यह मानव जन्म अत्यंत दुर्लभ है। अनेक जन्मों में अपार कष्ट भोगने के पश्चात्, अब हमें यह मनुष्य जन्म मिला है। भगवान् ने मनुष्य को सत्-असत् में अंतर समझने का विवेक प्रदान किया है इसलिए वे श्रीश्रीराधा-कृष्ण का भजन करने में सक्षम हैं।
प्रश्न – मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि इस समय मेरी पत्नी अतिशय अस्वस्थ है और बीमारी के तीव्र वेग से ग्रसित है। उनकी भोजन-नली में आई सूजन को ठीक करने के लिए दूरबीन की सहायता से एक ऑपरेशन की आवश्यकता है। मैं श्रीनरसिंह भगवान् से अनुक्षण प्रार्थना कर रहा हूँ कि वे उसकी रक्षा करें व उसके कष्टों का निवारण करें। मैंने विचार किया कि आपको इस विषय में संवाद देना उपयुक्त होगा, इस आशा के साथ कि आप उसे सभी प्रकार से आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
श्रील गुरुदेव – आपकी पत्नी के स्वास्थ्य की गम्भीर अवस्था को जानकर मैं अत्यधिक चिंतित हूँ। मैंने उनके यकृत-रोग (liver disease) के विषय में सुना था, किन्तु आपके संवाद से ज्ञात हो रहा है कि अभी स्थिति अतिशय गंभीर हो गयी है। आपने उनके यथोचित उपचार के लिए अति शीघ्रता से प्रयास किये हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। (मुझे यह भी ज्ञात हुआ कि) अभी वह अस्पताल में भर्ती हैं व डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता है। यह मंगलकर है कि आप श्रीनरसिंह भगवान् से प्रार्थना कर रहे हैं। चार नरसिंह मंत्र, पंचतत्व और महामंत्र, प्रत्येक का चार बार प्रातः व शयन के समय उच्चारण ओर अधिक मंगलकर होगा।
इस जगत में हम अति अल्प समय के लिए हैं। नाना योनियों में अस्सी लाख जन्मों के पश्चात् हमें यह बहुमूल्य जन्म प्राप्त हुआ है। यह मानव जन्म अत्यंत दुर्लभ है। अनेक जन्मों में अपार कष्ट भोगने के पश्चात्, अब हमें यह मनुष्य जन्म मिला है। भगवान् ने मनुष्य को सत्-असत् में अंतर समझने का विवेक प्रदान किया है इसलिए वे श्रीश्रीराधा-कृष्ण का भजन करने में सक्षम हैं। जलचर, स्थावर, कीट, पशु-पक्षी और यहाँ तक कि देव-योनि में जन्म भी भगवद्-भजन के अनुकूल नहीं है। इसलिए पश्चिम भारत के एक महान संत मनुष्य को शिक्षा देते हुए कहते हैं –
कृष्ण नाम तूँ भज ले मनवा, भवसागर तर जायेगा।
जो न तूने भजन किया, तो फिर पाछे पछतायेगा।।
क्या लेकर तू आया जगत में, क्या लेकर तू जायेगा।
मुट्ठी बांधे आया जगत में, हाथ पसारे जायेगा।।
धन दौलत और माल खज़ाना, संग नहीं कुछ जाना हैं।
इस दुनियाँ से रिश्ता तेरा, इकदिन सब छूट जाना हैं।।
दो दिन यहाँ पड़ा हैं मूरख, फिर सच्चे घर जायेगा।
जो न तूने भजन किया, तो फिर पाछे पछतायेगा।।
मानुष चोला पाया हैं तो, हरिनाम का जाप करो।
चरणभक्ति प्रभु मुझको देकर, मेरा भी उद्धार करो।।
माया मोह को छोड़कर मूरख, तू ऊपर उठ जायेगा।
कृष्णनाम तूँ भज ले मनवा, भवसागर तर जायेगा।।
मुझे ज्ञात हुआ है कि आपकी पत्नी मेरे शिक्षा गुरु परमपूज्यपाद श्रीमद् भक्ति कुसुम श्रमण गोस्वामी महाराज जी की शिष्या हैं। इसलिए उनके साथ हमारा आध्यात्मिक संबंध है। सदैव इस अनमोल वचन को स्मरण रखना, ‘हमें अपने घर अर्थात् भगवान् के धाम जाना है’।
परम करुणामयी श्रीगुरु-गौरांग राधा-कृष्ण आपकी पत्नी पर कृपा करें और आपको अपना कर्तव्य पालन करने की शक्ति प्रदान करें।
Precious Human Birth
we have received this precious human birth. This birth is very rare. After passing through immense sufferings due to numerous births, we have this human birth and God has given human beings the discriminating power between eternal and non- eternal, so they can worship the Supreme Lord Rādhā-Krishna.
Question – I would like to inform you that my wife is in poor health condition and is currently very sick. She will need to go for another scope operation in her esophageal to repair the necessary swelling. I am praying every moment to Śrī Narasiṁha to protect her and to relieve her suffering. I just thought I should let you know and hope that you can give her all the blessings.
Srila Gurudev- I am very much worried to know the serious deteriorated condition of the health of your wife. I had heard about her liver disease, but now it has become very acute. You have taken immediate steps for her proper treatment. Now she is a bit better. She is admitted in the hospital and the doctor has said she will need an operation. It is good that you are praying to Narasiṁha Bhagavān. It will be better if you utter 4 hymns of Narasiṁha Bhagavān, each 4 times in the morning and at the time of going to bed and with it also, 4 times Panchatattva and Mahāmantra.
Our stay in this world is very short. After passing through 8 millions of births of different species, we have received this precious human birth. This birth is very rare. After passing through immense sufferings due to numerous births, we have this human birth and God has given human beings the discriminating power between eternal and non- eternal, so they can worship the Supreme Lord Rādhā-Krishna. Births of aquatic animals, immobile living beings, worms, birds and beasts and even the birth of demigods are not congenial for worship of the Supreme Lord. One of the great saints of West India has instructed human beings thus – “O beloved brothers and sisters! Utter the Holy Name of Krishna immediately; you will be able to crossover the ocean of births and deaths. There is no guarantee that you can get a human birth again. If you do not worship Krishna, ultimately you will have to seriously repent. When you were born, you did not bring anything from your previous birth and at the time of death you are to leave this world empty-handed. Wealth, property – nothing will go with you. Your connection with the world will be finished one day. Having attained this human birth, start doing Harinām.”
I have heard your wife is a disciple of my śikṣā guru Parampujyapad Śrīmad Bhakti Kusum Śramaṇ Goswāmī Mahārāj. So she has got spiritual relationship with us. Always remember the pithy saying, ‘Back to home and back to Godhead’.
May all merciful Śrī Guru-Gaurāṅga Rādhā-Krishna bless your wife and bestow you strength to do your duty.