श्रील भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज के शिष्य श्रील भागवत महाराज को श्रील गुरुदेव के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने का सौभाग्य मिला। श्रील गुरुदेव की महिमा में गूंजते हुए उनके शब्द, श्रील गुरुदेव के अपने गुरु-भाइयों के प्रति उनके गहन प्रेम और देखभाल को दर्शाते हैं।
श्रीभक्ति वल्लभ तीर्थ महाराज मेरे बड़े गुरुभाई हैं। वे बचपन से ही महात्मा हैं। इस जगत के कनक, कामिनी एवं प्रतिष्ठा की स्पृहा उनके हृदय में कभी थी ही नहीं, यह वैष्णव का महद् गुण एवं गुरु का स्वभाव होता है। इस प्रकार वे बचपन से ही वे गुरु व परमहंस हैं। महाराज बचपन में भी सब समय ध्यान में रहेते थे। ब्रह्मचारी अवस्था में भी हमने देखा एक समय जब एक ब्रह्मचारी ने उनका नाम लेकर कई बार पुकारा उसके बाद वे ध्यान से बहार आये और उनसे पूछ ने लगे की आप कब आए। सब समय परमहंस के जैसे ध्यान में रहेते थे। महाभागवत जिसे कहा जाता है, महाराज जी बचपन से वैसे थे।
गुरुमहाराज स्वयं कहते थे, “कृष्ण वल्लभ जब प्रसाद पाता है तब ध्यान देना।”
जिस केले के पत्ते में उन्हें प्रसाद परोसा जाता था, उस पत्ते को भी, वे महाप्रसाद, महाप्रसाद कहते हुए खा लेते थे। महाभागवत भक्त में ऐसा देखा जाता है, माधवेन्द्र पूरी पाद ने भी, जिस कुल्हड़ (मिट्टी का बरतन) में गोपीनाथ जी ने उनके लिए खीर चुराई थी उस कुल्हड़ को भी खा लिया था। इस प्रकार महाराज महाभागवत हैं।
मैं जब रास बिहारी मठ (कोलकता) में पुजारी था तब देखा महाराज एक छोटे से कमरे में रहते थे और वहाँ पर उच्चस्वर से हरिनाम करते थे। उच्चस्वर से हरिनाम करने की बहुत महिमा हैं। प्रभुपाद ने स्वयं कहा है, “ये १६ नाम, ३२ अक्षर के महामंत्र, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के उच्चस्वर से उच्चारण को ही भक्ति जानना।”
इस प्रकार महाराज में एक परमहंस वैष्णव के सब गुण हैं। एक दिन मैंने देखा तेजपुर मठ के बाहर महाराज जब पानी भरने की सेवा के लिए गए थे तब एक व्यक्ति महाराज को ज़ोर से गाली देने लगा (भला-बुरा कहने लगा)। गुरु महाराज जो की वहाँ से बहुत दूर में थे वे भी उस व्यक्ति की आवाज़ को सुन पाए। जब तीर्थ महाराज पानी भर के आए तब बरामदे में आकर गुरूजी उनसे पूछने लगे, “ए कृष्ण वल्लभ! क्या हुआ? वह व्यक्ति इतना चिल्लाकर क्या कह रहा था?” तब महाराज अचानक से चोंक गएँ, वे कुछ जानते ही नहीं थे कि क्या हुआ। इतने उच्चस्वर से बोलने पर भी उन्हें उस व्यक्ति की कोई भी बात सुनाई ही नहीं दी! गुरु महाराज के पूछ ने पर जब तीर्थ महाराज जब थोड़ा घबरा गए तो गुरु महाराज ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ? मैंने वहाँ जो देखा और सुना वह उनसे कह दिया। तब गुरु महाराज को बहुत दुःख हुआ कि ऐसे साधू व्यक्ति के साथ किसी ने ऐसा व्यव्हार किया और इस धटना के २ से ३ महीने में ही उस व्यक्ति का पूरा वंश ध्वंश हो गया। ये महात्मा (तीर्थ महाराज) ऐसे तेजियान हैं।
महाराज के इस प्रकार के आचरण को देखकर, गुरु महाराज उन्हें मठ के आचार्य बनाकर गए। परम भागवत जिन्हें कहा जाता हैं वैसे हैं महाराज। आप लोगों का भाग्य हैं इस प्रकार के गुरु आपको मिले हैं। इस प्रकार के गुरु मिलना कठिन हैं। आज कल के गुरु कनक, कामिनी और प्रतिष्ठा के दास हैं।किन्तु वे इन सब से बहुत दूर हैं महाराज वैसे हैं कि जो उनसे शत्रुता करता हैं उनका भी वे सम्मान करते हैं। बहुत भाग्य से ऐसे गुरु मिलें हैं इसलिए बहुत प्रेम से आनंद से सब हरिनाम करो, गुरु, वैष्णव और भगवान की सेवा करो। वैष्णव सेवा की इतनी महिमा बताई गई हैं शास्त्र में कि उससे सभी सिध्धि हो जाती है। लोमस ऋषि, सब से बड़े ऋषि उच्चस्वर से कहते हैं, तस्माद् विष्णुप्रसादाय वैष्णवान् परितोषयेत्—यदि कोई भगवान् को संतुष्ट करना चाहता है तो उसे वैष्णवों को संतुष्ट करना होगा। प्रसादसुमुखो विष्णुस् तेनैव स्यान् न संशयः—वैसे व्यक्ति पर भगवान संतुष्ट होंगे इस विषय में कोई संशय नहीं हैं। ब्रह्मा से करोड़ो गुना जिनकि आयु है, वे लोमस ऋषि ये बात कह रहे हैं। आप लोगों को भाग्य से ऐसे गुरु मिलें है, आप सभी धन्यातिधन्य हो ।
Srila Bhagavat Maharaj Sings the Glories of Srila Gurudev
Srila Bhagavat Maharaja, a disciple of His Divine Grace Srila Bhakti Dayita Madhav Gosvami Maharaja, had the privilege of associating closely with Srila Gurudev, establishing an intimate connection with him. His words, resounding with the praises of Srila Gurudev, reflect the profound love and care that Srila Gurudev has bestowed upon his god-brothers.
Srila Bhakti Vallabh Tirtha Maharaj is my elder Godbrother. He is a saint (Mahatma) since childhood. The cravings for acquiring wealth, women and prestige of this material world is never present inside his heart which is indeed the most precious quality of a Vaishnava. In this manner he is a ‘Paramhamsa’ or a ‘Guru’ since his childhood. In his childhood he used to remain immersed in meditation at all times.
Once I saw, while he was a ‘Brahmachari’ and was immersed in chanting the Holy Name, another Bhramachari called him repeatedly by uttering his name and finally when he realized that someone was calling him, he asked that Brahmachari, “When did you come?”
He used to remain immersed in meditation all times exactly like a ‘Paramhamsa’. He is a ‘Maha-Bhagavat’ since his childhood.
Guru Maharaj himself used to say, “Pay attention when Krishna Vallabh honors Prasadam.”
While uttering ‘Mahaprasadam’, ‘Mahaprasadam’, he even used to eat the banana leaf in which he was served Prasadam. Such behaviors are found in Maha-Bhagavat devotees. Madhavendra Puri Pada also ate the earthen pot in which Lord Gopinath stole and kept ‘Kshira’ (milk preparation) for him.
When I was a priest in Rash Bihari Math (Kolkata), I observed that Tirtha Maharaj used to live in a small room and chant Harinam in a loud voice. There are lots of glories of chanting Harinama loudly. Prabhupada has said himself, “One should know that the loud chanting of the Mahamantra, comprising of sixteen Names and thirty two letters i.e. ‘Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare, Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare’, is devotion itself.
Thus, Maharaj is a reservoir of all the divine qualities of a topmost Vaishnava. Once I saw while we were in Tezpur Math, Tirtha Maharaj had gone outside for performing the service of fetching water and one person started rebuking him very badly and loudly. Gurumaharaj heard the noise from far. When Tirtha Maharaj came back after fetching the water Gurumaharaj approached him and started asking him, “Hey Krishna Vallabh! What has happened? What was that person speaking by shouting at you so much?” Tirtha Maharaj was taken aback on being asked because he did not hear anything, nor was he aware that any person was rebuking him. On seeing Tirtha Maharaj hesitating, Gurumaharaj asked me what had happened and I related to him everything. On hearing this, Gurumaharaj was deeply saddened that somebody can behave with such a saintly person like that. Two to three months after this incident that person who abused Tirtha Maharaj, along with his entire lineage, got ruined. Such a powerful Mahatma (Tirtha Maharaj) he is.
Observing the conducts and the behavior of Tirtha Maharaj, Srila Gurumaharaj made him the Acharya of the institution. Maharaj is the embodiment of the word ‘Maha-Bhagavat’. You all are really fortunate to get such a Guru like Tirtha Maharaj. It is really difficult to get such a Guru like him. In present days Guru’s are mostly servants of money, women and prestige. But Tirtha Maharaj is situated very far away from the above mentioned things. Maharaj is such a person that even if someone possesses enmity towards him, he would honor that person. You all have got such a Guru by immense good fortune and so all of you should chant Harinam and serve Guru and Vaishnavas with bliss and love. There are so many evidences mentioned in the scriptures about the glories of service to Vaishnavas that by performing such service one gets all the attainments. Lomash Rishi, who was a very big saint, proclaimed loudly,
tasmād viṣṇu-prasādāya vaiṣṇavān paritoṣayet
prasāda-sumukho viṣṇus tenaiva syān na saṁśayaḥ
(Bhakti Sandarbha 247)
“If somebody wants to please the Lord he first of all has to please the Vaishnavas. The Lord will undoubtedly become pleased with such a person who serves Vaishnavas.”
Lomash Rishi, who has got a life span many crore times than Brahma, has said this. You all are immensely fortunate to get Guru like Tirtha Maharaj. You all are really blessed.