निष्कपट सेवावृत्ति

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

आनन्दपुर,
जिला मेदिनीपुर
4 अप्रैल, 1978

स्नेह के पात्र,
तुम्हारा दिनांक 28/3/78 का लिखा पत्र प्राप्त हुआ था । किन्तु मैंने पहले तुम्हारे द्वारा लिखे गये अन्य पत्रों का उत्तर प्रदान कर दिया है, उन स्वलिखित पत्रों में मैंने तुम्हारे द्वारा 28/3/78 को भेजे गये पत्र का प्रत्युत्तर प्रदान नहीं किया, कारण तुम्हारा यह पत्र अन्य पत्रों के ढेर में दबा रह गया था। तुम्हारे इस पत्र के सम्वाद द्वारा मुझे बहुत प्रसन्नता हुई । तुम कुछेक सेवकों ने मिलकर निष्कपट रूप से प्रयत्न करके स्थानीय सज्जन व्यक्तियों की सहायता से गौर – आविर्भाव महोत्सव विशेष समारोह के साथ सम्पन्न किया, यह जानकर मुझे परमानन्द की प्राप्ति हुई । निष्कपट सेवाचेष्टा होने पर स्वयं भगवान् सेवक की सेवाचेष्टा ग्रहण करने के लिये आग्रह करते हैं। निष्कपट सेवावृत्ति, भक्त एवं भगवान् का सुख वर्द्धित करती है। तुम्हारे पास द्रव्य एवं अर्थ भी प्रचुर परिमाण में संग्रह हुआ था। तुम लोग उत्सवों एवं विशेष धर्मसभाओं में ऑफिसरों एवं धनी व्यक्तियों को भी निमन्त्रण देना मत भूलना। सज्जनगण, साधुओं से सम्मान, अच्छे भोजन और उत्तम वासस्थान की आशा नहीं करते, किन्तु प्रीतिपूर्ण व्यवहार प्राप्त होने पर वे प्रसन्न होते हैं। अतः मैं आशा करता हूँ कि तुम सभी के प्रयत्न के परिणाम स्वरूप शीघ्र ही त्रिपुरा राज्य में सज्जनगण और सुशिक्षित विचार – परायण लोग श्रीचैतन्य महाप्रभु की कृपा के वैशिष्ट्य की उपलब्धि करेंगे एवं मठ की सेवा में समस्त प्रकार से सहायता करेंगे।

आप सभी मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना।

इति शुभकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Anandapura
Medinipura District
4 APRIL, 1978

Dear recipient of my affection,
I received your letter, dated 28 March, 1978, but because I answered other letters first, your letter became buried beneath a stack of letters to which I was responding, and I was thus unable to reply until now. I was very happy to receive your update. It delighted me supremely that you and a number of sevakas endeavored sincerely together to hold a special festival to commemorate Śri Gaura’s appearance with the help of the local pious people. If one’s efforts to serve are sincere, Bhagavān is eager to accept that service. An honest and sincere propensity to serve always increases the pleasure of the devotees and Bhagavān. You also received a sizeable amount of donations, in both goods and money. Do not be remiss in inviting officers and wealthy persons to such festivals and special religious assemblies. The respectable, esteemed members of society do not expect honor, good food and nice accommodations from sādhus; rather, they are pleased by such affectionate dealings. I therefore hope that, by the efforts of you all, the pious and the highly educated, philosophically-inclined residents of the state of Tripura will soon realize the specialty of Śri Caitanya Mahaprabhu’s grace and render service to the matha in all respects.

In this way, I conclue-
nitya-śubhākänkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava