एक शुद्ध भक्त कृष्णप्रेम से परिपूर्ण होता है एवं वह संसार के सभी जीवों में प्रीति भाव रखता है। वह सर्वत्र कृष्ण-दर्शन करता है व सभी जीवों को कृष्ण-सम्बन्ध में देखता है; संसार में किसी को भी अपने शत्रु रूप से नहीं देखता।
प्रश्न : मैं आपके दिव्य संग का अत्यंत अभाव अनुभव करता हूँ। अपनी पत्नी से अलग होने के पश्चात् मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मैंने अपनी परमार्थ राशि को भी नष्ट कर दिया है। कुछ समय पहले मैंने आपको बताया था कि मेरी जपमाला चोरी हो गयी थी। क्या आप मुझे आपके द्वारा जप की हुई जपमाला प्रदान कर सकते हैं? मुझे प्रतीत होता है कि मेरी प्रत्येक क्रिया व विचारधारा मात्र कपट और दिखावा हैं। मैं आडम्बरयुक्त नहीं किन्तु वास्तव व यथार्थ भक्ति का अनुशीलन करने की अभिलाषा रखता हूँ।
श्रील गुरुदेव : इस जगत के हमारे सम्बन्ध अत्यंत अस्थायी हैं। किसी भी क्षण ये नाश हो सकते हैं। इस शरीर का जन्म हुआ है, अत: इसकी मृत्यु निश्चित है। विच्छेद होना भी निश्चित है, कोई इसे टाल नहीं सकता। जीवात्मा सत् वस्तु है, इसलिए सत्स्वरूप भगवान से उसका सम्बन्ध भी वास्तविक और नित्य है। यह सम्पूर्ण दृश्य जगत और सभी अनित्य सम्बन्धों की अनुभूति, हमारे, भगवान् की माया शक्ति के द्वारा आच्छादित होने के कारण है। जब तक हम त्रिगुणमयी (सत्त्व, रजः और तमः) माया (बहिरंगा शक्ति) के आवरण में हैं तब तक भगवान के साथ हमारे नित्य सम्बन्ध की अनुभूति आच्छादित रहेगी। मिथ्या अहंकार, अनित्य सम्बन्ध व मिथ्या स्वार्थ से घिरे हुए हम आपसी स्वार्थों के संघर्ष की अग्नि में जलते रहेंगे। कोई भी बद्ध जीव इसे रोक नहीं सकता। केवल एक पूर्ण शरणागत जीव ही माया के बन्धन से मुक्त हो सकता है। कृष्ण गीता (7.14) में स्पष्ट रूप से कहते हैं,
दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया।
मामेव ये प्रपद्यन्ते मायामेतां तरन्ति ते॥
फल के द्वारा हम समझ सकते हैं कि वास्तव में हम शरणागत है या नहीं। एक शुद्ध भक्त कृष्णप्रेम (श्रीकृष्ण के प्रति अहैतुकी अनन्य भक्ति) से परिपूर्ण होता है एवं वह संसार के सभी जीवों में प्रीति भाव रखता है। वह सर्वत्र कृष्ण-दर्शन करता है व सभी जीवों को कृष्ण-सम्बन्ध में देखता है; संसार में किसी को भी अपने शत्रु रूप से नहीं देखता। भगवान् की कृपा से यह दुर्लभ मनुष्य जन्म हमें केवल श्रीकृष्ण-भजन के लिए मिला है, न कि अनित्य सांसारिक विषय-भोग के लिए। किसी भी क्षण हमें इस अवसर से वंचित होना पड़ सकता है। अत: हमें अपने बहुमूल्य समय को केवल श्रीकृष्ण-सेवा में ही नियोजित करना है, कहीं और नहीं।
आपकी इच्छा के अनुरूप, मैं एक जपमाला आपको भेजूंगा, यह जानकर कि भगवान् श्रीकृष्ण, उन्हीं की कृपा मूर्ति श्रील गुरुदेव व मेरे शिक्षा गुरु श्रीमद् भक्तिवेदान्त स्वामी महाराज की भी यही इच्छा है। मैं एक बद्ध जीव हूँ। मुझमें अनेकों त्रुटियाँ हैं, न मुझमें कुछ विद्वता है, न ही कुछ अनुभव। मैं किस प्रकार से गुरु हो सकता हूँ? मैं केवल आपकी इच्छा को पूर्ण करने के लिए आपको जपमाला भेज भेज रहा हूँ। मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप माला को अपने गुरुदेव परमपूज्यपाद श्रीमद् भक्तिवेदांत स्वामी महाराज के आलेख के कर-कमलों से स्पर्श कराकर, उनको साष्टांग प्रणाम कर उनकी कृपा-प्रार्थना करते हुए जप करें।
भगवान्, जो सर्व मंगलमय हैं, उनकी इच्छा से, मैं आपके संग की आशा करता हूँ। आशा है आप सभी कुशल-मंगल होंगे।
Causeless Exclusive Devotion to Sri Krishna
A śuddha bhakta has got love for Krishna and love for all living beings in this world. He always sees Krishna and all living beings related to Krishna.
Question : I sorely miss your divine association. I feel I have lost even everything spiritual since my separation with my wife. Some time ago I told you that my japamāla had been stolen. Would it be possible for you to give a japamāla that you had chanted on? I feel like everything I do and think is mere hypocrisy and need to feel something more real some, more genuine, not show bottle devotion.
Srila Gurudev : Our physical relations in this world are extremely transitory. Any moment these relations may be finished. This body has birth, so death is inevitable. Separation is inevitable, nobody can avoid it. Real self is eternal, so one’s relation with the Eternal Supreme Lord is real and eternal. Whatever we see in this world, and all temporary relations, are due to our being enveloped by the illusory energy of the Supreme Lord. As long as we are in the grip of the external potency consisting of three primal qualities – Sattva, Rajaḥ and Tamaḥ – remembrance of our eternal relation with the Supreme Lord is enveloped. We have got false egos, false relations, and false interests and are burning in the fire of clashing of false interests. No conditioned soul can stop it. Only a bona fide surrendered soul can be rescued from the clutches of Māyā. Krishna has said in the Gita (7.14) clearly,
daivī hy eṣā guṇa-mayī mama māyā duratyayā,
mām eva ye prapadyante māyām etāṁ taranti te
By the fruit we can understand whether we have actually surrendered or not. A śuddha bhakta has got love for Krishna (causeless exclusive devotion to Sri Krishna) and love for all living beings in this world. He always sees Krishna and all living beings related to Krishna. He does not see that there exists anybody in this world as his enemy. By the Lord’s grace we have got this precious human birth only for worship of Sri Krishna and not for worldly non-eternal interests. Any moment we may lose this chance. So, we should utilise our valuable time only for the service of Sri Krishna and for nothing else.
As per your desire, I shall send one Japamāla to you, thinking it to be the desire of Supreme Lord Sri Krishna and His Grace-incarnate Form Srila Gurudev, as well as my śikshā guru Srimad Bhaktivedanta Swāmi Mahārāj. I am a conditioned soul. I have got many drawbacks, no foresight, no hindsight. How can I pose to be guru? I only try to abide by your desire and send you japamāla. It is my prayer to you, please put the māla on the lotus hands of the portrait of your gurudev Parampujyapad Srimad Bhaktivedanta Swāmi Mahārāj by paying prostrated obeisances, praying for his blessings and do japam.
Supreme Lord, Who is All-Good, willing, I hope to come in contact with you anywhere in ——. Hope this will find you all in good health and spirit.