हिरण्यकशिपु ने ब्रह्माजी को संतुष्ट करने के लिए अति कठोर तपस्या की थी। ब्रह्माजी ने उसे वरदान दिया। ब्रह्माजी के प्रति प्रीति के कारण, भगवान ब्रह्माजी के वरदान के फल स्वरुप हिरण्यकशिपु से होने वाली सभी समस्याओं को सहन करने के लिए तैयार हैं। वे किन्तु कहते हैं, “यदि कोई मेरे भक्त को किसी भी प्रकार से कष्ट देने का प्रयास करेगा तो मैं उसे सहन नहीं करूँगा।” यहाँ भगवान बताते हैं कि उन्हें कौन प्रिय है। हिरण्यकशिपु देवताओं और ऋषियों को असुविधा कर रहा है, किन्तु भगवान उसका कोई प्रतिकार नहीं कर रहे हैं। प्रश्न हो सकता है देवता और ऋषि भी तो विष्णु के भक्त हैं तो उनको हिरण्यकशिपु द्वारा दीए जाने वाले कष्ट का भगवान प्रतिकार क्यों नहीं कर रहे हैं? यह इसलिए कि देवता विष्णु की पूजा विष्णु की संतुष्टि के लिए नहीं, अपितु वे निर्विघ्न स्वर्ग में रहने की इच्छा पूर्ति के लिए करते हैं, और ऋषि मोक्ष प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा करते हैं। भगवान ऐसी पूजा से संतुष्ट नहीं होते। शुद्ध भक्त केवल भगवान की संतुष्टि के लिए ही भगवान की पूजा करते हैं। प्रहलाद पूर्णतया भगवान के प्रति समर्पित है। भगवान अपने भक्त के प्रीति होने वाले किसी भी कष्ट को सहन नहीं कर सकते। इसलिए भक्त के चरणों में किया गया अपराध अति भयंकर होता है। इससे भगवान अत्यन्त असंतुष्ट हो जाते हैं। जब माता शची ने श्रीअद्वैत आचार्य के विषय में कुछ कहा तो महाप्रभु असंतुष्ट हो गए। इसके अतिरिक्त जब गोपाल चापाल नामक एक ब्राह्मण ने श्रीवास पंडित के द्वार पर काली देवी को जो भोग दीए जाते हैं उन द्रव्यों से भरी थाली को रखकर उनकी प्रतिष्ठा को नष्ट करने का प्रयास किया तो वह अपने अपराध के कारण उसी समय कोढ़ बिमारी से पीड़ित हो गया। एक अन्य उदाहरण में, जब एक ब्राह्मण ने हरिदास ठाकुर की महिमा को खंडित करने का प्रयास किया तो नित्यानंद प्रभु उसके घर गए और उसके अपराध के लिए उसे दंडित किया। नित्यानंद प्रभु ने जगाई और मधाई का भी उद्धार किया। उन पर दया करने से पहले, भगवान श्रीचैतन्य महाप्रभु नित्यानंद प्रभु के प्रति उनके अपराध के कारण उन दोनों पर क्रोधित हुए।
अपने भक्त को कष्ट पहोंचाने के प्रयास से कौन क्रोधित हुआ? वे हैं भगवान नरसिंह देव। जब शंड और अमर्क ने हिरण्यकशिपु को बताया कि प्रहलाद की संगति के कारण अन्य सभी असुर बालक विष्णु ने भक्त बन गए हैं, तो हिरण्यकशिपु को बहुत क्रोध आया। उसने सोचा, “अब तक मेरे सेवकों ने प्रहलाद को मारने के लिए प्रयास किए और वे असफल रहे, किन्तु आज मैं उसे अपने हाथों से मारूंगा।” वह प्रहलाद को मारने के लिए हाथ में तलवार लेकर अपने सिंहासन से नीचे कूद पड़ा। जैसे ही वह प्रहलाद को मारने के लिए तैयार हुआ, नरसिंह देव उस पर अतिशय क्रोधित हो गए क्योंकि प्रहलाद पूर्ण रूप से उनके प्रति समर्पित था और अपनी रक्षा के विषय में तिलमात्र भी नहीं सोच रहा था। प्रहलाद के मुख की शांति व उसके तेज को देखकर हिरण्यकशिपु स्तब्ध रह गया और उससे पूछा,
“तुम्हारा भगवान कहाँ है?”
प्रहलाद ने कहा, “सर्वत्र।”
हिरण्यकशिपु: “मैं उन्हें इस खंभे में क्यों नहीं देख पा रहा हूँ?”
प्रहलाद: “वे खंभे में भी हैं।”
हिरण्यकशिपु: “तुम्हें तो मैं बाद में मारूँगा, सर्वप्रथम तुम्हारे हरि को मारता हूँ।”
इस प्रकार बोलते हुए हिरण्यकशिपु ने खंभे पर मुक्का मारा। भयंकर ध्वनि के साथ, नरसिंह देव अतिशय क्रोधित से गर्जन करते हुए खंभे से बाहर निकले। उत्पन्न हुई भयंकर ध्वनि से लगा कि जैसे पूरा ब्रह्मांड नष्ट हो जाएगा।
भगवान अपने भक्तों को कष्ट देने पर अतिशय क्रोधित होते हैं। हिरण्यकशिपु सहित सभी लोग डर गए। तब भगवान ने हिरण्यकशिपु की छाती चीरकर उसकी अंतड़ियाँ निकाल लीं और उन्हें अपने गले में पहन लिया। उसका रक्त चारों ओर फैल गया। भगवान का क्रोध देखकर वहाँ आए देवताओं ने दूर से ही प्रार्थना करके उन्हें शांत करने का प्रयत्न करते हुए कहा, “हे प्रभु! शांत हो जाइए!” परंतु नरसिंह देव शांत नहीं हुए। देवता जितनी प्रार्थना करते, भगवान उतना ही अधिक क्रोधित होते जाते। लक्ष्मी देवी भी डर गईं और उन्होंने उन्हें शांत करने का प्रयत्न नहीं किया। तब देवताओं ने प्रहलाद से भगवान को शांत करने के लिए कहा। प्रहलाद को नरसिंह देव डरावने नहीं लगे। उन्हें भगवान का स्नेह ही अनुभव हुआ। जैसे सिंह का पुत्र सिंहनी से नहीं डरता, क्योंकि उनमें प्रेम है। यद्यपि सिंहनी बहुत डरावनी है, परंतु वह अपने बच्चे के लिए इतनी डरावनी नहीं है। प्रहलाद को डर नहीं लगा। प्रह्लाद ने उनके सामने जाकर उन्हें प्रणाम किया। प्रह्लाद को देखकर भगवान शांत हो गए। प्रह्लाद को प्रार्थना भी नहीं करनी पड़ी। सत्वगुणी देवताओं ने प्रार्थना की, ऋषियों ने प्रार्थना की, किन्तु उनमें से कोई भी प्रार्थना भगवान के कानों तक नहीं पहुंची। जब प्रहलाद भगवान के सामने गया, तो प्रहलाद के महिमा-गान शुरू करने से पहले ही भगवान शांत हो गए। भगवान की कृपा से प्रह्लाद ने उनकी प्रार्थना की। वे कहते हैं, “कौन कहता है कि आप भयानक हैं? आप भयानक नहीं हैं। यह संसार भयानक है। आपका स्मरण करके कोई भी इस भयावह संसार से मुक्त हो सकता है।”
Glories of Narasimha Deva at Narasimha Palli
Srila Gurudev narrates the glories of Narasimha Deva at Narasimha Palli Dhama on the third day of Sri Navadvip Dhama Parikrama. He narrates the Lord’s pastime of killing Hiranyakasipu and showering affection on Prahlad.
Hiranyakashipu underwent great penances to satisfy Brahma. Brahma gave him a boon. As Brahma is dear to the Lord, the Lord is ready to face all the troubles from Hiranyakashipu because of the boon he has been given. But the Lord says, “If someone tries to trouble My devotee in any way then I will not spare him.” Here the Lord declares about who is dear to Him. Even though Hiranyakashipu is tormenting demigods and sages, the Lord is not taking any action against him. The demigod and sages are also devotees of Vishnu. But demigods worship Vishnu not for Vishnu’s satisfaction but to remain in heaven without any obstacles, and sages worship Him to attain liberation. The Lord does not become satisfied by such worship. Pure devotees worship the Supreme Lord for His satisfaction only. Prahlad is fully surrendered to the Supreme Lord. The Supreme Lord cannot tolerate if anybody tries to trouble His devotees. Therefore, an offense incurred at the feet of a devotee is very dangerous. The Supreme Lord gets extremely dissatisfied by that. When mother Sachi commented something about Sri Advaita Acharya, Mahaprabhu became dissatisfied. Also when one Brahmin named Gopal Chapala decided to destroy Srivas Pandit’s reputation by placing a plate of offerings intended for Kali on his doorstep, he instantly became afflicted with leprosy due to his offense. In another instance, when a Brahmin tried to defame Haridas Thakur, Nityanand Prabhu went to his place and punished him for his offense. Nityanand Prabhu also delivered Jagai and Madhai. Prior to showering mercy on them, the Supreme Lord Sri Chaitanya Mahaprabhu became angry at them because of their offense to Nityanand Prabhu.
Who exhibited great anger because of the reproach on His devotee? He is Narasimha Bhagavan. When Shanda and Amarka informed Hiranyakashipu that due to Prahlad’s association, all the other demon boys became devotees, Hiranyakashipu got very angry. He thought, “So far my servants tried to kill Prahlad in so many ways and they have failed, but today I will kill him with my own hands.” He jumped down from his throne with a sword in his hand to kill Prahlad. As soon as he was ready to kill him, Narasimha Deva got extremely angry at him as Prahlad is fully surrendered to Him and not at all thinking for his own defense. Seeing Prahlad calm and shining, Hiranyakashipu stopped for a while and asked him,
“Where is your God?”
Prahlad said, “Everywhere.”
“Why am I not able to see Him in this pillar?”
“He is there in the pillar also.”
“I will kill you later, let me first kill your Hari.”
He punched the pillar. With a great sound, Narasimha Deva who was in an extremely angry mood, came out roaring from the pillar. It created such a great tumultuous sound that it seemed like the whole universe would be annihilated. The Supreme Lord becomes so angry if someone troubles His devotees. Everyone there, including Hiranyakasipu, was scared. The Lord then ripped Hiranyakashipu’s chest, took out his intestines and wore them around His neck. His blood was spread everywhere. Seeing the anger of the Supreme Lord, the demigods who had come there tried to pacify Him by offering prayers to Him from a distance, “O Lord! Please calm down!” But Narasimha Deva did not calm down. The more they prayed, the more angry He got. Laxmi Devi was also scared and did not try to pacify Him. Then they asked Prahlad to pacify the Lord. Prahlad did not see Narasimha Deva as frightening. He felt affection from the Lord. Like a lion’s son does not fear the mother-lion as there is love. Although the she-lion is very frightening, she is not so for her child. Prahlad is not scared. Who will go in front of Him? Prahlad went and paid obeisances. By seeing Prahlad, Bhagavan became calm. Prahlad did not have to sing prayers also. Demigods, who are in the mode of goodness, sang prayers, sages sang prayers, but none of them reached the Supreme Lord’s ears. When Prahlad went in front of the Lord, the Lord became pacified immediately even before Prahlad started singing His glories. With the grace of the Lord, Prahlad offered Him prayers. His prayers are sublime. He says, “Who says You are fearful? You are not fearful. This world is fearful. One can become free from this frightening world by remembering You.”
The demigods also offered prayers to the Lord, but the Lord was not satisfied by their prayers as in their prayers they talked about their own selfish interests.