श्रवण व उसका कीर्तन आवश्यक हैं। श्रवण-कीर्तन की तुलना जल से की गई है। जिस प्रकार एक जीवंत बीज को अपनी वृद्धि के लिए जल की आवश्यकता होती है उसी प्रकार सद्गुरु से प्राप्त अन्तर्निहित शक्तियुक्त, भक्ति के वास्तव बीज का विकास श्रवण-भक्ति
प्रश्न : कुछ समय पूर्व ही मैंने, श्रील भक्ति रक्षक श्रीधर महाराज के एक शिष्य द्वारा संचालित शाकाहारी भोजनालय में भक्त-गोष्ठी का आयोजन करना प्रारंभ किया है जिसमें इस्कॉन सहित विभिन्न गौड़ीय मठों के भक्त एकत्रित होते हैं व संकीर्तन करते हैं। श्रीकृष्ण की कृपा से कुछ दिन पूर्व ही लक्ष्मीनारायण मंदिर के अध्यक्ष ने अपने मंदिर को प्रति रविवार सांयकालीन संकीर्तन सभा व प्रसाद वितरण के लिए स्थायी स्थान के रूप में उपयोग करने का प्रस्ताव दिया है। अपने भजन में निरंतर प्रगति हेतु मैं आपके मार्गदर्शन व आशीर्वाद का अभिलाषी हूँ।
श्रील गुरुदेव :एक लम्बे अंतराल के बाद आपका पत्र प्राप्तकर मैं अत्यन्त आनन्दित हूँ।
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आपने सिंगापुर में पंजीकृत संस्था के कार्य को पुनः आरंभ करने के लिए पहल की है। यह जान कर मैं उत्साहित हूँ कि जिनके निवास स्थान पर मैं अपनी प्रचार मण्डली के साथ एक समय रुका था, वे ही इस संस्था के अध्यक्ष हैं एवं यह भी कि हमारे शुभाकांक्षी मित्र जिन्होंने प्रचार कार्य में हमारी सहायता की थी, वे भी इसमें रुचि ले रहे हैं।
श्रीचैतन्य महाप्रभु ने श्रील रूप गोस्वामी के माध्यम से हमें शिक्षा दी है कि भक्ति में उन्नति करने के लिए श्रीकृष्ण-कथा श्रवण व उसका कीर्तन आवश्यक हैं। श्रवण-कीर्तन की तुलना जल से की गई है। जिस प्रकार एक जीवंत बीज को अपनी वृद्धि के लिए जल की आवश्यकता होती है उसी प्रकार सद्गुरु से प्राप्त अन्तर्निहित शक्तियुक्त, भक्ति के वास्तव बीज का विकास श्रवण-भक्ति—शुद्ध भक्त से कृष्ण कथा का श्रवण व कीर्तन-भक्ति—श्रौत वाणी के अनुकीर्तन द्वारा होता है। मुझे दृढ़ विश्वास है कि श्रीगुरु-वैष्णव एवं भगवान् श्रीगौरांग व श्रीराधाकृष्ण की कृपा से आपका निष्कपट प्रयास अवश्य ही सफल होगा।
संभवतः आपको स्मरण होगा, जब हमने दो वर्ष पूर्व सिंगापुर में प्रचार कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रयास किया था, तब हम सफल नहीं हुए थे क्योंकि हमें वीज़ा नहीं मिला था। अपितु हमारा प्रचार कार्यक्रम कुआलालंपुर, मलेशिया में हुआ था। वहाँ के भक्तों ने हमें प्रचार के उद्देश्य से कुआलालंपुर के निकटवर्ती एक स्थान पर जाने का पुनः-पुनः निवेदन किया था। सब कुछ भगवान् की इच्छा पर निर्भर करता है। भगवद्-इच्छा के बिना वृक्ष का एक पत्ता भी नहीं हिलता। हमें सर्व-मंगलमय श्रीकृष्ण की इच्छा के समक्ष नतमस्तक होना है।
परम करुणामयी श्रीगुरुगौरांग आप पर कृपा करें। आप सभी को मेरा स्नेह।
Śravan and Kīrtan
Śravan and kīrtan, are essential for getting enhancement in bhakti. Śravan-kīrtan has been compared with water. As a living seed requires water for its growth, the potential real seed of bhakti, received from a bona fide guru, can have enhancement after practicing śravan-bhakti
Question : Recently I started organizing mass bhajans where devotees from different Gauḍīya Maṭhs including ISKCON could meet devotees and perform sankīrtan in a vegetarian restaurant run by one of the disciples of Srīman BR Śrīdhara dev Goswāmī. By the grace of Śrī Krishna, recently the President of the Lakshmi Nārāyaṇ Temple has decided to offer this temple as the permanent venue for such sankīrtans and prasād distribution every Sunday evenings. I seek and need your advice and blessing as to how I should continue to progress.
Śrīla Gurudev : I am exceedingly delighted to get a letter from you after a long time. I am glad to know that you have taken the initiative to restart the work of the registered society in Singapore. It is also encouraging to know that, in whose house I stayed once with my preaching party, is the President of the society and also our well-wisher friend , who helped me in preaching, has also taken interest in it.
Śrī Chaitanya Mahāprabhu, through Śrīla Rūpā Goswāmī, has taught us that hearing and speaking about the glories of Śrī Krishna, śravan and kīrtan, are essential for getting enhancement in bhakti. Śravan-kīrtan has been compared with water. As a living seed requires water for its growth, the potential real seed of bhakti, received from a bona fide guru, can have enhancement after practicing śravan-bhakti—hearing of the glories of Krishna from a bona fide bhakta, and kīrtan-bhakti, reciting the same. I firmly believe that your sincere endeavor, by the Grace of Śrī GuruVaishnav and the Supreme Lord Śrī Gaurāṅga and Śrī Rādhā-Krishna, will be successful.
I think you remember, when we tried to have our preaching program at Singapore two years ago, we were not successful as we could not get a visa. Instead, we had our prachār program at Kuala Lumpur, Malaysia. Devotees of Kuala Lumpur repeatedly requested us to go to a place near Kuala Lumpur for preaching. Everything depends upon the will of the Supreme Lord. Without His desire, a leaf of a tree cannot move. We are to submit to the will of Śrī Krishna, Who is All-Good.
May All-Merciful Śrī Guru-Gaurāṅga bless you all. My love to you all.