नित्य संबंध

हमारे परम आराध्यतम गुरुदेव प्रायः कहा करते थे कि जन्म, मृत्यु और विवाह मनुष्य के हाथ में नहीं है। वे भगवान के द्वारा निर्धारित होते हैं। माता-पिता का कर्तव्य है कि वे (कन्या व पुत्र के) विवाह की व्यवस्था करें किन्तु परिणाम भगवान पर निर्भर करता है। वर्तमान समय में एक भक्त-कन्या के लिए योग्य पात्र का मिलना कठिन है, किन्तु आपको प्रयास नहीं छोड़ना है। वास्तव में हमारा नित्य संबंध भगवान श्रीकृष्ण के साथ है। इस जगत के सभी सम्बन्ध अस्थायी व नाशवान हैं। क्योंकि आप सभी कृष्ण-भक्त हैं, आपकी कन्या के लिए उसकी रुचि के अनुसार सम्बन्ध-युक्त कृष्ण-भजन करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। भगवान श्रीकृष्ण ही हमारे एकमात्र रक्षक व पालक हैं—भक्तों में इस प्रकार की दृढ़ निश्चयात्मक श्रद्धा होनी आवश्यक है। मैं एक बद्ध जीव हूँ जिसमें सैकड़ों दोष हैं, मैं आपकी चिन्ता का निवारण कैसे कर सकता हूँ? मैं केवल गुरु, वैष्णव व भगवान से आप सभी के लिए कृपा-प्रार्थना कर सकता हूँ।

आप सभी को मेरा स्नेह।

Eternal Real Relationships

Our Most Revered Gurudev often used to say that birth, death and marriage are not in the hands of the human beings. They are controlled by the Supreme Lord. Parents have the duty to perform arrangement of marriage, but the fruits are controlled by the Supreme Lord. Nowadays it is difficult to find a suitable match for a devotee girl, but you should not stop trying. Actually we have our eternal real relationships with Supreme Lord Sri Krishna. All the relations in this world are temporary and perishable. As you are all worshippers of Krishna, your daughter has got no difficulty to worship Krishna in whatever relation she likes. Devotees should have this sort of firm belief that Supreme Lord Sri Krishna is the only maintainer and sustainer. I am a conditioned soul with hundreds of drawbacks, what can I do to mitigate your worries? I can submit my prayer to guru, vaishnava and Bhagavan to bless you all.

My love to you all.