परिवर्तनशील अवस्थाओं में भी

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
35, सतीश मुखर्जी रोड़, कोलकाता- 26
12 मई, 1968

स्नेह के पात्र,
हैदराबाद में तुम्हारे स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है, यह जानकर मुझे दुःख हुआ। हमारा शरीर कभी स्वस्थ, कभी अस्वस्थ, इस प्रकार ही चलेगा। स्वास्थ्य की इस प्रकार की परिवर्तनशील अवस्थाओं में भी सुचतुर और बुद्धिमान मनुष्यगण अपने नित्य-आराध्य और प्रियतम प्रभु की सेवा के लिये प्रयत्न करते रहते हैं। अपने कर्मों के फलस्वरूप ही सुख – दुःख आदि तथा परिवेश [आस-पास का वातावरण] आदि प्राप्त होते हैं, अतः साधक को सर्वदा सतर्कतापूर्वक जीवन यापन करना चाहिये। यदि किसी गुरुभ्राता में किसी प्रकार की दुर्बलता दिखलायी दे, तब उसके साथ अनुकूल भाव युक्त प्रीतिपूर्ण व्यवहार करना ही उचित है जिससे कि वह गुरुभ्राता उस दुर्बलता के चङ्गुल से छुटकारा प्राप्त कर सके। साधुसङ्ग में “बोधयन्तः परस्परम्” का 1 “ मच्चित्ता मद्गतप्राणा बोधयन्तः परस्परम् । कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च॥” अर्थात् जिन्होंने अपने चित्त तथा प्राण मुझे समर्पित कर दिए हैं, वे सर्वदा एक-दूसरे को मेरा तत्त्व बताते हुए एवं मेरे नाम, रूप आदि का कीर्तन करते हुए सन्तोष लाभ करते हैं और आनन्दका अनुभव करते हैं। (भगवद्गीता 10.9) तात्पर्य यह है कि साधुसङ्ग में ही ऐसा सुयोग प्राप्त होता है।

सुयोग होता है, इसलिये साधक साधुसङ्ग में रहकर साधन – भजन करने का प्रयत्न करते हैं। दूसरों की दुर्बलता दिखायी देने पर स्वयं को और अधिक सतर्क होना चाहिये, जिससे कि हमारा अपना आदर्श जीवन अन्यों के लिये हितकारी हो सके ।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gaudiya Matha 35 Satish Mukherjee Road
Kolkata-26
12 May, 1968

Dear recipient of my affection,
I was saddened to learn that your health is not improving in Hyderabad. Sometimes our bodies are well, and sometimes they become ill. That is how it goes. In the midst of such oscillating states of health, wise and intelligent persons strive to serve their eternally worshipful and beloved Lord. Our happiness, distress and circumstances manifest according to the fruits of our own actions. The sädhaka must always lead his life cautiously. If you observe any weakness in any of your godbrothers, it is best to interact with them in a wholly compassionate manner that facilitates their escape from the clutches of that weakness. Sādhakas stay in the association of sädhus and endeavor to perform bhajana simply because they find mutual benefit in sādhu-sanga, as expressed in the axiom [found in Śrī Bhagavad- gītā (10.9)] “bodhayantaḥ parasparam―together, we arrive at enlightenment.” If you observe weakness in another, you must be more cautious regarding yourself. Your example should benefit others.

nitya-subhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava