अश्रद्धा उत्पन्न करने की चेष्टा

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ, ग्राण्ड रोड़, पुरी
26 अक्टूबर, 1976

प्रीति के पात्र,
महाराज, आपका दिनांक 20/10/76 का लिखा पत्र प्राप्त हुआ। आगरतला के “दैनिक सम्वाद” नामक समाचार पत्र में छपे लेख को पढ़कर मुझे दुःख हुआ। किसी विद्वेषी व्यक्ति के द्वारा जनसाधारण में ऐसी भ्रान्ति और मठ के प्रति अश्रद्धा उत्पन्न करने की चेष्टा से ऐसी उक्ति समाचार पत्र में लिखी गयी होगी । हमारे सदाचारयुक्त होने से तथा लोगों के प्रति प्रीतियुक्त होने से एवं मठ के सेवकों के द्वारा जनसाधारण के प्रति सद्व्यवहार करने से सज्जनमात्र ही मठसेवकों की साधन-भजन के प्रति निष्ठा देखकर प्रसन्न होंगे और उनकी प्रशंसा करेंगे। तथापि जनसाधारण को इस विषय में वास्तविकता से अवगत कराने के लिये प्रत्युत्तर स्वरूप श्रीमङ्गलनिलय ब्रह्मचारी ने मृदुभाषा में एक प्रबन्ध लिखा है तथा उसे “दैनिक – सम्वाद”, “जागरण” और अन्य एक समाचार पत्र में रजिस्टर्ड डाक के द्वारा भेजा है। उसने आप सभी को उक्त वृत्तान्त से अवगत कराने के लिये प्रबन्ध की एक प्रति मठ में भी भेजी है। ‘दैनिक – सम्वाद’ और अन्यान्य समाचार पत्रों में श्रीमान् मङ्गलनिलय ब्रह्मचारी के द्वारा प्रदत्त प्रबन्ध प्रकाशित हुआ है अथवा नहीं, इस पर ध्यान रखना। प्रबन्ध प्रकाशित होने पर उसकी एक प्रति यहाँ और एक प्रति कोलकाता मुख्य कार्यालय में भेजना और दो-तीन प्रतियाँ आगरतला मठ में भी अवश्य रखना। हमलोग किसी के भी प्रति विद्वेष-भाव का पोषण नहीं करेंगे।

महाराजकुमारी कमला प्रभा देवी के विषय में सुनकर मैं प्रसन्न और उत्साहित हुआ ।

यदि मुझे शीघ्र ही लखनऊ नहीं जाना हुआ तो यथासम्भव अतिशीघ्र नवम्बर मास में मेरी आगरतला जाने की इच्छा है । क्या वहाँ पर ईंट का नया भट्टा स्थापित किया गया है? आप सभी मठ के सेवक मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना। यहाँ सब कुशल है । मैं 8 नवम्बर, 1976 को कोलकाता लौट आऊँगा।

इति शुभकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Dear recipient of my affection,
Śri Caitanya Gaudiya Matha Grand Road, Puri
26 OCTOBER, 1976

[REDACTED] Mahārāja, I received your letter, dated 20 October. I was saddened to read what was published in Āgaratalā’s Dainika Saṁvāda newspaper. Certain malicious individuals write this sort of statement with the intent to rouse among the public misgivings and mistrust toward the matha. If we remain virtuous and affectionate toward the general public, and if the matha’s sevakas behave properly with them, the people of the world will become pleased to observe the sevakas’ fixedness in sadhana-bhajana and their virtuous natures, and will thus praise them. Nevertheless, Śrī Mangala-nilaya Brahmacārī has written an article in response, using gentle language, in order to open the eyes of the general public. He has submitted this article to three different newspapers-Dainika Saṁvāda, Jagarana and one other through registered post. He has sent a copy to the matha, so that you may be aware of all that is going on. Please continuously check whether Śrīmān Mangala-nilaya Brahmacārī’s article has been published in Dainika Saṁvāda and other newspapers. If it is published, then procure a few copies one for here, one for the head office in Kolkata and two or three copies for the Āgaratalà matha. We will not foster enmity toward anyone.

I was happy and enthused to hear news of the princess Kamala Prabha Devi.

If I am not obliged to go Lucknow right away, then I wish to go to Āgaratalā as soon as possible in November. Is there a new brick kiln being set up there? Convey my affectionate blessings to the sevakas of the matha. Everything else here is fine. I will return to Kolkata by 8 November, 1976.

In this way, I conclude-
subhākānkṣi
Your well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava