श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः
श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
86 ए, रासविहारी एवेन्यू,
कोलकाता- 26
21 अक्टूबर, 1965
कल्याण के पात्र,
तुम्हारा 18 आश्विन का लिखा पत्र मुझे उड़ीसा से लौटने पर प्राप्त हुआ। यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई कि तुम पुनः सदाचार का पालन करते हुए साधन-भजन करने के इच्छुक हो। मैं यहाँ श्रीरासपूर्णिमा तक रहूँगा, उसके पश्चात् हैदराबाद जाऊँगा और वहाँ मठ में एक मास से अधिक समय तक निवास करूँगा । तुम अभी भक्ति- सदाचार का पालन करते रहो एवं जप की जो माला तुम्हें प्राप्त हुई थी, यदि वह तुम्हारे पास है, तो निष्कपट रूप से माला पर श्रीनामभजन करते रहो। इस प्रकार यदि कुछ समय तक तुम भली-भाँति वैष्णव सदाचार पालन करते हो, तब उसके पश्चात् ही तुम्हारा पुनः संस्कार किया जाएगा अर्थात् तुम्हें तभी पुनः मन्त्रादि प्रदान किये जायेंगे, अभी तुरन्त नहीं।
जीव के अनेक प्रकार के प्रधान शत्रुओं में कपटता भी उसका एक प्रधान शत्रु है। तुम कपटता का सम्पूर्ण रूप से त्याग करना। अनर्थग्रस्त होने पर भी साधक यदि निष्कपट हो, तो श्रीभगवान् की करुणा के द्वारा शीघ्र ही अमङ्गल के हाथ से उद्धार प्राप्त कर सकता है।
तुम जब अल्प आयु के थे, तब तुम श्रीहरिभजन के प्रति आग्रह युक्त थे, उसके पश्चात् असत्सङ्ग और भक्तों के चरणों में अपराध के कारण [तुम भक्ति के पथ से ] पतित हो गये हो । पुनः चित्त में अनुताप आने पर, जागतिक विषयों की अनित्यता की उपलब्धि होने पर एवं दैन्य के साथ भक्तों और भगवान् की कृपा की प्रार्थना कर पाने पर अवश्य ही तुम श्रीगौरहरि की कृपा प्राप्त करोगे, इसमें हताश होने का कोई कारण नहीं है। यदि कोई व्यक्ति तुम्हारा अनिष्ट करता है, तब भी तुम कदापि उस व्यक्ति के प्रति हिंसापरायण होकर उसका अनिष्ट करने का विचार तक मन में मत लाना। सम्भव हो तो विनम्रतापूर्वक उसका उपकार अथवा सेवा ही करना । यदि [ऐसा करने में] सर्वथा असमर्थ हो तब ऐसे हिंसापरायण व्यक्तियों के संग से दूर रहना। तुम किसी की निन्दा मत करना । यदि तुम अपने दोषों को देखना सीख जाते हो और उनके संशोधन के लिये प्रयत्न करते हो तब करुणामय श्रीगौरहरि की कृपा से तुम अपने अनर्थों को दूर करने में समर्थ हो पाओगे। हम स्वयं ही अपना अहित करते हैं। अन्य व्यक्ति केवल निमित्त बनकर उसे प्रकट मात्र करते हैं। तुम स्वयं एक संयमित जीवन यापन करने के लिये प्रयत्नशील होना । तुम मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना। श्रीउत्थान एकादशी तक हम [कार्त्तिक व्रत] नियमसेवा का पालन करेंगे। द्वादशी के दिन महोत्सव के साथ चातुर्मास्य व्रत और नियमसेवा समाप्त होगी।
नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव
All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga
Śri Caitanya Gaudiya Matha
86A Rasabihārī Avenue Kolkata-26
21 OCTOBER, 1965
Dear recipient of my blessings,
When I returned from Odisha, I received your letter sent on the 18th of the month of Aśvina.
I am happy to know you are observing proper conduct again and that you desire to perform sādhana-bhajana. I will be here until Śrī Rāsa-pūrṇimā, after which I will visit Hyderabad and stay in our matha there for over a month. Now, continue observing devotional conduct and, if you still have them, perform śrī nāma-bhajana without duplicity on the beads you received. If for some time you properly perform and observe Vaiṣṇava practices and conduct, you will again be awarded with the rites of initiation. But not now; not before then.
The living entity’s hypocrisy is his primary enemy. You must give up hypocrisy entirely. Though a sadhaka may be gripped by vice, if he is sincere and honest, he will quickly gain deliverance from the hands of misfortune by the mercy of the devotees and the Lord.
You were eager to perform bhajana of Śri Hari at a young age. Later, you fell down due to bad association and offenses at the feet of the devotees. If, once you feel remorse and grasp the fleeting nature of sense objects, you can again humbly pray for the mercy of the devotees and the Lord, you will certainly obtain the mercy of Śri Gaurahari. There is no cause to be hopeless. If anyone causes you pain, never become vengeful or consider harming them. If possible, you should humbly try to help or serve them. If you are truly incapable of this, then keep your distance from the company of such aggressive individuals. Do not criticize anyone. If you learn to identify your faults and endeavor to rectify them, by mercy of the compassionate Śrī Gaurahari, you will become capable of dispelling your vices. We alone are the cause of any harm we experience; others are simply instruments in manifesting it.
Try to lead a regulated life. Know that I am bestowing my heartfelt blessings upon you all. Our observance of niyama- sevă will carry on until Śri Utthāna Ekādaśī. There will be a big festival on Dvādasi to conclude Căturmāsya and niyama-sevā.
In this way, I conclude—
nitya-śubhākānkṣī
Your eternal well-wisher,
trīdandi-bhikṣu
Śri Bhakti Dayita Mādhava