अत्यन्त कृपामय होने के कारण श्रील प्रभुपाद

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ, 35,
सतीश मुखर्जी रोड़,
कोलकाता- 26
23 दिसम्बर 1978

श्रीभागवतचरणे असंख्य दण्डवन्नति पूर्विकेयम्,
( सर्वप्रथम भक्त भागवत के चरणों में असंख्य दण्डवत् प्रणति ज्ञापन करने के पश्चात् पत्रालाप प्रारम्भ कर रहा हूँ।)

आपका दिनांक 16 दिसम्बर, 1978 का कृपापूर्वक लिखा हुआ पत्र मुझे प्राप्त हुआ ।

आपने मुझे निर्जन भजन करने के लिये उपदेश प्रदान किया है, यह आपकी मेरे प्रति अहैतुकी कृपा है।

अत्यन्त कृपामय होने के कारण श्रील प्रभुपाद ने परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से जो सब उपदेश प्रदान किये थे एवं जो उपदेश मुझे उनसे साक्षात् रूप में श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, उन सभी उपदेशों को अपनी असमर्थता के कारण पालन नहीं कर पाने पर भी मैंने यथासम्भव पालन करने की चेष्टा की है अथवा केवल मात्र वही कर रहा हूँ। “हृषीकेण हृषीकेश सेवनं भक्तिरुच्यते—इन्द्रियों के द्वारा इन्द्रियों के अधिपति श्रीभगवान् की सेवा करना ही भक्ति कहलाती है । ”

मेरे जैसे चञ्चल और अजितेन्द्रिय, उस पर भी, विषयों में आविष्ट चित्त वाले व्यक्ति के लिये सर्वेन्द्रियों के द्वारा सर्वक्षण, सब प्रकार से, समस्त वस्तुओं के द्वारा श्रीकृष्ण और श्रीकृष्ण के निजजनों की सेवा करना ही सर्वाधिक उपयुक्त प्रतीत होता है । एक समय श्रील प्रभुपाद की ऐसी इच्छा हुई थी कि वे पूज्यपाद भक्तिहृदय वन महाराज को और मुझे पृथ्वी पर सर्वत्र श्रीगौर – कृष्ण की कथाओं तथा उन्हीं श्रीगौर – कृष्ण की शिक्षाओं के वैशिष्ट्य का प्रचार करने के लिये भेजें। मेरे विचार से, वैष्णवों के सङ्ग में रहकर उनकी एवं उनके आराध्य श्रीभगवान् की आराधना करना ही मेरे लिये उचित है। यदि श्रीकृष्ण, श्रीगौरसुन्दर और श्रील प्रभुपाद की कुछ अन्य इच्छा होगी, तो मैं उसे पूर्ण करके ही स्वयं को कृतार्थ समझँगा । मेरी स्वतन्त्र इच्छाएँ प्रबल न हो जाएँ। मेरे जैसे व्यक्ति में व्यक्त और अव्यक्त बहुत से अनर्थ विद्यमान हैं। यदि भक्तों एवं भगवान् की मुझ पर कृपा हो तथा मैं उनकी सेवा में निष्कपट आत्मसमर्पण कर सकूँ, तभी मेरा उन अनर्थों से उद्धार प्राप्त करना सम्भवपर है । आपने मेरे मङ्गल के विषय में सोचा, यह जानकर मैं प्रसन्न और आपके चरणों में कृतज्ञ हूँ।

कृपापूर्वक इस दास का दण्डवत् प्रणाम ग्रहण करें ।
इति
दासाभास
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gaudiya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
23 DECEMBER, 1978

I firstly offer innumerable prostrated obeisance to the lotus feet of a great devotee of the Lord.

I received your gracious letter, dated 16 December, 1978. You have instructed me to perform bhajana in a secluded place. This is an expression of your causeless mercy upon me.

Śrila Prabhupada, being extremely merciful, imparted many instructions, both indirectly and directly. Given my shortcomings, I have tried, and continue to try, to follow those teachings as much as possible, as well as whatever I had the good fortune of hearing from him personally. “Hṛṣikena hṛṣikeśa sevanam bhaktir-ucyate-Serving Hṛṣikeśa, the Lord of the senses, with all one’s senses constitutes bhakti.”

For a restless person like me, a person who has not conquered his senses-and on top of that, whose mind is absorbed in sense objects the most appropriate thing to do is to serve Śrī Kṛṣṇa and kārṣṇa, all that pertains to Kṛṣṇa, with all of my senses, at each and every moment, whole-heartedly and with everything I have. Śrila Prabhupada once desired to send pūjyapāda Bhakti Hṛdaya Vana Mahārāja and me all over the world to propagate the message of Śri Gaura-Kṛṣṇa and the specialty of Śrila Prabhupada’s teachings. It is only proper for me to stay in the association of Vaiṣṇavas and serve their worshipful Śri Bhagavan. If Śri Kṛṣṇa, Śri Gaurasundara and Śrila Prabhupada have some other desire, I will instead do that and consider myself blessed. May my divergent desires not become powerful. A person such as myself has many vices, both manifest and latent. It is only if the devotees and Bhagavan are merciful to me and if I am able to sincerely offer my soul to their service that there exists a possibility of my deliverance from the grip of said vices. I am elated to know you are thinking of my welfare, and for that I am indebted to your lotus feet.

Mercifully accept this servant’s prostrated obeisance.

In this way, I conclude-
dāsābhāsa
A semblance of a servant,
Śri Bhakti Dayita Madhava