हमारे दुःख कष्टों के लिये हमारे पूर्वकर्म

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
86 – ए, रासबिहारी एवेन्यू, कोलकाता- 26
3 अगस्त, 1966

तुम्हारा दिनांक 31/7/66 का लिखा पत्र प्राप्त हुआ। तुम्हारे अस्वस्थ होने का सम्वाद प्राप्तकर मुझे दुःख हुआ । किन्तु हमारे दुःख कष्टों के लिये हमारे पूर्वकर्म ही उत्तरदायी होते हैं, अतः इसके लिये किसी को भी दोष नहीं दिया जा सकता अथवा किसी के भी ऊपर क्रोध नहीं किया जा सकता। हमें अपने- अपने कर्मफल सहिष्णुता के साथ अवश्य ही भोग करने होंगे ।

मेरे स्वजन एक डाक्टर आजकल तेजपुर में रहते हैं, उनकी स्नेहयुक्त सेवा से तुम्हारा यथेष्ट उपकार होगा, इसमें सन्देह नहीं है। मेरे विचार से, यदि तुम किसी विशेष सेवा में नियुक्त नहीं हो तो झूलन के पश्चात्, तुम गिरि महाराज के साथ कोलकाता लौट सकते हो। [ लोगों को ] श्रीव्रजमण्डल परिक्रमा [ में भाग लेने] के लिये [उत्साहित करने के उद्देश्य से] तुम लोगों के बङ्गाल में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करने में कोई असुविधा नहीं है। तुम अपनी व्याधि के विषय मे चिन्तित मत होना । मठ के द्वारा तुम्हारी चिकित्सा की यथासाध्य व्यवस्था अवश्य ही की जाएगी। किन्तु रोगी को अपने आरोग्य के लिये अपनी जिह्वा की लालसा का दमन भी करना चाहिये । पेट की व्याधि होने पर आहार के विषय में रोगी को अधिक सतर्कता रखनी चाहिये । तुम सभी मेरा स्नेह आशीर्वाद ग्रहण करना ।

इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gaudiya Matha
86A Rasabihārī Avenue Kolkata-26
3 AUGUST, 1966

Dear recipient of my affection,
I received your letter dated 31 July, 1966. I am distressed at the news that you are unwell. Still, all we can say is that our previous actions are responsible for our woes and ills. We cannot direct our blame or anger toward anyone else. We must surely endure the fruits of our actions while maintaining an attitude of forbearance.

At present, I am acquainted with a very friendly doctor in Tejapūra. No doubt you would benefit greatly from his caring service. If you find yourself not engaged in any specific service after Jhūlana-yātrā, I think you may come back to Kolkata with Giri Mahārāja. It wouldn’t be a bad idea to visit some places in Bangladesh [to arrange programs and inspire people to join us] for Śri Vraja-maṇḍala parikramā. Do not become fearful about your illness. Whatever treatment you require will assuredly be arranged by the matha. Even still, the patient must control the greed of his tongue to fend off illness. In order to not fall sick, you will have to adopt caution with regard to your eating habits. Know that I am bestowing my affectionate blessings on you all.

In this way, I conclude_
nitya-śubhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava