तब मैं अवश्य ही प्रसन्न होऊँगा

श्रीश्रीगुरु – गौरांगौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
वृन्दावन
15 अक्टूबर, 1960

स्नेह के पात्र,
तुमने दुकान किसी अन्य व्यक्ति को किराये पर दी थी. किन्तु इससे तुम्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं हुई, ज्ञात हुआ। यदि श्रीकृष्ण तुम्हारे प्रति अधिक प्रसन्न हों, तब वे तुम्हें विषय-रस-सेवन के प्रति उत्साहित क्यों करेंगे? वह अपनी सेवा का रस पान कराकर तुम्हें विषयों के प्रति उदासीन करेंगे। हम जन्म-जन्मान्तरों से विषय भोग रूपी विष्ठा के कीड़े होकर जी रहे हैं। तथापि यह सुदुर्लभ मनुष्य जन्म प्राप्तकर हमने श्रीगुरुदेव और श्रीभगवान् की कृपा से उनकी सेवा की आशा के पोषण का सौभाग्य प्राप्त किया है। अतएव हम जागतिक रसों के लिये उत्साहित होने और करने की इच्छा नहीं करते।

तथापि यदि मेरा कोई प्रियतम बन्धु परमार्थ के पथ पर आकर भी पुनः जड़रस के प्रति आकृष्ट होता है, तब मैं उसके पुरातन कर्मों को मन्द जानकर दुःख का ही अनुभव करूँगा, किन्तु सामर्थ्य नहीं होने के कारण बाहरी रूप से उस बन्धु की स्वतन्त्रता में हस्तक्षेप नहीं कर पाऊँगा । यदि अहैतु की कृपा से युक्त श्रीगौरहरि मेरे जैसे कंगाल के हृदय की वेदना को देखकर मेरे किसी बन्धु को विषय- पिपासा में मत्त होने का सुयोग प्रदान नहीं करें, तब मैं अवश्य ही प्रसन्न होऊँगा । अतः यदि तुम विषयों के प्रलोभन का त्याग करके श्रीहरिभजन के प्रति अनन्य भाव से स्वयं को नियोजित कर सको, तब मैं सर्वाधिक प्रसन्नता अनुभव करूँगा । देह – सम्बन्धी व्यक्तियों के साथ साधकों का अधिक मेल-मिलाप अनर्थ का कारण होता है, उनके साथ पत्र के द्वारा व्यवहार भी उचित नहीं है।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

śrī śrī guru-gauranga jayataḥ

All glories to Śri Guru and Śri Gaurānga
Śri Caitanya Gaudiya Matha
Vṛndāvana
15 OCTOBER, 1960

Dear recipient of my affection,

I understand that you have opened a shop, but have been unable to derive much benefit from it. If Śrī Kṛṣṇa is especially pleased with you, why would He encourage you to enjoy sense objects? He will feed you the savor (rasa) of His service and make you indifferent to sense objects. Birth after birth, I have remained as a maggot in the feces of sense objects, yet in this extremely rare human birth, by the mercy of śri gurudeva and Śrī Bhagavan, I have obtained the good fortune of nurturing hopes for rendering service to them, and I therefore do not desire or become excited for any other pleasure. However, if an acquaintance of mine were to come to the spiritual path, only to again become attracted to the flavor (rasa) of mundane life, I would be saddened to learn that his past karma was unfortunate. If that acquaintance were to not afford me his trust to do so, I would be outwardly unable to lend much of a hand or interfere with his independence. If, however, the causelessly merciful Śri Gaurahari sees that a beggar such as myself is anguished at heart and thus denies my friend the opportunity to become intoxicated by a desire for sense objects, then I will certainly be happy. Hence, if you can give up your yearning for sense objects and engage yourself one-pointedly in bhajana of Śri Hari, then I will be pleased in all respects. Excessive socialization with individuals who are related to the sadhaka by body is always the cause of anarthas, or unwanted proclivities and vices. Even maintaining correspondence with them is not good.

nitya-śubhākānksī
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava