करुणामय श्रीगौरहरि तुम्हारे प्रति कृपा करें

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
मथुरा रोड, पोः वृन्दावन, मथुरा
31 अक्टूबर, 1978

स्नेह के पात्र,
तुम्हारा एक टेलिग्राम गत 28/10/78 को प्राप्त हुआ जिसमें तुमने अशान्ति प्रदान करने वाले विषय-भोग रूपी संसार के भीतर प्रवेश करने के लिये मेरे आदेश की प्रार्थना की है। पूर्व में अर्जित अनेक सुकृतियों के फलस्वरूप, अल्प आयु में ही तुम, भोगों में प्रमत्त नहीं होकर, श्रीहरिभजन के लिये चेष्टा युक्त हुये थे। मैं समझ नहीं पा रहा कि तुमसे ऐसा कौन सा वैष्णव- अपराध हुआ जिसके कारण तुम्हारी विषयभोग की वासना प्रबल हो गयी। जैसा भी हो, विषय रूपी न्धकूप में प्रवेश करने के लिये तुम मेरी अनुमति चाहते हो। मेरी मति के भ्रष्ट हुए बिना मैं किस प्रकार एक भक्त अथवा एक साधक को साधुसङ्ग एवं भजन के नुकूल सङ्ग का परित्याग करके विषय – स – सङ्ग करने की आज्ञा प्रदान कर सकता हूँ?

जैसा भी हो, तुम स्वयं भली-भाँति विचार करके, चिन्तन करके, जैसा करने से तुम्हारा श्रीकृष्णभजन हो सके, तुम्हारा आत्मकल्याण साधित हो सके, वैसी ही व्यवस्था करना । निश्चित ही, गृह में जाने के लिये तुम्हारा बहुत ही आवश्यक कार्य उपस्थित हुआ होगा जिस कारण तुमने टेलिग्राम के द्वारा मेरी अनुमति की प्रार्थना की है। जब भोग का कीड़ा मस्तिष्क में दंशन करता रहता है, उस समय हित-अहित का ज्ञान प्रायः नष्ट हो जाता है।

मैं अपने कर्मदोषों के कारण मथुरा में परिक्रमा के प्रथम दिवस से ही अस्वस्थ हो गया। डॉक्टर ने भारती महाराज एवं दो ब्रह्मचारियों के साथ मुझे गोवर्द्धन से यहाँ भेज दिया। करुणामय श्रीगौरहरि तुम्हारे प्रति कृपा करें। तुम मेरा स्नेहाशीर्वाद ग्रहण करना। 15 नवम्बर को यात्रीगण अपने-अपने स्थानों पर लौट जाएँगे।

इति नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Dear recipient of my affection,
Śri Caitanya Gaudiya Matha
Mathura Road
P.O. Vṛndāvana, Mathura
31 OCTOBER, 1978

I received a telegram from you, dated 28 October, 1978, in which you sought my permission to enter into a disquieting matter. As a result of so much piety you previously accumulated, you did not become maddened by indulgence at a young age, and you began striving to perform śri hari-bhajana. [But now] I do not understand what sort of vaiṣṇava-aparādha you have committed that has caused you to find the desire for sense objects so compelling. Whatever the case, you are now seeking my permission to enter the blind well of sense enjoyment. As long as I haven’t lost my head, how could I tell a devotee, a sādhaka, to give up the association of saintly persons, which is favorable to bhajana, and surround himself with sense objects?

Anyway, think it over properly and make your deliberations. Make an arrangement that will allow you to perform śrī kṛṣṇa- bhajana, so that the welfare of your soul may be obtained. There must have been a very urgent matter that befell for you to have sent me a telegram requesting my permission. When the worm of enjoyment bites one’s mind, it destroys one’s concept of right and wrong. Due to my own karma, I have fallen ill since the first day of parikrama in Mathură. The doctor has sent me here from Govardhana with Bhārati Mahārāja and two brahmacārīs. May the compassionate Śrī Gaurahari have mercy on you. Know that you have my affectionate blessings. The pilgrims will return to their respective homes on 15 November.

In this way, I conclude-
nitya-śubhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava