श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः
श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
35, सतीश मुखर्जी रोड़, कोलकाता- 26
20 दिसम्बर, 1978
स्नेह के पात्र,
तुम्हारा दिनांक 11/12/78 का लिखा पत्र प्राप्त हुआ। किसी का भी यह नश्वर देह चिरकाल नहीं रहेगा। दो दिन पूर्व अथवा पश्चात्, इस देह का मृत्यु को प्राप्त होना अवश्यम्भावी है। इसके लिये तुम अधिक चिन्ता मत करना एवं अपनी सास को भी अधिक चिन्ता करने हेतु निषेध करना। मेरे प्रति जिनका स्नेह है, वे लोग अन्य कामनाओं का परित्याग करके निरन्तर अथवा जितना अधिक सम्भव हो, श्रीकृष्ण के नाम एवं रूप का कीर्त्तन अथवा स्मरण करें, उससे ही मेरी सेवा होगी और मुझे प्रसन्नता होगी। जिन लोगों ने मेरे श्रीगुरुदेव के मनोऽभीष्ट को पूर्ण करने में प्राण, अर्थ, बुद्धि तथा वचनों के द्वारा मेरी जितनी अधिक सहायता की है, मैं चिरकाल के लिये ही उनके प्रति कृतज्ञ रहूँगा। मेरा सुदृढ़ विश्वास है कि श्रीगुरुदेव और भगवान् दयामय हैं, श्रीहरि उनके प्रति अवश्य ही कृपा करेंगे। सभी से मेरी यही प्रार्थना है कि सभी निष्कपट होकर अन्तःकरण से सर्वदा श्रीहरिनाम करें। श्रीहरिनाम और श्रीहरि एक ही वस्तु हैं, यह क्रमशः आपको अनुभव होगा। श्रीहरि की अनुभूति होने पर अन्य किसी प्रकार के दुःख का अनुभव नहीं होगा।
आप सभी मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना। आगामी 11 जनवरी से 15 जनवरी तक 5 दिन कोलकाता मठ का वार्षिक, उत्सव, विराट धर्मसभा, रथयात्रा आदि आयोजित होंगे। मैं अभी यहीं रहूँगा।
नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव
śrī śrī guru-gaurangau jayataḥ
All glories to Śri Guru and Śri Gaurānga
Śri Caitanya Gaudiya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
20 DECEMBER, 1978
Dear recipient of my affection,
I received your letter, dated 11 December, 1978.
No one’s perishable body will last forever. Sooner or later, we will all inevitably drop dead. Do not give much thought to it, and do not allow your mother-in-law to worry too much, either. It is my wish that those who have affection for me should abandon other hankerings and incessantly-or as much as possible—sing of and remember Śrī Kṛṣṇa’s names and form. This in itself will amount to service to me and bring me happiness. I am forever indebted to those who have assisted me by dedicating their vitality, wealth, intelligence and words in fulfilling the cherished wishes of my śrī gurudeva. I have firm conviction that śrī gurudeva and Śrī Bhagavān are merciful. Śrī Hari will surely have mercy on such persons. My prayer is for all to constantly chant śrī harināma sincerely with all their heart. The holy name of Śri Hari and Śri Hari Himself are non-different. You will gradually realize this fact. Once you have realized Śri Hari, you will cease to experience sorrow.
Know that I am bestowing my affectionate blessing upon you all. We will celebrate the annual deity installation festival with a Ratha-yātrā procession and daily assemblies here in the Kolkata maṭha from 11 January until 15 January. I will stay here for now.
In this way, I conclude-
nitya-śubhākāńkṣi
Your eternal well-wisher,
Śrī Bhakti Dayita Mādhava