मनुष्य-योनि की सृष्टि कर भगवान संतुष्ट हुए क्योंकि मनुष्य में अच्छे-बुरे, सत्-असत् में भेद करने का विवेक है। अन्य प्राणियों में ऐसी चेतना या विवेक नहीं है।
प्रश्न : वर्ष 1991से मैं प्रतिदिन सोलह (16) माला हरिनाम जप करता हूँ। मेरी पत्नी भी पहले इस विचारधारा से प्रभावित थी, किन्तु वर्ष 1999 के बाद से उसने निरुत्साहित होकर अपने भजन-साधन को त्याग दिया। उसे पुनः प्रेरित करने के मेरे सभी प्रयास विफल रहे। औपचारिक रुप से सम्बन्ध-विच्छेद (divorce) न होते हुए भी अब हम अलग-अलग रह रहे हैं। मैंने अपने दो बच्चों का लालन-पालन किया क्योंकि यह मेरा कर्तव्य था। श्रीभगवान, आपकी व वैष्णवों की कृपा से अभी मैं एक आश्रम में रहता हूँ। आपके द्वारा मुझे प्रदान की गई जप माला के संबंध में मेरी एक समस्या है। एक दिन यह माला टूट गयी। यह नहीं जानते हुए कि मनकों को एक विशेष क्रम में पिरोना होता है, मैंने उन्हें बिना क्रम के पिरो दिया। अब मुझे क्या करना चाहिए?
श्रील गुरुदेव : भारतीय शास्त्र विधानानुसार भजन के दो मार्ग हैं—प्रवृत्ति मार्ग (गृहस्थ जीवन) और निवृत्ति मार्ग (गृह-त्यागी जीवन)। सामान्यतः लोग प्रवृत्ति मार्ग के अधिकारी होते हैं। विवाहित जीवन के बाहर (अवैध) स्त्री-संग वर्जित है। उन्हें यदि गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना है, तो शास्त्र-विधि के अनुसार विवाह करना होगा—केवल सन्तान प्राप्ति के उद्देश्य से। सन्तान प्राप्ति के पश्चात् माता-पिता को अपने व्यवहार के प्रति अति सतर्क रहना है। उनके व्यवहार का बच्चों पर विशेष प्रभाव होता है। समस्या यह है कि पश्चिमी देशों में भारतीय विवाह पद्धति का प्रचलन नहीं है। भारतीय शास्त्र-विधि के अनुसार यदि विवाह के पश्चात् माता-पिता संतान उत्पन्न करते हैं किन्तु उनके पालन-पोषण का कर्तव्य नहीं निभाते, तो यह एक प्रकार का पाप है। संतान होने के पश्चात् माता-पिता दोनों का कर्तव्य है कि वे संतान का पालन-पोषण करें व उनके कल्याण के लिए प्रयासरत रहे।
मनुष्य-योनि की सृष्टि कर भगवान संतुष्ट हुए क्योंकि मनुष्य में अच्छे-बुरे, सत्-असत् में भेद करने का विवेक है। अन्य प्राणियों में ऐसी चेतना या विवेक नहीं है। माता-पिता का संतान के प्रति अपने कर्तव्यों से उदासीन रहना उचित नहीं है। माता-पिता की सहायता के बिना बच्चे अपना पालन-पोषण में सक्षम नहीं होते।
मनुष्य जन्म का उद्देश्य, पशु-पक्षियों की भाँति, आहार, निद्रा, भय और मैथुन नहीं है। गृहस्थ-भक्त त्यागी-भक्तों के समान जीवन यापन नहीं कर सकते। उन्हें गृहस्थ में रहकर ही भजन करना है। श्रीकृष्ण हमारे रक्षक व पालक हैं—अपने आराध्य में हमारा ऐसा दृढ़ विश्वास होना आवश्यक है। भगवद् पाद-पद्मों में हृदय से आश्रित होकर अपने कर्तव्य को पालन करने की चेष्टा करते रहें। भगवान अनंत ब्रह्मण्डों का पालन कर रहे हैं; उनके लिए आपका और आपके बच्चों का पालन करने में कोई कठिनाई नहीं है।
मैंने बेलारूस में मिन्स्क या मिन्स्क के समीप एक आश्रम के आरम्भ होने के विषय में सुना है। ऐसे अनुकूल स्थान पर भजन करना भक्तों के लिए सुविधाजनक होगा। आपने लिखा है कि आपकी पत्नी पहले भजन-साधन के अनुकूल थीं किन्तु अब उन्होंने भक्ति सदाचार को त्याग दिया हैं। वास्तव में, बद्ध जीव लाखों योनियों में भ्रमण करते हैं। वर्तमान में यद्यपि मनुष्य जन्म प्राप्त करने पर भी, जीव के अच्छे-बुरे कर्मों के पूर्व-संचित संस्कार उनकी चित्त वृत्ति को आवृत्त कर सकते हैं। जीवों के हृदय में सद्-असद् विचारों का प्रवाह सदैव रहता है। अपने नित्य मंगल का अभिलाषी एक निष्कपट जीव अपने कुविचारों के प्रवाह को अवरूद्ध कर सुविचारों के प्रवाह का वर्धन करेगा। भक्ति साधन का अर्थ ही संघर्ष है। सुविचारों की प्रधानता हो जाने पर जीव भययुक्त संसार दशा का अतिक्रमण कर अभय हो जाता है। मुझे आशा है, यदि आपकी पत्नी को श्रेष्ठ वैष्णवों का संग प्राप्त हो तो उनका चित्त-परिवर्तित हो जाएगा। आपको स्मरण रखना होगा कि अपनी योग्यता के बल पर न तो आप पारमार्थिक नित्य मंगल लाभ कर सकते हैं और न ही तथाकथित जागतिक समृद्धि।
भगवान् श्रीकृष्ण व श्रीकृष्ण-भक्तों की अनन्य शरण ग्रहणकर शांति लाभ करें। प्रह्लाद महाराज चारों ओर से कृष्ण-विमुख आसुरिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से घिरे हुए थे किन्तु न तो वे कभी अधीर हुए और न ही उन्होंने कभी अपने भजन को त्यागा क्योंकि वे अपने गुरुपादपद्म नारद गोस्वामी और भगवान श्रीनृसिंह देव के चरण कमलों में पूर्ण शरणागत थे। भागवतम् के सातवें स्कन्ध में वर्णित प्रह्लाद महाराज के पावन जीवन चरित्र का पाठ कीजिए।
आपको सोते व उठते समय चार बार एवं किसी भी कार्य को करने से पहले यथासंभव नरसिंह मंत्र, पंचतत्व और महामंत्र का स्मरण करना चाहिए। नरसिंह देव, पंचतत्व और महामंत्र के स्मरण से आसुरिक क्लेश व समस्त विघ्न दूर हो जाएँगे। किन्तु आपको इसे निष्कपट भाव से और दृढ़ श्रद्धा के साथ करना है।
हरिनाम दीक्षा के समय, मैंने आप सभी को माला पर महामंत्र करने के नियम बताए थे। माला के ‘सुमेरू’ मनके का लंघन नहीं करना है। इस विषय में आपके लिए किसी स्थानीय श्रेष्ठ भक्त से सहायता लेना उचित होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सुमेरु का उल्लंघन करना एक अपराध है। आपको जप माला पर हरिनाम-संख्या की गणना करना सीखना होगा। यदि अज्ञानतावश कोई अपराध हुआ है, तो उसका प्रायश्चित है—हरिनाम प्रभु का आश्रय व उनकी कृपा प्रार्थना। आप जो भी करें, निष्कपट भाव से करें। गीता में कृष्ण दृढ़तापूर्वक कहते हैं कि निष्कपट व्यक्ति की कभी दुर्गति नहीं होती।
सर्वकृपामयी श्रीगुरु गौरांग और राधाकृष्ण आप पर कृपा करें। आप सभी को मेरा स्नेह।
Spiritual Eternal Welfare
By creating human beings, the Supreme Lord is satisfied because human beings have the discriminating power between good and bad, eternal and non-eternal. Other creatures have got no such conscience or discriminating power.
Question : Since 1991 I have been chanting 16 mālās of Harinām daily. My wife also got attracted to this philosophy but later in 1999 she had become disappointed and had given up devotional practice. All my attempts to inspire her failed. Now we live separately without officially divorcing. I took care of my 2 children as it was my duty. Now, by the mercy of Śrī Bhagavān, You and vaiṣṇavas I am living in an āśram. I have one problem regarding the māla given by you. One day it came undone and I, not knowing that all the beads must be in a strict sequence, stringed them in a wanton order. What am I to do now?
Śrīla Gurudev : According to Indian scriptural injunction, there are two paths of spiritual life -worldly family life and life of renunciation. Generally people are eligible for worldly life. Illicit connection with women is prohibited. If they are to go to household life, they should marry according to scriptural injunction – only to get children. Parents should be very careful in their behaviour after begetting children. Their behaviour will have influence upon the children. The difficulty is this – the Indian way of marriage is not prevalent in western countries. According to Indian scriptural prescript, if the parents, after marriage, beget children and do not do their duty of bringing up the children, it is a kind of sin. After begetting children, both father and mother have the duty to maintain children and try to do whatever is beneficial to them.
By creating human beings, the Supreme Lord is satisfied because human beings have the discriminating power between good and bad, eternal and non-eternal. Other creatures have got no such conscience or discriminating power. It is not good for the parents to remain indifferent to children. Children have got no capacity to be reared without the help of parents.
Human birth is not meant for eating, sleeping, defending and mating like animals and birds. Household devotees should not move like ascetics. They should worship remaining in the household. We should have firm faith in our Object of worship, Supreme Lord Śrī Krishna – He is the sustainer and maintainer. You should try to do your duty always taking shelter at the Lotus Feet of the Supreme Lord sincerely from the heart. The Supreme Lord is maintaining infinite planets; He has got no difficulty to maintain you and your children.
I have heard about starting of one āśram at Minsk or near Minsk, Belarus. It will be convenient for the devotees to perform devotional service in such a congenial place. You have written that your wife was at first congenial to devotion but now she has given up everything. Conditioned souls pass through millions of species. Now, although he or she has got human birth, previous impressions of good and bad deeds may come to them and envelope them. Good and bad thoughts are flowing in their hearts. A sincere soul who wants eternal welfare should suppress the flow of bad thoughts and should increase the flow of good thoughts. Spiritual practice means struggle. When good thoughts predominate then one has crossed the unsafe region. It is my hope, if your wife gets association of superior vaiṣṇavas, her mind will be changed. You should remember you cannot get spiritual eternal welfare and also cannot get so called material gain by your own capability.
Take absolute shelter of Supreme Lord Śrī Krishna and His devotees and become peaceful. Prahlād Mahārāj was completely surrounded by the anti-devotional demoniac persons but he never became unbalanced or gave up bhajan because of his absolute reliance on the Lotus Feet of his guru Nārada Goswāmī and Supreme Lord Śrī Narasiṁha Deva. Go through the holy life of Prahlād Mahārāj narrated in the seventh canto of Bhāgavatam.
You should remember four Narasiṁha mantras while going to bed and just after rising up from the bed and also if possible remember Narasiṁha Deva, Panchatattva and Mahāmantra before going to do something at daytime. By remembrance of Narasiṁha Deva, Panchatattva and Mahāmantra, disturbance of demoniac creatures and all troubles will be removed. But you should do it sincerely with firm faith.
During the time of giving Mahāmantra, I have instructed everybody including you, how to do Mahāmantra on the beads. You should not cross ‘Sumeru’ of the māla. Take advice in regard to this from any elevated devotee. You should know that to cross Sumeru is a kind of offence. You should also know how to count the beads. If any kind of offence is committed out of mistake, atonement is to take shelter of Harinām and pray for His mercy. Whatever you do, you should do with sincerity. Krishna has said emphatically, a sincere soul will never be deceived.
May All-Merciful Śrī Guru-Gaurāṅga Rādhā-Krishna bless you. My love to you all.