यह पत्र गुरुदेव ने एक ऐसे गृहस्थ-भक्त को लिखा है जिनके परिवार जन, जो भजन मार्ग में नहीं हैं, उन्हें कुलदेवी की पूजा करने के लिए बाध्य कर रहे हैं। गुरुदेव उन्हें अनन्य कृष्ण-भक्ति में दृढ़ रहते हुए अपने परिवार जनों के दायित्व को निभाने की शिक्षा देते हैं।
परिवारिक जनों में आसक्त, गृहस्थ भक्त प्रायः भजन में बाधक प्रलोभनों से मोहित हो जाते हैं। ऐसे परिवार जन जिन्होंने शुद्ध भक्ति धारा का आश्रय नहीं लिया है, यदि कुलदेवी की पूजा पुनःस्थापन करने के लिए आग्रह करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने दें; उनका विरोध करना बुद्धिमानी नहीं है। हमें किन्तु अनन्य भक्ति में दृढ़ रहना है।
मुझे ज्ञात हुआ है कि आप हमारे साथ अगरतला यात्रा कर सकते हैं। गृहस्थ होने के कारण अब आप स्वतन्त्र नहीं हैं; गृहस्थ-जीवन के दायित्व व कर्तव्य भी हैं। आपकी योजना में यदि कोई बाधा भी आती है तो आपको निराश नहीं होना है।
मैं यहाँ पर श्रीचैतन्य वाणी मासिक पत्रिका के लिए निबन्ध लिखने व संशोधन प्रक्रिया में अति व्यस्त हूँ, क्योंकि मैं एक लम्बे समय के लिए कलकत्ता से दूर रहूँगा।
हम सभी यहाँ पर ठीक हैं। आप सभी को मेरा स्नेह। सर्व-कृपामयी श्री गुरु गौरांग और राधा-कृष्ण आप पर कृपा करें।
Letter To A Household Devotee
In this letter, Srila Gurudev is instructing a household devotee who is being forced by his family members who are not in the devotional path to worship kuladevi (family deity). Gurudev is instructing him to be firm in one-pointed exclusive devotion while not disturbing his family members.
Household devotees, who have got attachment for family members, very often become victims to inducements detrimental to their spiritual life. If the family members, who have not accepted the pure devotional cult, insist on restoring the pūjā of kuladevi (family deity) let them do it; it will not be wise to oppose them. But we should be firm in ananya bhakti (one-pointed exclusive devotion).
It is learnt from ——- that you may go to Agartala with us. Now you are not a free man; there are household obligations and duties. You should not be disheartened if there is any hindrance.
I am too much engaged here in writing articles for Śrī Chaitanya Vani monthly magazine and seeing proofs, as I shall be away from Calcutta for a long period.
We are so so. My love to you all. May All-Merciful Śrī Guru, Śrī Gaurāṅga and Śrī Rādhā-Krishna bless you all