स्वेच्छाचारिता किसी के लिये भी उचित नहीं है

श्रीश्रीगुरु – गौराङ्गौ जयतः

श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
35, सतीश मुखर्जी रोड़, कोलकाता- 26
29 दिसम्बर, 1975

स्नेह के पात्र,

मुझे ज्ञात हुआ कि तुम श्रीमान् के व्यवहार से कुछ दुःखी हुए हो। वह तुम्हारे ज्येष्ठ भ्राता हैं, अतएव यदि उन्होंने तुम्हारी किसी त्रुटि के लिये तुम्हारा तिरस्कार किया है अथवा मृदु शासन किया है तो उसके लिये तुम्हारा अधिक दुःखी होना उचित नहीं है। कारण, वे तुम्हें हानि पहुँचाना नहीं चाहते, अपितु तुम्हारे हित की ही कामना करते हैं । मठ की सेवा में हुई त्रुटि को देख कर वे अथवा श्रीपाद प्रभु भी यदि तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे तो फिर तुम्हारा संशोधन कौन करेगा? उस पर भी, यह सब करुणामय श्रीहरि की व्यवस्था है, इस घटना को परस्पर के कल्याण के लिये घटित समझना । इससे दुःख तो होगा ही नहीं, अपितु भविष्य में भी तुम सतर्कतापूर्वक चल पाओगे ।

कभी भी अपनी इच्छानुसार एक स्थान से अन्य स्थान पर जाने की चेष्टा मत करना। मठ का दायित्व जिन पर है, वे जब जिसे अन्य मठ में भेजेंगे, तभी बिना किसी सङ्कोच के वहाँ जाना अच्छा है। स्वेच्छाचारिता किसी के लिये भी उचित नहीं है । जागतिक नीति एवं पारमार्थिक नीति- दोनों की ही मर्यादा की रक्षा करते हुए चलने में ही बुद्धिमानी होती है।

तुममें से किसी को भी कोई विशेष असुविधा हो तो मुझे बतलाना, मैं जहाँ तक सम्भवपर होगा, उचित समय पर उसके समाधान का प्रयत्न करूँगा।

नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव

All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga

Śri Caitanya Gaudiya Matha
35 Satish Mukherjee Road Kolkata-26
Dear recipient of my affection,

I have come to know that you are somewhat aggrieved by Śrīman [REDACTED]’s behavior. He is your elder brother. It is inappropriate for you to be too upset whether he rebukes you or gently chides you for any mistake of your own, because he is not trying to hurt you. He only wants what is best for you. If neither he nor Śripada [REDACTED] Prabhu reprimands you after observing a mistake in your services in the matha, then who will correct you? On top of that, everything is the arrangement of the compassionate Śrī Hari. If you can understand that such corrections are only for your benefit, there is nothing to despair. Moreover, you will learn to be more careful in the future.

You should never try to relocate from one place to another of your own accord. When whoever is responsible for the matha sends you to another matha, then you can go without hesitation. Otherwise, acting independently is inappropriate for everyone. It is wise to proceed in a disciplined fashion, whether one is dealing with worldly or spiritual matters.

If you face any future inconvenience, please inform me and I will try to resolve the situation at the right time to the best of my ability.

nitya-śubhäkänkṣi

Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava