मनिवेदन करना। दाम्भिव व्यक्ति को कदापि भक्ति अथवा भगवद् कृपा प्राप्त नहीं होती । बीच-बीच में [श्रील भक्तिविनोद ठाकुर कृत] शरणागति ग्रन्थ का अध्ययन करना। तुम लोग श्रीचैतन्यचरितामृत, श्रीमद्भगवद्गीता एवं उसके पश्चात्, सुयोग होने पर श्रीमद् भागवतम् का पाठ कर सकते हो। स्वयं ही बुद्धिमानी पूर्वक अपने जीवन को शास्त्रों और महाजनों के उपदेशों और निर्देशानुसार परिचालित करने का निष्कपट प्रयत्न करना। ऐसा होने पर उनकी कृपा से तुम अवश्य ही सफलता प्राप्त करोगे।

तुम सभी मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना। मैं प्रचार पार्टी सहित आगामी परसों आनन्दपुर जाऊँगा तथा 7 अप्रैल को यहाँ लौट सकता हूँ।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gaudiya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
I APRIL, 1978

Dear recipient of my affection,

Śri [REDACTED] dasa, I received the postcard you sent on 6 March, 1978. I also received the letter you sent prior to that. I had been informed of [REDACTED] Prabhu’s śrāddha ceremony. I am happy to know that, like other years, you held śrī vyāsa-pūjā and a sankirtana festival in Sarabhoga Gauḍīya Maṭha on Śrīla Prabhupada’s appearance day.

There was a grand celebration of śrī vyāsa-pūjā in Purī. In Śrī Māyāpura, Navadvīpa-dhāma parikramā and the festival of Śri Gaura’s birth were also held in a befitting manner, without any obstacles. There were more people this year than previous years. I am sure you have heard the details from Śrīpāda [REDACTED] Mahārāja and [REDACTED] Brahmacari, as they left for Sarabhoga after the festival. Gradually, you should preach and collect donations, so that you may complete the building currently under construction. You should execute the services of the matha as per Śrī [REDACTED] Mahārāja’s instructions, and never converse or behave in any way that disregards the proper etiquette due toward a Vaiṣṇava, especially a senior individual.

Always remember that our lives are meant to be used to attain the ultimate spiritual goal. Neglecting your worldly duties, you came to the matha in the hopes of attaining the Lord and His mercy. Pay no attention to the ridicule and praise of others. Constantly and cautiously maintain focus on your cherished goal. Try to accept what is favorable for bhakti and completely reject all that is not. Our protector and maintaineris our worshipful deity, Śrī Kṛṣṇa. Therefore, one must completely submit oneself at His feet. An arrogant person attains neither devotion nor the Lord’s mercy. From time to time, study the Saraṇāgati booklet [written by Śrila Bhaktivinoda Ṭhākura]. You can read Śri Caitanya-caritămṛta, Śrīmad Bhagavad-gītā, and later, when you meet with an opportunity, Śrīmad Bhāgavatam. Understand the real value of your life and, without deceit, endeavor to live your life according to the instructions of scripture and the mahājanas, our exalted predecessors. If you do so, then, by their mercy, you will surely meet with success.

Know that I am bestowing my affectionate blessings upon you all. I will be going to Anandapura the day after tomorrow with our preaching party. I will be able to return here by the 7th.

In this way, I conclude-
nitya-śubhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava