शास्त्र – निर्देशानुसार प्रयत्न करना

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

भुवनेश्वर,
(उड़ीसा)
22 नवम्बर, 1973

स्नेह के पात्र,
तुम्हारा दिनांक 5/11/73 का लिखा पत्र मुझे पुरी में प्राप्त हुआ था । व्यस्त होने के कारण पत्र – प्राप्ति की स्वीकृति भेजने [ तथा पत्र का उत्तर देने में मुझे विलम्ब हुआ ।

तुमने पत्र में जिन समस्त विषय-वस्तुओं का उल्लेख किया है, वे शुद्धभक्ति के अनुकूल हैं। अनर्थयुक्त अवस्था में इन्द्रियों के द्वारा भक्तों और भगवान् की सेवा के लिये शास्त्र – निर्देशानुसार प्रयत्न करना ही वैधी-साधन-भक्ति है। उस प्रक्रिया में साधक की त्रुटि -विच्युति रह सकती है। निष्कपट सेवा की आकाङ्क्षा होने पर एवं भगवद् प्राप्ति का उद्देश्य प्रबल होने पर, साधक की कहाँ त्रुटि – विच्युति हो रही है, वह स्वयं ही उसे पकड़ सकता है। दाम्भिक व्यक्ति भक्ति का अधिकारी नहीं है, शरणागति के बिना भक्ति नहीं हो सकती एवं दाम्भिक व्यक्ति कदापि वास्तविक रूप में शरणागत नहीं हो सकता। वह केवल अपने ही व्यर्थ के अनर्थकारी उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिये कभी-कभी शरणागति का अभिनय मात्र करता है। स्वयं की अयोग्यता को अनुभव कर पाना अर्थात् दैन्य भाव का होना कारण शरणागति के लिये अति आवश्यक गुण है । “ न हि कल्याणकृत कश्चिद् – दुर्गतिं तात गच्छति अर्थात् कल्याणकारी कार्य करने वाले व्यक्ति की कदापि दुर्गति नहीं होती। ( श्रीमद्भगवद्गीता 6. 40 ) ” जब भी चित्त में असुविधा लक्षित हो, उसी समय उच्चस्वर से भगवान् को पुकारना । भगवान् अवश्य ही यथोचित सहायता करेंगे।

हम 19 लोग कटक गये थे। वहाँ 16, 17 और 18 – तीन दिन के लिये हमने एक प्रसिद्ध Hall किराये पर लिया था तथा नगर के विशिष्ट व्यक्तियों को सभा में सभापति और प्रधान अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया। उन सब की उपस्थिति में श्रील प्रभुपाद की लीलाओं और शिक्षाओं के वैशिष्ट्य का कीर्त्तन करने की व्यवस्था की गई थी । वहाँ से पूज्यपाद परमहंस महाराज, सागर महाराज और अच्युतानन्द ब्रह्मचारी बालेश्वर चले गये एवं हम 16 लोग निमन्त्रण प्राप्त होने पर भुवनेश्वर आ गये। आज यहाँ तीन दिन की सभा समाप्त होगी। कल हम 15 लोग बालेश्वर जायेंगे। वहाँ दिनांक 24 और 25 को टाउन हॉल में सभा है, 26 को उदाला [ मयूरभञ्ज स्थित एक नगर ] में तथा 27 और 28 को मयूरभञ्ज की राजधानी बारिपदा में सभा होगी। इन सभी स्थानों पर सभाओं के लिये पहले से ही लोग आमन्त्रित कर गये थे। दिनांक 30 नवम्बर को तीर्थ महाराज आदि 5 अथवा 6 लोगों के साथ मैं बागड़िया धर्मशाला, पुरी जाऊँगा ।

श्रीमान् विष्णुदास और अन्यान्य सबको मेरा सम्वाद देना । मेरा स्नेह – आशीर्वाद ग्रहण करना । यहाँ सब आप सभी कुशल है।

इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Śri Guru and Śri Gaurānga

Bhuvanesvara
Orissa
22 NOVEMBER, 1973

Dear recipient of my affection,
I received the letter you sent me, dated 5 November, 1973, in Puri. I was delayed in sending an acknowledgement, because I was busy. All the matters you addressed in your letter are favorable to bhakti. Efforts to serve devotees and the Lord as outlined in the scriptures constitute vaidhi-sādhana-bhakti, the regulative practice of devotion. In the course of this process, it is possible the sadhaka’s mistakes and transgressions may remain. If he has a sincere longing to serve and a formidable intention to attain the Lord, he will be able to determine where and how he has erred and transgressed. An arrogant person is unqualified for bhakti. This is because bhakti cannot appear without surrender, and an arrogant person can never truly surrender. From time to time, such a person simply puts on a one-act show of surrender to achieve his own ends. Recognizing one’s own disqualification—or in other words, humility—is a very necessary quality for surrender. “Na hi kalyāṇa-kṛt kaścid- durgatim tat gacchati-A person who does good is never destined. a bad fate.”

The moment a person perceives trouble in his heart, he should fervently call out to Bhagavān at the top of his voice; the Lord will certainly assist as is appropriate.

Nineteen of us went to Kaṭaka. We rented a famous hall there for three days—the 16th, 17th and 18th-and invited various distinguished individuals as guests and chairmen.

In their presence, we managed to perform kirtana of Śrila Prabhupada’s pastimes and the specialty of his teachings. From there, pujyapāda Paramahamsa Mahārāja, Sāgara Mahārāja and Acyutānanda Brahmacări went to Bāleśvara, and the other sixteen of us were invited to come to Bhuvanesvara. Today, our three-day assembly will conclude here. Tomorrow, fifteen of us will go to Bāleśvara, where there will be an assembly in the town hall on the 24th and 25th. On the 26th, there will be an assembly in Uḍālā [a town in the Mayūrabhanja district]. On the 27th and 28th, there will be another assembly at Baripadā, the capital of Mayurabhanja. People have told us in advance to set up the gathering in all of these places. On 30 November, I will go to the Bāgāḍiyā Dharmaśālā in Puri with Tirtha Mahārāja and five or six other people.

Please inform Śrīmān Viṣṇudāsa and the others of my message. Know that I am bestowing my affectionate blessings upon you all. Everything else here is fine.

In this way, I conclude-
nitya-śubhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Mādhava