श्रीश्रीगुरु-गौराङ्गौ जयतः
श्रीजगन्नाथ मन्दिर,
श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ,
शकुन्तला रोड़ आगरतला (त्रिपुरा)
9 जून, 1977
स्नेह के पात्र,
तुम्हारा सम्वाद प्राप्त करके प्रसन्नता नहीं हुई । तुम लोगों के दुःख और अशान्ति भरे सम्वाद से मुझे भी दुःख और अशान्ति होती है। तुम्हारे में बहुत गुण और बहुत दोष हैं । तुम्हारे दोषों में से काम एवं क्रोध ही मुख्य रूप से तुम्हारे अहित के लिये उत्तरदायी हैं। प्रतिष्ठा प्राप्ति के लिये व्यस्त नहीं होकर यदि तुम दैन्य के साथ एवं सहनशीलतापूर्वक साधन-भजन में मन को निविष्ट कर पाते तो तुम्हारा मङ्गल होता ।
“ काम, क्रोध और लोभ ” – इन तीनों को श्रीकृष्ण ने गीता में नरक (अर्थात् अत्यधिक कष्ट) एवं अपने ध्वंस का द्वार कहकर वर्णन किया है। तुम दैन्य का अभ्यास करना एवं अन्यान्य वैष्णवों को मर्यादा प्रदान करते हुए चलना, तब फिर तुम निर्विघ्न रूप से श्रीहरि का भजन कर पाओगे तथा सम्पूर्ण जीवन मठ में वास करते हुये अपना और जगत के बहुत से लोगों का उपकार करने में भी समर्थ होओगे । कुछ लोग अधिक सेवाकार्य करते हैं और कुछ लोग कम सेवाकार्य करते हैं, इसमें कोई क्षति नहीं है। किन्तु उग्र स्वभाव के व्यक्ति को कोई भी पसन्द नहीं करता, वह अशान्तिप्रद होता है।
यदि तुम ऐसा समझते हो कि दैन्य सहित मठ में वास करते हुए श्रीहरिभजन करने में समर्थ हो पाओगे, तो तुम स्वयं टिकिट लेकर गौहाटी लामडिंग और धर्मनगर होते हुए वहाँ से बस के द्वारा आगरतला में आ सकते हो।
नित्यशुभाकांक्षी
श्रीभक्तिदयित माधव
All glories to Sri Guru and Śri Gaurānga
Śri Jagannatha-jiu Mandira
Śri Caitanya Gauḍīya Matha
Śakuntala Road Āgaratalā (Tripurā)
9 JUNE, 1977
Dear recipient of my affection,
I was unhappy to receive your news. Having received news of your sorrow and unrest, I too feel sad and agitated. You have many qualities and many faults. Of them, it is lust and anger that are largely responsible for your misfortune. If you can refrain from striving for prestige and focus your mind on sädhana-bhajana with humility and tolerance, you will find auspiciousness. In the Gītā, Śrī Kṛṣṇa describes the vices of lust, anger and greed as doors to hell (or in other words, great suffering) and the gate to self-destruction. You should practice humility and offer due respect to the Vaisnavas. If you can do so, you will be able to perform bhajana of Śri Hari without obstacles. If you live your whole life in the matha, you will be able to do much to benefit yourself and others in the world. Some serve a considerable amount, and some serve little; there is no loss in this. But no one likes aggressive people, for such persons cause unrest.
If you think you can live in the matha with humility and perform śri hari-bhajana, then you may purchase a ticket to Gauhǎți Lāmdim and come by bus from Dharmanagara to Āgaratalā.
nitya-subhākānkṣi
Your eternal well-wisher,
Śri Bhakti Dayita Madhava