भक्त और वैष्णव समाज

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
35, सतीश मुखर्जी रोड़,
कोलकाता- 26
8 जनवरी, 1975

तुम्हारा दिनांक 6/1/75 का लिखा पत्र मुझे आज प्राप्त हुआ । भक्त और वैष्णव समाज में एक व्यक्ति के आश्रम अथवा वर्ण को ही प्राधानता नहीं दी जाती। केवल सामाजिक अथवा लौकिक व्यवहार में ही वर्ण और आश्रम को मर्यादा प्रदान की जाती है। वैष्णवगण एक व्यक्ति की वैष्णवता अथवा उसकी भक्ति की प्रधानता को देखकर ही उसे अन्तर्हृदय से मर्यादा प्रदान करते हैं। लोक-व्यवहार में ऐसा दिखाई देता है कि व्यक्ति को उसकी आयु, विद्या एवं पद की मर्यादा के अनुरूप सम्मान प्रदान किया जाता है । परन्तु ये गुण हृदय की भक्तिवृत्ति से उत्पन्न नहीं होते। तथापि, वैष्णवगण लौकिक सम्मान भी प्रदान किया करते हैं।

इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gaudiya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
8 JANUARY, 1975

Dear recipient of my affection,
Today, I received your letter, dated 6 January, 1975. In the society of bhaktas and Vaiṣṇavas, not much importance is given to a person’s social division (varna) or stage of life (āśrama). It is only for the sake of social and worldly dealings that the conventions of varṇa and āśrama are adopted. Vaiṣṇavas focus primarily on the prominence of a person’s vaiṣṇavatā—the quality of being a Vaiṣṇava—or, in other words, his aptitude for devotion, and deal with him respectfully in accordance with such internal features. In worldly dealings, it is seen that one is honored according to his age, education and rank. But such things do not arise from the devotion that resides in the heart. Still, Vaiṣṇavas offer respect to others by worldly standards, as well.

In this way, I conclude-
nitya-subhäkänksi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Mādhava