भगवान् किसी के भी शत्रु नहीं हैं

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर-20B
चण्डीगढ़ – 20
8 अक्टूबर, 1971

स्नेह के पात्र,
यदि हम अपने जीवन में आने वाली सभी [ शुभ-अशुभ ] परिस्थितियों को वास्तव में श्रीभगवान् की कृपा के रूप में समझ पायें तब फिर हमें किसी अशुभ अथवा दुःख की कोई आशंका नहीं रहेगी। श्रीभगवान् के कृपा रूपी हाथ सर्वत्र ही विद्यमान हैं एवं भगवान् किसी के भी शत्रु नहीं हैं। इतना ही नहीं, क्योंकि वे सभी के प्रियतम बन्धु हैं, अतएव वे सभी के हित की ही कामना करते हैं और क्योंकि वे सर्वज्ञ एवं सर्वशक्तिमान हैं, उनका किया गया विधान वास्तविक रूप में सभी के लिये हितकारी होता है – शुद्धज्ञान से सम्पन्न व्यक्ति ही इन तथ्यों की उपलब्धि कर सकते हैं। जब साधक के जीवन में अनेक प्रकार की परीक्षाएँ उपस्थित होती हैं, तब उनमें उत्तीर्ण होने की चेष्टा करना ही बुद्धिमत्ता है । श्रीमन्महाप्रभु के द्वारा उपदिष्ट शिक्षाष्टक के तृतीय श्लोक’ का अर्थ भली-भाँति समझ कर चलना ।

1 तृणादपि सुनीचेन तरोरिव सहिष्णुना अमानिना मानदेन कीर्त्तनीय सदा हरिः ॥ अर्थात् स्वयं को तृण से भी अधिक निम्न जानकर, वृक्ष के समान सहिष्णु होकर, स्वयं मानशून्य होकर तथा सदा दूसरों को सम्मान प्रदान करने वाला ही श्रीहरि कीर्त्तन का अधिकारी है।

परम मंगलमय श्रीजगन्नाथदेव के सेवासुख के लिये उनके चरण कमलों में निवासकर तुम नियम – सेवा कार्त्तिक व्रत का पालन करोगे, यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई। उस समय में तुम मुख्यरूप से श्रीनामसेवा, वैष्णवसेवा और श्रीविग्रह सेवा के लिये अधिकतर प्रयत्न करना।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gauḍīya Maṭha
Sector 20B Chandigarh-20
8 OCTOBER, 1971

Dear recipient of my affection,
If we can truly understand that all situations and circumstances that come our way are simply the mercy of Śri Bhagavan, we will no longer have any apprehensions of misfortune or distress. Śri Bhagavan’s gracious hand is everywhere, and He is no one’s enemy. In fact, because He is the most beloved friend of all, He is concerned for the true welfare of everyone. And because He is omniscient and omnipotent, what He decrees is truly beneficial for all. Only those acquainted with pure knowledge can appreciate these facts. When countless trials present themselves in the life of a sadhaka, the wise thing to do is to endeavor to surpass them. It is important for one to properly understand the third verse of Śriman Mahāprabhu’s instructions.

tṛṇad api sunicena
taror iva sahiṣṇuna
amāninā mānadena
kirtaniyaḥ sada hariḥ

Śri Sikṣāṣṭakam (3)

In a humble state of mind, one should consider oneself lower than the straw in the street and be tolerant like a tree. Being devoid of all sense of false prestige, one should be ready to offer all respect to others without desiring respect in return. In such a state, one is eligible to constantly chant harināma.

I am happy to know you will be observing niyama-sevā kārtika-vrata while residing at the lotus feet of the supremely auspicious Śri Jagannathadeva and reaping the joy of service to Him. During this time, your main endeavor should be to serve śrī nāma, the Vaiṣṇavas and śrī vigraha more than ever.

nitya-subhākānkṣī
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Mādhava