श्रेष्ठ वैष्णव के संपर्क में आना होगा।

परमगुरुदेव (श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद) ने अपनी आविर्भाव तिथि में हमें सावधान करते हुए जो कहा वह एक बहुत ध्यान देनेवाली बात है। हमारे गुरुजी ने भी इस विषय में हम लोगो को उपदेश दिया था। परमगुरुदेव अपनी पचासवीं आविर्भाव तिथि में उल्टाडांगा रोड में गुरुपूजा के लिए आए अपने शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए बोल रहे थे। उन्होंने शिष्यों को सम्बोधन किया,” हे विपत्त-तारण बान्धव गण” (विपत्त से उद्धार करनेवाले बंधू), आप लोग अन्वय विचार से सब गुरुवर्ग है और आपने अपने बहुमूल्य भजन के समय को मेरे जैसे पापी व्यक्ति की बाते सुनने के लिए दिया।

जिन प्रभुपाद ने सम्पूर्ण विश्व में कृष्ण भक्ति का प्रचार किया और आलौकिक रूप से जिनका आविर्भाव हुआ, वे अतिमर्त्य महापुरुष यहाँ हमें यह शिक्षा दे रहे हैं कि यदि स्वयं को गुरु समझ लिया तो हम बहुत बड़ी मुश्किल पड़ जायेंगे। महाप्रभु ने भी इस विषय में शिक्षा दी है, हम लोग नवद्वीप धाम परिक्रमा में चंद्रशेखर आचार्य भवन दर्शन के लिए जाते हैं, वहाँ पर महाप्रभु ने एक लीला की थी, उन्होंने कहा था कि मैं अभी लक्ष्मी का भाव ले कर नृत्य करूँगा। वहाँ पर महाविष्णु के अवतार अद्वैत आचार्य, ब्रह्माजी के अवतार हरिदास ठाकुर, नारद जी के अवतार श्रीवास पंडित, उनकी पत्नी और बाकी सभी पार्षद है। महाप्रभु बोले, “मैं अभी लक्ष्मी भाव में नृत्य करूँगा जो जितेन्द्रिय नहीं है, जो इन्द्रियों के दास हैं उनको मेरी इस लीला को देखने का अधिकार नहीं है, जो केवल जितेंद्रिय है वे ही देख सकते हैं।“ महाविष्णु अवतार (अद्वैत आचार्य) जिनके हुंकार से गौरांग महाप्रभु का अवतार हुआ, वे कहते मैं तो जितेंद्रिय नहीं हूँ, मैं तो इन्द्रियों का दास हूँ मेरा तो दर्शन करने का अधिकार नहीं है। हरिदास ठाकुर भी कहते,” मैं भी अपनी इन्द्रियों का दास हूँ, मेरा भी अपनी इन्द्रियों पर संयम नहीं, इसलिए मेरा भी दर्शन करने का अधिकार नहीं है, श्रीवास पंडित ने भी यही कहा। महाप्रभु की शर्त सुनकर सभी दु:खी हो गए किन्तु महाप्रभु सबकी बाते सुनकर मुस्कुराये क्योंकि वे जानते हैं कि वास्तव में ये लोग ही जितेंद्रिय है। महाप्रभु ने कहा,”ठीक है मेरी कृपा से तुम लोग महायोगेश्वर बन जाओगे, तुम लोग मेरी इस लीला का दर्शन कर पाओगे।”

श्रेष्ठ वस्तु का संग होने से दीनता अपने आप आती है, किसी प्रकार का घमंड नहीं रहेगा।अद्वैत आचार्य कहते है महाप्रभु को लक्ष्मी रूप में नृत्य करते हुआ देखने का मेरा अधिकार नहीं है, किन्तु हम लोग उनसे विपरीत हैं, हम लोग कहते हैं कि हमारा अधिकार है, अधिकार के लिए झगड़ा करते हैं।

उसी प्रकार हमारा परमगुरुजी सावधान करते हुए कहते है अपने आप को गुरु मानोगे तो पतन हो जाएगा। सब गुरुवर्ग हैं, सबको गुरु देखने से ही हमारा उद्धार होगा। श्रीमद भागवतम में भी २६ प्रकार के गुरु के बारे में बताया गया है सबसे शिक्षा मिल सकती है। परमगुरुदेव ने अपने शिष्यों को कहा कि आप लोग मेरे गुरुवर्ग हैं। उन्होंने अपने ऊपर लेकर सब को शिक्षा दी।

हमारे गुरूजी ने भी अपनी आविर्भाव तिथि पर हमें शिक्षा दी। उस दिन सब शिष्यों ने गुरूजी का माहात्म्य कीर्तन किया। गुरूजी कहते हैं,” दैव से हमारा जन्म उत्थान एकादशी पर हुआ। आप सब लोग मुझे आशीर्वाद करने के लिए आए हैं, ऐसा बेवकूफ कौन होगा जो आशीर्वाद को नहीं लेगा।” उनका दर्शन कैसा है! “मैं गुरु बन गया, सब मेरी प्रशंसा कर रहे हैं, मैं श्रेष्ठ हो गया” —यदि किसी व्यक्ति को ऐसा जब बोध हो तो वह लघु बन जाएगा। हम उनसे आर्शीवाद लेने के लिए आये हैं, पर वे कह रहे हैं,”आप सब आशीर्वाद देने के लिए आए हैं, आप लोगो के आशीर्वाद से मेरा मन, इन्द्रिय सब भगवान् की सेवा में लगे तब आप लोगो के आशीर्वाद का लाभ है।” उन्होंने गुरु के विषय में भी बताते हुए कहा कि भगवान मूल गुरु है, जिन्होंने कृपा की श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद, वे महंत गुरु हैं और वैष्णव भी गुरु है। वैष्णव स्वयं भगवान् की सेवा करते है और दूसरों को भी सेवा में लगाते हैं। जो शिष्य है वह भी गुरु है क्योंकि शिष्य सब समय यह देखता रहता है कि गुरूजी क्या कर रहे हैं, गुरु कुछ भी इधर-उधऱ गलती करेंगे तो शिष्य तुरंत पकड़ लेगा, इस प्रकार शिष्य भी शासन करता है।

इस विषय में मेरी बोलने की इच्छा थी किन्तु संक्षिप्त में बोल दिया, गुरूजी का सुन्दर लेखनी भी है इस विषय में कल समय मिलेगा तो कल उस विषय पर बोलेंगे। हमारी कोई प्रसंशा करता है, उसे यदि हम यह सोचकर अपनी पॉकेट में लेंगे कि मैं बहुत बड़ा गुरु बन गया तो हम नरक में चले जाएँगे। “सब ने कीर्तन करके गुरुसेवा किया, मैंने श्रवण करके गुरुसेवा किया”—इस प्रकार सोचनेवाला गुरु होना चाहिए, और ऐसे गुरु की हमें सेवा करनी चाहिए।

 

Come in Contact With Superior Vaishnava

In this audio Sila Guru Maharaj remembers Srila Prabhupad and His Gurudev Srila Bhakti Dayita Madhav Goswami Maharaj’s teachings which they graciously imparted on their appearance day. They instructed that if one considers himself a guru than he will fall down. We should consider everyone superior to us. When we come in contact with superior vaishnava or Supreme Reality The Supreme Lord, humbleness will automatically come. There cannot be any kind of vanity then.

Iam remembering how Paramgurudev warned us on his appearance day; it should be given a serious thought. Our Gurudev also instructed us on His appearance day. On his 50th appearance day, our Paramgurudev (Prabhupad) addressed his disciples at Ultadanga road. He said, “O my rescuer and my well-wisher friends!”

We cannot even think that someone can adress his disciples like that! He told them, “You all are like my spiritual masters (guruvarga). You are spoiling your valuable time to hear incoherent words from a sinful person like me”.

Our Paramgurudev is not an ordinary person. He taught devotion to the whole world. What is he teaching us by addressing his disciples like this? He is teaching us that if we consider ourselves a guru then we will be in a great trouble. In the house of Chandrasekhar acharya, Mahaprabhu told, “Now, I will dance in the form of Laxmi, those who are slave of their senses will not be able to see this pastime”. He was teaching, one should not become the slave of senses, one should control his senses. That time Advait acharya, who is Mahavishnu Himself, by whose request Maharabhu appeared in this world, told, “I am the slave of my senses so I am not competent enough to see Your dance in the form of Laxmi”. Haridas Thakur also said, “I am slave of my senses; I have no control over my senses. I have no right to see Your this pastime”. They were disappointed listening to Mahaprabhu’s such a condition. Srivas Pandit also said the same. All, whoever present there considered themselves to be the slave of their own senses. Listening them saying so Mahaprabhu smiled. Actually, they all have control over their senses. Mahaprabhu told them, “Alright, by My mercy all of you will be eligible to see My this pastime”.

When you come in contact with superior vaishnavas or superior reality, humbleness will automatically come. There cannot remain any kind of vanity. Just the opposite what we do, we fight for our rights thinking that we are completely eligible. Prabhupad warned us if you consider yourself a guru then you will fall down. All are superior to you. When you see everyone like a guru then only you will be delivered. Srimad Bhagavatam describes twenty six kinds of spiritual masters.

What did our Gurudev teach on His appearance day? We all who gathered to worship him, sang his glories. He addressed all of us saying, “Coincidently, I have born on Utthan Ekadashi Tithi. You all have come here to bless me. Who foolish will not accept the blessings?”

See his vision! If someone thinks “I have become a guru and my disciples have gathered to sing my glories” then he will not remain guru, he will become laghu (inferior). This is the teaching he is giving us. He also told, “Supreme Lord is original guru, my Gurudev, Srila Prabhupad and all other vaishnavas are guru. Disciples are also guru because they keep watch on guru. If guru does something wrong they immediately catch him”.

Whatever the disciple speak, if I take it to be my credit and consider myself a guru then I will go to hell.