जीव के पूर्व कर्मों से

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ, 35, सतीश मुखर्जी रोड़, कोलकाता-26
26 अगस्त, 1968
स्नेह के पात्र,

जिन्होंने अनन्य भाव से श्रीकृष्ण का भजन करने के उद्देश्य से अपना जीवन समर्पित किया है, वह लोग बहुत सुकृतिशाली हैं। वे लोग श्रीकृष्ण की इच्छा के अनुरूप ही अपने जीवन का निर्वाह करने की चेष्टा किया करते हैं। जहाँ पर रहकर उन श्रीकृष्ण की सेवा सम्पादित होती है, भक्त अति उल्लासपूर्वक वहीं अवस्थान करते हैं। हमारी स्वतन्त्र इच्छाएँ ही हमें कष्ट प्रदान करती हैं।

जीव के पूर्व कर्मों से ही उसका स्वभाव गठित होता है। स्वभाव अच्छा हो अथवा बुरा, कोई अनायास ही उसका सम्पूर्ण रूप से त्याग नहीं कर सकता। साधकगण साधु, शास्त्र और श्रीगुरु के वचनों के द्वारा अपने मन को नियन्त्रित करते हैं स्वेच्छाचारिता भजन में बाधाएँ उत्पन्न करती है। जब हम निष्कपट रूप से अपने आराध्य श्रीहरि की सेवा करने के लिये उत्सुक होंगे तब वे स्वयं ही अपनी सेवा का सब प्रकार से सुयोग-सुविधा प्रदान करेंगे। उनकी इच्छा से ही तुम हैदराबाद मठ गये हो और वहाँ सेवा कर रहे हो। तुम सभी मेरे अत्यन्त प्रिय हो । प्रियजन के निकट रहने पर प्रियजन को सुख का अनुभव होता है, किन्तु महाप्रभु की सेवा के लिये मुझे प्रियजन के निकट अवस्थान का सुख भी त्याग करना पड़ा है। तुम लोग बहुत दूर अवस्थान करते हुए मेरे ही आराध्य श्रीगुरु- गौराङ्ग की सेवा के लिये प्रयत्न कर रहे हो; यही एक बात है जो तुम सब से बाह्यतः दूर रहने पर होने वाले कष्ट को दूर कर रही है।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

śrī śrī guru-gaurangau jayataḥ

All glories to Śri Guru and Śrī Gaurānga
Śri Caitanya Gauḍīya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
26 AUGUST, 1968

Dear recipient of my affection

Those who have dedicated their lives to exclusively performing bhajana of Śri Kṛṣṇa are exceedingly fortunate and blessed. They are trying to maintain their lives according to the desires of Śrī Kṛṣṇa. Wherever such bhaktas are able to reside to render Him service, they remain with great delight. It is our independent desires alone that cause us suffering.

The living entity’s previous actions shape his nature, and whether good or bad, no one can suddenly give up his nature entirely. Sadhakas control their minds by the words of sādhu, sastra and śrī guru. Abiding by the sweet will of one’s own mind invokes impediments for bhajana. If we sincerely become eager to serve the worshipful Śri Hari, He will, by all means, arrange for the greatest of opportunities for His service. It was by His will that you went to the Hyderabad matha and have been rendering service there. You are all very dear to me. If those who are dear to each other live together in the same place, they will all be happy. However, for the service of Mahaprabhu, I have had to give up the happiness of being near those who are dear to me. In your efforts to serve my worshipful masters—śrī guru and Gauranga—you have taken up residence in a far-off land. Thus, you have alleviated the pain I feel from being separated from you externally.

nitya-śubhākānksī
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava