भजन व हरिनाम करने से सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है व समस्त शुभ फल लाभ किए जा सकते हैं। शुद्ध भक्ति का अनुशीलन साधक को नित्य मंगल प्रदान करता है।
प्रश्न: तीन वैदिक ज्योतिषी व एक पाश्चात्य ज्योतिषी मेरे तेरह वर्षीय पुत्र की जन्मपत्री का अध्यन्न कर भिन्न-भिन्न निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। किन्तु उन सभी की भविष्यवाणी से मैं भयभीत हूँ। मेरे गुरुदेव मुझे उत्तर नहीं दे रहे हैं। कृपया आप मुझे परामर्श दें।
श्रील गुरुदेव – आपके पत्र का मुख्य विषय आपके तेरह वर्षीय पुत्र की जन्मपत्री के सम्बन्ध में है। आपने तीन वैदिक ज्योतिषी व एक पाश्चात्य ज्योतिषी की टिप्पणी लिखी हैं। आपने यह भी लिखा है कि आपके पूजनीय गुरुदेव आपके पत्र का उत्तर नहीं दे रहे हैं, जो संभवतः उनकी व्यस्तता और स्वास्थ्य की स्थिति के कारण हो सकता है। आपके लिए अच्छा होगा कि आप स्वयं गुरुदेव के पास जाकर उनका परामर्श लें।
जन्मपत्री आदि के सम्बन्ध में मेरा अनुभव है कि कई बार ज्योतिषियों के निष्कर्ष भिन्न-भिन्न होते हैं। यह भी सत्य है कि प्रकृति के विभिन्न गुणों के अधीन किए गए कर्मानुसार व आयु के बढ़ने पर ये निष्कर्ष बदल सकते हैं। इसलिए इस विषय में आपको चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है। भजन व हरिनाम करने से सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है व समस्त शुभ फल लाभ किए जा सकते हैं। शुद्ध भक्ति का अनुशीलन साधक को नित्य मंगल प्रदान करता है।
सर्वकृपामयी श्रीगुरुगौरांग एवं श्रीराधाकृष्ण आप पर कृपा करें।
Eternal Welfare
By bhajan and doing harinām, all obstacles can be removed and all good fruits can be achieved. Performance of śuddha-bhakti will bestow upon the performer eternal welfare.
Question – Three Vedic astrologers and a western astrologer looked at the horoscope of my 13 year old son and predicted differently. But all those predictions scare me. My gurudev is not replying to me. You kindly advise.
Śrīla Gurudev – Your main subject in the letter is regarding the horoscope of your 13 year old son. You have written observations of three Vedic astrologers and one western astrologer. It is further written that your revered gurudev did not reply to your letter, which may be due to his busy schedule and health condition. It will be good for you to approach your gurudev directly and take his advice.
As my experience goes in respect of such horoscopes— in many cases astrologers vary in their observations. It is also true, observation or prediction may change by actions in different modes and in higher ages. So you are not to be worried for this. By bhajan and doing harinām, all obstacles can be removed and all good fruits can be achieved. Performance of śuddha-bhakti will bestow upon the performer eternal welfare.
May all-merciful Śrī Guru-Gaurāṅga, Rādhā-Krishna bless you and your child.