हमें कृष्ण भजन के अनुकूल विषयों को स्वीकार कर प्रतिकूल भावों का दृढ़ता से त्याग करना है; कृष्ण ही हमारे एकमात्र रक्षक-पालक हैं यह दृढ़ विश्वास रखना है; श्रीकृष्ण के चरणकमलों में आत्म-निवेदन करना है; व जड़ीय अहंकार को त्यागकर दीन होना हैं।
आपका पत्र प्राप्त हुआ, और पत्र की विषय वस्तु का संज्ञान लिया। आपकी समस्याओं को जानकर मैं चिंतित हूँ। यह संसार बद्ध जीवों के लिए कारागार के समान है। सभी जीव त्रिताप—आध्यात्मिक (मानसिक व शारीरिक कष्ट), आधिभौतिक (अन्य जीवों से प्राप्त कष्ट) व आधिदैविक (प्राकृतिक आपदाएँ)—से ग्रस्त हैं, और साथ ही साथ वे जन्म और मृत्यु के समय भी अत्यधिक कष्ट भोगते हैं।
भगवान् श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं – ‘दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया । मामेव ये प्रपद्यन्ते मायामेतां तरन्ति ते॥’ बद्ध जीवों के लिए जन्म-मृत्यु व त्रिताप के इस भवसागर को पार करना अत्यंत कठिन है, क्योंकि वे त्रिगुणमयी (सत्व, रजो, तमो गुणयुक्त) माया द्वारा आबद्ध हैं। केवल भगवान् श्रीकृष्ण के चरणकमलों में पूर्ण शरणागत जीव ही माया के बंधन से मुक्त हो सकते हैं। हमें छह लक्षण युक्त ‘शरणागति’ की शिक्षाओं को सदैव स्मरण रखना है-
आनुकूल्यस्य सङ्कल्पः प्रातिकूल्यस्य वर्जनम्,
रक्षिष्यतीति विश्वासो गोप्तृत्वे वरणम् तथा।
आत्म-निक्षेप-कार्पण्ये षड्विधा शरणागतिः॥
अर्थात् हमें कृष्ण भजन के अनुकूल विषयों को स्वीकार कर प्रतिकूल भावों का दृढ़ता से त्याग करना है; कृष्ण ही हमारे एकमात्र रक्षक-पालक हैं यह दृढ़ विश्वास रखना है; श्रीकृष्ण के चरणकमलों में आत्म-निवेदन करना है; व जड़ीय अहंकार को त्यागकर दीन होना हैं।
ऐसे अनेकों दृष्टांत हैं जहाँ गृहस्थ भक्त अत्यधिक निर्धन होने पर भी जीवन में सुखी थे—विदुर व उनकी पत्नी, श्रीधर पंडित (चैतन्य महाप्रभु के निज पार्षद), कृष्ण के मित्र सुदामा ब्राह्मण आदि।
अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जना: पर्युपासते।
तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम्॥
(भगवद् गीता 9.22)
मेरे भक्त सदैव मुझमें अनन्य भक्तियुक्त हैं, वे पूर्ण रूप से मेरी सेवा में नियोजित रहते हैं। शरीर निर्वाह के लिए वे उन समस्त विषयों को स्वीकार करते हैं जो भक्ति के प्रतिकूल नहीं हैं। उन्होंने अपना सर्वस्व मुझमें अर्पण कर दिया है, इसलिए मैं उनकी आवश्यकताओं की प्रत्येक वस्तु उन्हें प्रदान करता हूँ व उनका पालन करता हूँ।
गीता में कृष्ण ने घोषणा की है, ‘न हि कल्याणकृत्कश्चिद्दुर्गतिं तात गच्छति’—निष्ठावान साधक की कभी दुर्गति नहीं होती। गीता (2.47) में कृष्ण ने यह भी कहा है: ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’—बद्धजीवों को सद्-असद् कर्म करने का अधिकार है किन्तु उनके द्वारा किए गए कर्मों के फल-नियंता भगवान् हैं। इसलिए बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी अपने दुःख के लिए दूसरों को दोष नहीं देते।
यदि आपको अपने माता-पिता के उपचार के लिए धन की अत्यधिक आवश्यकता है, तो मैं आपको दे सकता हूँ। भगवान् की इच्छा से संभव हुआ तो मैं रथ-यात्रा के अवसर पर हमारे पुरी मठ के वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होने के लिए जाऊँगा और 9 जुलाई, 2005 को वापस आऊँगा। मैं यहाँ पर ठीक हूँ | आशा है आप सभी कुशल मंगल होंगे। परम दयामयी श्रीगुरुगौरांग राधाकृष्ण आप सभी पर कृपा करें।
Financial Difficulty
We are to accept that which is congenial and give up that which is not congenial for worship of Krishna; we should have firm faith that He is the only sustainer and protector; we are to dedicate ourself totally to the Lotus Feet of Krishna; and be humble by giving up all false material egos.
Received your letter and noted the contents. I am worried knowing your difficulties. This world is the prison-house for the conditioned souls of the world. They are all under the grip of threefold afflictions – ādhyātmik (mental and physical miseries), ādhibhautik (afflictions inflicted by other living beings) and ādhidaivik (natural calamities), as well as suffering tremendously at the time of birth and death.
The Supreme Lord Śrī Krishna has said in the Gītā (7.14), ‘daivī hy eṣā guṇa-mayī mama māyā duratyayā mām eva ye prapadyante māyām etāṁ taranti te’ – ‘It is extremely difficult for the conditioned souls to cross over the ocean of births and deaths and threefold afflictions due to their entanglement in the snare of Māyā, the external potency consisting of three primeval qualities— sattva, raja and tama. Only the souls completely surrendered to the Lotus Feet of the Supreme Lord Śrī Krishna can be delivered from the shackles of Māyā.’ We are to remember the six-fold teachings of ‘śaraṇāgati’ – ‘ānukūlasya saṅkalpaḥ prātikūlya-vivarjanam, rakṣiṣyatīti viśvāso goptṛtve varaṇaṁ tathā, ātma- nikṣepa-kārpaṇye ṣaḍ-vidhā śaraṇāgatiḥ’ – We are to accept that which is congenial and give up that which is not congenial for worship of Krishna; we should have firm faith that He is the only sustainer and protector; we are to dedicate ourself totally to the Lotus Feet of Krishna; and be humble by giving up all false material egos.
There are many instances of household devotees being in extreme poverty, but still happy – Vidura and Vidura’s wife, Śrīdhara pandit (personal associate of Chaitanya Mahāprabhu), Sudāmā Brāhmaṇa, the friend of Krishna etc.
ananyāś cintayanto māṁ ye janāḥ paryupāsate teṣāṁ
nityābhiyuktānāṁ yoga-kṣemaṁ vahāmy aham
(Bhagavad Gītā 9.22)
‘My devotees always have one-pointed devotion to Me, they are fully engaged in My service. For the maintenance of the body, they accept everything which is not antidevotional. They dedicate everything to me, so I give them their requirements and maintain them.
Krishna has emphatically said, ‘na hi kalyāṇa-kṛt kaścid durgatiṁ tāta gacchati’ (Gītā 6.40) – A sincere soul will never be deceived. Also Krishna has said in the Gītā (2.47), ‘karmaṇy evādhikāras te mā phaleṣu kadācana’ – The conditioned souls have got the right to do good and bad deeds but the Supreme Lord is controlling the fruits of their actions. So the wise never blame others for their difficulties.
If you are badly in need of some money for the treatment of your parents, I shall give to you. Supreme Lord willing, I may go to our Puri Maṭh to participate in the Annual Function on the occasion of Ratha-Yatra and will return on 9th July, 2005. I am so so. Hope this will find you all in good health and spirit.
May All-Merciful Śrī Guru-Gaurāṅga Rādhā-Krishna bless you all.