गजेंद्र मोक्ष – 8

वन्दे नन्दव्रजस्‍त्रीणां पादरेणुमभीक्ष्णश:।
यासां हरिकथोद्गीतं पुनाति भुवनत्रयम्॥
भक्त्या विहीना अपराधलक्षैः
क्षिप्ताश्च कामादि तरंगमध्ये।
कृपामयि त्वां शरणं प्रपन्ना,
वृन्दे! नमस्ते चरणारविन्दम्।।
श्रीकृष्ण चेतन्य प्रभु नित्यानंद
श्रीअद्वैत गदाधर श्रीवासादि गौर भक्त वृन्द
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥

सबसे पहले मैं पतित पावन
परम आराध्यतम् श्रीभगवान के अभिन्न प्रकाश-विग्रह
श्रीभगवत् ज्ञान प्रदाता श्रीभगवान की सेवा में
अधिकार प्रदान करने वाले परम करुणामय
श्रीगुरुदेव के पादपद्म में
अनंत कोटि साष्टांग दंडवत प्रणाम करते हुए;
उनकी अहैतुकी कृपा प्रार्थना करता हूँ।
पूजनीय वैष्णववृन्द के श्रीचरण में प्रणत होकर
उनकी अहैतुकी कृपा प्रार्थना करता हूँ।
भगवत् कथा श्रवण पिपायु दामोदर व्रत पालनकारी
भक्तवृन्दों को मैं यथा-योग्य अभिवादन करता हूँ।
सब की प्रसन्नता प्रार्थना करता हूँ।

श्रीगजेन्द्र उवाच
ॐ नमो भगवते तस्मै यत एतच्चिदात्मकम्।
पुरुषायादिबीजाय परेशायाभिधीमहि॥
यस्मिन्निदं यतश्चेदं येनेदं य इदं स्वयम्।
योऽस्मात् परस्माच्च परस्तं प्रपद्ये स्वयम्भुवम्॥
य: स्वात्मनीदं निजमाययार्पितं
क्‍वचिद् विभातं क्‍व च तत् तिरोहितम्।
अविद्धद‍ृक् साक्ष्युभयं तदीक्षते
स आत्ममूलोऽवतु मां परात्पर:॥

गजेन्द्र स्वतः सिद्ध
पिछले जन्म में भक्त थे, भगवान की उपासना करते थे;
वो भक्ति कभी नाश नहीं होती है।
कोई कारण से आवृत होने से भी जब प्रकाश हो जाएगी;
तो फिर
उनकी जो अवस्था में पहले थे, भक्ति की
वहाँ से शुरू होगा।
सारा याद हो गया उनको;
शरीर है; गजेन्द्र शरीर
भीतर में निर्गुण आत्मा का स्वरुप प्रकशित हो गया;
और स्वतः सिद्ध स्तव किया।
मैं, परमेश्वर भगवान वासुदेव हैं
उनको प्रणाम करता हूँ, उनके पास शरणागत होता हूँ।
जिनसे तमाम जगत चेतनवत् हो गया।
यह शरीर, सूक्ष्म शरीर चेतनवत् हो गया।
वही आत्मा है, उनसे ही…
और सबके कारण हैं, भगवान हैं।
भगवान के साथ connection नहीं रहने से फिर चेतन नहीं रहेगा।
सूर्य के साथ connection रहे, सूर्य की रोशनी के परमाणु की भी रोशनी रहती है।
connection छोड़ देगा तो रोशनी नहीं रहेगी।
इसलिए आत्मा भी नित्य है, अणु
भगवान विभु हैं;
वही भगवान से तमाम चेतनवत् हो गया।
पुरुष हैं, आदि बीज हैं;
तीन पुरुषावतार
वही भोक्ता, कर्ता मालिक हैं।
जब यह अनुभव होगा, वही एक मात्र मालिक हैं।
हम लोग मालिक नहीं हैं।
जब मालिक हो जाते हैं, when we think we are the master and enjoyer
then immediately we are enveloped.
by the illusory energy and hurled down in this prison house
of the world we think ourselves
we are enjoyer, we are the masters of the world, we want to enjoy;
and punished, severely punished
by getting birth, death, threefold afflictions
for this sort of evil desire to enjoy this world
you are not ‘puruṣ’
you are to be enjoyed
want to pose yourself that you are enjoyer
you should be punished
this world is the prison house for those culprits
you will be punished here
‘ādi-bija bhagavān’ ‘puruṣ’
He is the only… ahaṁ hi sarva-yajñānāṁ bhoktā ca prabhur eva ca (Bg. 9.24)
ahaṁ hi—I am certainly only enjoyer and master
I am Lord of all Lords
यहाँ पर गजेन्द्र ध्यान कर रहा है।
प्रणाम किया; भगवान के चरणों में सहारा लिया।
और भगवान का जो स्वरुप है, उसके बारे में ध्यान भी किया।
‘धीमहि’ होता है, बहुवचन
वो तो एकेला है
एकेला होने पर भी बहुवचन ‘धीमहि’ क्यों लगाया?
यह होता है, विधान
मैं ध्यान नहीं कर सकता हूँ।
मेरी योग्यता नहीं है;
लेकिन ध्यान करनेवाले जितने हैं, अनंत शुद्ध-भक्त हैं;
उनका अनुगत्य कर रहा हूँ, मैं।
उनकी कृपा प्रार्थना करते हुए, ध्यान कर रहा हूँ।
धीमहि अंतरार्थ यह है।
realized soul are infinite, realized souls of different degrees.
actually they are meditating
by mediation nobody can finish
the realization of Supreme Lord
nobody can finish it will add infinitum
but we have to think of them, who has got that sort of knowledge
हम लोग ध्यान करने के वक्त भी घमंड है;
यह भजन का तरिका नहीं है।
हमारा.. हम भजन नहीं कर सकते हैं, ध्यान नहीं कर सकते हैं।
जो ध्यान कर रहे हैं, वो लोग भी अपने को समझते हैं, मैं असमर्थ हूँ।
मैं अभी भी अनुभव नहीं कर पाया;
उनके अनुगत्य में ध्यान
वही परमेश्वर को ध्यान कर रहा हूँ।
ध्यान कर रहा हूँ; मैं नहीं हम लोग
सब, धीमहि बहुवचन
फिर कहते हैं,
यस्मिन्निदं यतश्चेदं येनेदं य इदं स्वयम्।
योऽस्मात् परस्माच्च परस्तं प्रपद्ये स्वयम्भुवम्॥
एक-एक बार स्तव करते हैं
आखरी में शरणागत होते हैं,
भगवान के चरणों में शरणागत होते हैं।
अथवा उनकी कृपा प्रार्थना करते हैं।
उनका महात्म्य ध्यान करते हैं।
जिनमे यह विश्व है,
जिन से यह विश्व है,
जिन के द्वारा यह विश्व है,
जो स्वयं विश्व हैं;
कल तो हम लोग ने आलोचना की थी
जब भी भगवान की बहिरंगा शक्ति का प्रकाश है, जड़ विश्व
all these material planets
ब्रह्माण्ड जितने हैं;
यह सब जड़ हैं, जड़ हैं।
लेकिन तब भी भगवान की शक्ति के प्रकाश हैं
मैं तो राम का रूप हूँ, सजदा करूँ किसका?
राम का
मैं वही राम हूँ, ऐसा नहीं; शक्तिमान तत्त्व नहीं हूँ।
यह बात नहीं है, मैं राम की शक्ति का अंश हूँ।
मेरा धर्म क्या है? उनकी सेवा करना; मैं वही भगवान ऐसा नहीं।
मैं तो शक्ति का परमाणु हूँ;
मैं मेरी शक्ति का मालिक हो गया
एकदम तत्त्व विरुद्ध हो जाएगा, सारा ही नष्ट हो जाएगा।
अभी, जो कार्य-कारण,
सब का, दुनिया में जो हम लोग देखते हैं।
सभी भगवान हैं, फिर कहते हैं भगवान
यह कार्य-कारण को छोड़ के अलग भी हैं।
भगवान यह कार्य भी नहीं हैं, कारण भी नहीं हैं।
वो स्वतः सिद्ध हैं।
जो स्वतः सिद्ध हैं self-effulgent
उनका कोई कारण नहीं है।
कारण रहे, तब भगवान की भगवत्ता..
भगवत्ता नहीं रहेगी
इसलिए स्वयं अपने को प्रकाश करते हैं।
स्वतः सिद्ध हैं self-effulgent
तो इसलिए हम लोग के भारत वर्ष में
सब शब्द व्यवहार करते हैं, बहुत चिंता करके
और जगह में भगवान के बारे में अक्कल कम है, इसलिए दूसरा शब्द व्यवहार करते हैं।
philosophy
use of argument and reasoning to know the reality.
हम लोगों के जो ऋषि लोग कहते हैं; भूल है, गलत बात है।
मनुष्य finite being, his intellect is finite.
भगवान की जो जड़ा प्रकृति से
जड़ा शक्ति से, अपरा प्रकृति से मन, बुद्धि निकले;
वही जड़ बुद्धि, मन के कारखाने में भगवान तैयार होंगे?
इतना घमंड करने की क्या जरुरत है?
जिसको मनुष्य तैयार करते हैं, being finite being
anything manufactured in finite factory
by mental capacity is also finite
he is not Supreme Lord
वो Supreme Lord हो ही नहीं सकते हैं।
If Supreme Lord is there He is always existing.
you are not to determine the Ultimate Reality
who are you to determine ultimate reality?
He is there, you have to find out the way how to see?
दर्शन शास्त्र
दर्शन शास्त्र
उसका synonym philosophy नहीं है।
dictionary देखिये use of argument and reasoning
to know the reality
और हमारे यहाँ बोलते हैं,
नायमात्मा प्रवचनेन लभ्यो न मेधया न बहुना श्रुतेन।
यमेवैष वृणुते तेन लभ्यस्तस्यैष आत्मा विवृणुते तनूं स्वाम्॥
भाषण से नहीं मिलेगा
बहुत बड़ा intellectual giant है, जज, बेरिस्टर के सिर को घुमा सकता है
सारे तमाम शास्त्र याद कर लिए,
जो उनका चरण में शरणागत होगा;
उनकी कृपा से वो जान सकता है।
वो जानना भी शेष नहीं है।
हम जान लिए; हम ने तो जान लिया completely
तो हमारा

जानन्त एव जानन्तु किं बहूक्त्या न मे प्रभो।
मनसो वपुषो वाचो वैभवं तव गोचर:॥
(भा. 10.14.38)

ब्रह्मा कहते हैं, जो कोई कहते हैं, आपको जानते हैं। जानने दो
मैं तो आपको जान नहीं सका, आपके वैभव को भी जान नहीं सका।
आपके जो पार्षद हैं, उनको भी पहचान नहीं सका; उनको चोरी करके ले गया।
किसलिए? वो असीम हैं
उनको जान कर समाप्त कर दिया, उनके असीमत्त्व की हानि होती है।
वो हर वक्त ही incomplete ही रहेगा;
it will remain add infinitum
नित्य नूतन रूप से आस्वादन होगा।
इसलिए कहते हैं;
स्वतः सिद्ध जो भगवान हैं,
सब के कारण
स्वयं अपने को प्रकाश करते हैं though revelation
when we shall submit to Him then He will appear
as per degree of my submission
I can have realization of there soon.
but that is not the ultimate
हम लोग कहते हैं, हम सब समझ लिए; ऐसा नहीं

य: स्वात्मनीदं निजमाययार्पितं
क्‍वचिद् विभातं क्‍व च तत् तिरोहितम्।
अविद्धद‍ृक् साक्ष्युभयं तदीक्षते
स आत्ममूलोऽवतु मां परात्पर:॥

यः (यदृच्छया) स्वात्मनि (स्वस्मिन्नेव)
निजमायया अर्पितम् इदम् (जगत्)
क्वचित् (कदाचित कल्पादौ) विभातं
(देवमनुष्यादीनामरूपेण अभिव्यक्तं)
(पुनः) क्व च (प्रलये) तिरोहितं (लीनं)
तत् उभयं (कार्यावस्थं कारणावस्थं जगत् च)
अविद्धदृक् (अलुप्तदृष्टिः)
आत्ममूलः (आत्मा स्वयमेव मुलं यस्य सः स्वप्रकाशः अतएव)
साक्षी (सन्) ईक्षते (पश्यति)
सः परात्परः
(परात् प्रकाशकात् चक्षुरादेः
अपि परः प्रकाशकः भगवान्)
ऐसे तो अभिधान में है, परात्पर का मतलब परमेश्वर
यहाँ पर व्याख्या की है।
माम् अवतु (रक्षतु)

जिनकी अपनी माया है।
भगवान की माया शक्ति है,
अपने में सारा ही वो जितने हैं, कुछ हैं
अनंत ब्रह्माण्ड, वैकुण्ठ सब भगवान के अंदर में ही हैं,
बाहर नहीं है;
अभी कोई समय में यह विश्व कल्प में प्रकाश होता है।
कल्प होता है, ब्रह्मा का एक दिन
ब्रह्मा का एक दिन गिनती कर के दिखाया;
अभी जो कलियुग है, चार लाख बत्तीस हजार (432,000) सौर वर्ष
कलियुग का दो गुना द्वापरयुग
तिन गुना त्रेतायुग
चौ गुना सत्य युग
सत्य, त्रेता, द्वापर, कलि लेकर तेत्तालिस लाख बीस हजार (4,320,000)
ऐसा चतुर्युग
सत्य, त्रेता, द्वापर, कलि सत्य, त्रेता, द्वापर, कलि
जब एकहत्तर (71) दफे बीत जाता है;
71 करके multiply करना पड़ेगा।
तब एक मनु की आयु खत्म होती है।
चौदा (14) मनु की आयु खत्म होगी तब ब्रह्मा का एक दिन
अभी mathematically you cannot calculate
ब्रह्मा का एक दिन one day is such
वो दिन में सृष्टि होती है, व्यक्त होते हैं,
मनुष्य, जानवर, चिड़िया इनता कुछ पहाड़ पर्वत सब कुछ
हम लोग देख रहे हैं, ना? यह सृष्टि होती है
दिन में सृष्टि, प्रकाशित देखते हैं, व्यक्त देखते हैं।
एक कल्प ब्रह्मा का एक दिन
वही दिन में यह सब प्रकाशित देखा जाता है।
शास्त्र की बात उल्टी-पल्टी नहीं है।
हम लोग को समझना पडेगा, उनका युग क्या है?
युग कहने से एक हो गया ऐसा नहीं
वो लोग भी युग कहते हैं,
golden age, silver age, bronze age and iron age
हम भी कहते हैं, हम लोग का
span of life is different from them
in Western countries
वो भी सत्य, त्रेता, द्वापर, कलि दूसरे शब्द से कहते हैं;
उनका जो..
एक-एक युग की जो सीमा दिखाई, बहुत कम है;
और हम लोगों की बहुत ज्यादा है।
युग कैसा है? देखना पड़ेगा;
अभी वही
दिन में सृष्टी हुई, व्यक्त हो गया;
सब देख रहा हूँ, और रात को
प्रादुर्भूत हुआ, दिन में
और रात को चला गया।
प्रकृति में लय हो गया, प्रकृति कारण
और यह कार्य है; देखने में
लेकिन प्रकृति में कारणोदक्षायी महाविष्णु ने निगाह दी,
चेतन शक्ति दी तब सृष्टि हुई;
तब भी ऐसा तो देखा जाता है, एक कारण है
एक कार्य है, कार्य यह जगत देख रहे हैं।
सब विचित्र जगत देख रहे हैं।
कितने दिन रहेगा? ब्रह्मा का एक दिन
और ब्रह्मा की रात्री भी ऐसी है।
जब ब्रह्मा का दिन खत्म हो जाएगा, सब प्रलय
खत्म हो गया, कुछ भी नहीं रहेगा;
भगवान निरपेक्ष रूप से देख रहे हैं, साक्षी रूप से
एक लाख आदमी मर गए, दुई लाख आदमी मर गए
सारे अनंत जीव खत्म हो गए;
निर्लिप्त रूप से देख रहे हैं;
फिर सृष्टि का समय आ गया, फिर सृष्टि हो गई।
ब्रह्मा के दिन में सृष्टि हुई।
फिर रात को प्रलय, खंड प्रलय
ऐसा,
इसमे आप अलुप्त दृष्टि में रहते हैं
और कर्मफल नियंता, साक्षी रूप से रहते हैं;
और वहाँ पर हम लोगों को इन्द्रियाँ दी;
इन्द्रियाँ भगवान दिए, जितनी शक्ति देते हैं, उतना हम देखते हैं।
अर्जुन को जब दिव्य नेत्र दिए
दिव्य नेत्र का मतलब; ओपाधिक दिव्य नेत्र
उससे भगवान का स्वरूप, विश्वरूप देखा।
और जितने हैं वो लोग नहीं देख पाए।
कितने लोग वहाँ पर हैं? वो लोग नहीं देख पाए
लेकिन अर्जुन ने देखा, भय हो गया
फिर.. अर्जुन के प्रेम नेत्रों का विषय मैं द्विभुज हूँ;
भीषण रूप देखा, जितना कुछ
वो मारने के लिए आया
सब को देखा अपने दांत में रख दिया, सबको पहले ही मार के रख दिया
भयंकर मूर्ति देखा;
अर्जुन को भय हो गया, हम..
मैंने तो गलती की, आप को ऐसा..
हे..! रथ चला ने के लिए नौकर करके रख दिए, हुक्कुम कर दिया.. ये.. ये..
अपराध हो गया, भय हो गया।
इसलिए वो जो है, वो नेत्र दिया तब देखा
दुनिया में भी देखेंगे
मछली पानी के अंदर में देखती है,
उसकी भी आँख है
जब पानी से उठाएँगे तब देख नहीं पाएगी।
हम लोग ऐसे देखते हैं, जब पानी के अंदर में डूब जाएँगे तब नहीं देख सकते हैं।
दूसरा कुछ यन्त्र लगाना पड़ेगा;
नहीं तो नहीं देख सकते हैं।
भगवान ही सृष्टि किए; जितनी हम लोगों को योग्यता दी, उतना ही देख सकते हैं।
ज्यादा नहीं देख सकेंगे,
भगवान ने अभी मनुष्य सृष्टी की, उनका एक दर्शन और प्राणी से अलग है
हर एक का अलग-अलग-अलग-अलग हैं
इसलिए कहते हैं, वही आँखों के आँख
जो शक्ति दिए देखने के लिए
वो भी भगवान ही दिए
भगवान वो शक्ति को जब ले लेंगे, तब देख नहीं सकेंगे
चेतन बग़ैर कोई अनुभव नहीं होता है;
यह चेतनता का मूल कारण भगवान हैं।
और यह चेतन परमाणु है
और चेतन रहते हुए भी हम लोग देखते नहीं, प्राकृत नेत्रों से
मानसिक नेत्र से देखते है, सूक्ष्म
लेकिन प्राकृत नेत्रों से नहीं देखते
इसलिए वो चक्षु के चक्षु
कान के कान, कर्ण के कर्ण ऐसे हैं
परात्पर का अर्थ किए।
‘परात्पर’
चक्षु के चक्षु
जो आँखों से मैं देख रहा हूँ,
उनका हम लोग देख के कुछ देख लिए;
लेकिन इसके पीछे में भगवान हैं, भगवान सब कुछ देख रहे हैं।
हम लोग जो देख रहे हैं,
भगवान हम लोगों को देख रहे हैं, सब कुछ देख रहे हैं;
देवता की भी ज्यादा शक्ति है, मनुष्य से
मनुष्य जितना देखता है, ना? उससे ज्यादा देखते हैं
उसकी भी सीमा है, लेकिन भगवान असीम हैं; सब कुछ देख सकते हैं।
यह आँखों के आँख, कान के कान हैं
परात्पर तत्त्व परमेश्वर हैं;
स्वयं एव स्वतः सिद्ध
आत्मा को ही प्रकाश करते हैं, आत्ममूल
यहाँ पर कहते हैं;
आत्मा स्वयमेव मुलं यस्य सः स्वप्रकाशः
आत्मा का स्वप्रकाश स्वतः सिद्ध

कालेन पञ्चत्वमितेषु कृत्स्‍नशो
लोकेषु पालेषु च सर्वहेतुषु।
तमस्तदासीद् गहनं गभीरं
यस्तस्य पारेऽभिविराजते विभु:॥

यदा) कालेन
द्विपरार्द्धावसान
द्विपरार्द्ध काल होता है, ब्रह्मा की आयु
एक दिन देखा, हम…
दिन-रात मिलके कितना हुआ?
double हो गया, ना?
ऐसे 365 दिन में ब्रह्मा का एक साल
ऐसी एक सौ साल आयु;
इसको द्विपरार्द्ध कहते हैं,
यह जब खत्म होगा तब ब्रह्मा भी ख़त्म हो जाएँगे।
कब होगा, मालुम नहीं
इसलिए कहते हैं,
(यदा) कालेन
(द्विपरार्द्धावसानरूपेण कालेन)
सर्वहेतुषु (पृथिव्यादितत्त्वेषु)
लोकेषु (तत्कार्य्येषु)
पालेषु च (तत्पालकेषु ब्रह्मादिषु च)
कृत्स्नशः (साकल्येण)
पंचत्वं (लयं)
इतेषु (प्राप्तेषु सत्सु) तदा।
गहनं (अतिसूक्ष्मत्वात् दुरवगाहम्)
गभीरम् (अनन्तं परिच्छेत्तुम् अशक्यं)
तमः आसीत् (आदित्यवर्णं तमसः परस्तादितिश्रुतेः)।
तस्य (एवंभुतस्य तमसः),
पारे यः (प्रकाशस्वरूपः) विभुः
अभिविराजाते (आसीत्, तमहं शरणं प्रपद्ये)॥

इससे पहले
प्रार्थना की मुझे रक्षा करें, भगवान
जो ऐसे साक्षी रूप से देखते हैं;
देखते हैं, जो सारे जितने जीव
पहले लिखा, कितने जीव
आत्मा कभी उसका जन्म भी नहीं है, मृत्यु भी नहीं है
वो मेरी माया से मोहित होकर जन्म लेते हैं, थोड़े दिन रहते हैं, मर जाते हैं;
यह सब झूठ देख रहे हैं,
मैं क्या करूँ?
मैं तो अन्तर्यामी निर्लिप्त रूप से देखता हूँ,
यह लोग ऐसे यहाँ पर जन्म लेते हैं, पृथ्वी सृष्ट होती है
ऐसे फिर खत्म हो जाती है,
खत्म कुछ भी नहीं होता है
और जन्म भी नहीं होता है
लेकिन वो देखते हैं, मेरी माया से
मैं क्या करूँ? जो मेरे शरणागत होता है, मैं उठा लेता हूँ…
यह स्वप्न के माफिक अभी
इसमें कहते हैं, हमको रक्षा करो
यहाँ पर कहते हैं,
मैं उनका शरणागत होता हूँ, किनका?
जब ब्रह्मा जी की भी आयु खत्म हो गई
ब्रह्मा के दिन-रात के बाद नहीं,
दिन में सृष्टि, रात में लय हो गया, उसके बाद नहीं
खंड प्रलय नहीं, एकदम महाप्रलय
absolute dissolution, annihilation of whole world
सब खत्म हो जाय including brahma
वो प्रकाश रहेगा, ना?
वो जो प्रकाश होता है, ना? महाविष्णु का
अप्रकाश रहते हैं
प्रकृति में लय हो जाते हैं, फिर प्रकाश
ऐसा होता है, ना? फिर
यह सृष्टि ऐसी चल रही है
इसलिए वो
भगवान, ब्रह्मा जी से सृष्टि कराते हैं;
अब ब्रह्मा भी खत्म हो गया;
उनके सृष्ट जितने हैं, सब कुछ
वो गया ही नहीं; ऐसा कि ब्रह्मा भी खत्म हो गए
कुछ भी नहीं रहा, सिर्फ उस वक्त
कारण
सकल कारण
काल वशतः
और लोकपाल सपूर्ण रूप से विनाशप्राप्त
जो कारण हम लोग देखते हैं, प्रकृति को
उससे कार्य हुआ—दुनिया,
लेकिन वही कारण के भी कारण भगवान हैं
और यह लोकपाल भी विनाश हो गए;
तब गभीर तमः
अँधेरा रह गया।
सिर्फ वर्तमान थे,
जो भगवान यही तमः राशि के
उस पार विराजमान हैं, मैं उनका आश्रय करता हूँ।
किसका आश्रय कर रहा हूँ? जो महाप्रलय में सब खत्म हो गया

असतो मा सत्गमय,
तमसो मा ज्योतिर्गमय,
मृत्योर्मा अमृतं गमय॥
बृहदारण्यक

बृहदारण्यक उपनिषद् में है, ना?
इसमें बृहदारण्यक उपनिषद् में यह तीन स्तव का पाठ करने के लिए कहा 428[N1]
पाठ करने का कहके अर्थ आखरी में बोल दिए;
अर्थ होता है, मृत्यु से अमृत में ले जाएँगे
अमृतमय भगवान हैं
अमृतं गमय
असतो मा सत्गमय
असत् जो अनित्य है, वही मृत्यु है
जन्म के बाद थोड़े वक्त
असतो मा सत्गमय… सत् में ले जाओ, सत् का मतलब
सत् मतलब हरि ॐ तत् सत् भगवान
मंगलमय अमृतमय भगवान को
असतो मा सत्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय
तमसः अज्ञान
अपने स्वरुप के बारे में अक्कल नहीं है
उसको ज्योति में ले जाओ
अर्थात् अमृत में ले जाओ
तमसः होता है मृत्यु
तो आखरी में अर्थ क्या है?
मा अमृतं गमय इति
इसलिए वही जो
सब नाश होने के बाद भी
चतुर्श्लोकी भागवत

अहमेवासमेवाग्रे नान्यद् यत् सदसत् परम्।
पश्चादहं यदेतच्च योऽवशिष्येत सोऽस्म्यहम्॥

हमारे परम गुरूजी उसकी व्याख्या किए
अहं व्यक्ति हैं
चार श्लोक ना? चार श्लोक को लेकर वेदव्यास मुनि ध्यानस्थ हुए
ध्यानस्थ होकर सब
जीव का किस प्रकार से बंधन होता है, मुक्ति होती है
कृष्ण का महात्म्य सब दर्शन किए
दर्शन करके, द्वादश स्कन्ध भागवत लिखकर, परा-शांति प्राप्त किए
वहाँ कहते हैं,
सृष्टि के प्रारंभ में मैं था;
सृष्टि होने के बाद उसमें मैं ही हूँ;
सृष्टि नाश होने के बाद मैं ही रहूँगा
अहं
वही अहं क्या है? वही अहं साथ में
उनके पार्षद, धाम सब लेकर अहं होता है,
जो भगवान हैं, ना?
भगवान सब को लेकर ही तो भगवान
भगवान और भगवान की जो चिन्मय शक्ति
उनके जो पार्षद हैं, धाम हैं
सब लेकर ही जो भगवान हैं
वही परमेश्वर हैं उनके चरणों में मैं सहारा ले रहा हूँ।
वो नाश नहीं होते हैं
वो अहं कहने से यहाँ पर
वो जो हैं परमेश्वर को कहा जाता हैं, परमेश्वर
अहं, अहमेवासमेवाग्रे
जो सभी के कारण हैं

रसो वै सः। रसं ह्येवायं लब्ध्वानन्दी भवति।

रसो वै सः here ‘sah’ masculine phase of godhead
it नहीं
are you all familiar to masculine?
भोक्ता, कर्ता, मालिक
वो हैं रस (rasa) personified Krishna
अणु चेतन, अणु आनंद है,
जब चेतन रहते हैं, तब आनंद देते हैं
हम लोगों को जड़ पदार्ध मिलने से शान्ति होगी, अच्छा ठीक है
एक आदमी को एक राज्य दे दिया
बहुत बड़ा राज्य है, उसमे कोई प्राणी नहीं है
कोई आदमी भी नहीं कुछ भी नहीं है, लेकिन
सोना चाँदी बहुत हैं, सोना है चाँदी है
वो भर्ती हैं वो उसका एकमात्र मालिक है
उसको सुख होगा?
उसका श्वास बंद हो जाएगा;
जब एक बिल्ली मिले
बिल्ली को लेकर रख दिया उसके भीतर में चेतन है तो
थोड़ा उसको लेकर, थोडा सुख होगा
जब कोई प्राणी नहीं है, जड़ पदार्थ है
फिर श्वास बंद हो जाएगा;
आपको एक जगह दे दी, कोई प्राणी नहीं हैं, सब वैभव हैं
क्या सुख होगा?
सुख नहीं होता है,
एक चिड़िया है
वो चिड़िया रहने से उसको देखकर वो जो है ना?
वो parrot तोता.. तोता
ऐसा-ऐसा करता है, वो उसमे वो ठीक है
उसको लेकर ही रहेगा
उसमे कोई किसी-किसी की आसक्ति हो जाती है, हम देखा गोहाटी में
एक मैना चिड़िया रखी, जैसा उनको शिक्षा दिया ना?
mimicry जिसको कहते हैं,starling
वो शिक्षा दी, ऐसे वो लोग
राधे गोविन्द बोलो, हरे कृष्ण बोलो…
बहुत सुंदर है उसमे उनकी आसक्ति बन जाती है;
वो जब मर जाती है, तब उनको शोक होता है
लेकिन जब तब चेतन नहीं रहे, कोई सुख नहीं रहता
अणु चेतन, अणु सुख
विभु चेतन, विभु सुख
रसो वै सः।
रस, उनका व्यक्तित्त्व हैं
पूर्ण व्यक्तित्त्व हैं, पूर्ण चेतन हैं
जड़ पदार्थ सुखदायक नहीं है;
अणु चेतन अणु; विभु चेतन विभु इसलिए
वही विभु चेतन जो भगवान
वो सब प्रलय हो जाने से, महाप्रलय हो जाय
सब कुछ ख़त्म हो जाय,
उसके उस पार में जो हैं,
मैं उनका सहारा ले रहा हूँ।
किस का सहारा ले रहा है?
कृष्ण अपने पार्षद सब मिलके ही कृष्ण
धाम सब को लेकर वो कभी नाश नहीं होता हैं;
(आसीत् तमहं शरणं प्रपद्ये)
काल वशतः विनाश प्राप्त हईले,
जब काल में विनाश प्राप्त हो जाय, तब अँधेरा रहता है; लेकिन
यह अँधेरे के उस पार में है
जैसे बृहदारण्यक उपनिषद् लिखा
मैं उस पार में जो भगवान हैं, उनका मैं सहारा ले रहा हूँ।
परम पद

न यस्य देवा ऋषय: पदं विदुर्जन्तु: पुन:
कोऽर्हति गन्तुमीरितुम्।
यथा नटस्याकृतिभिर्विचेष्टतो
दुरत्ययानुक्रमण: स मावतु॥

यथा आकृतिभिः (वेशभूषादिभिः)
विचेष्ठतः (तत्तदाकारेण चेष्टमानस्य)
नटस्य (स्वरूपं न कः अपि जनः जानाति तथा)
देवाः ऋषयः यस्य (भगवतः)
पदम् (स्वरूपं) न विदुः (जानन्ति,
अतः मादृशः) जन्तुः
(अज्ञानाभिभूतः पशुः तत्पदम्)
गन्तुं (ज्ञातुं यथावद्वोद्धुम्)
इरितुं (रक्तुं च) कः पुनः अर्हति?
(न कोहपि इत्यर्थः। अतः) सः दुरत्ययानुक्रमणः
(दुरत्ययं दुर्गमम् अनुक्रमणम् चरितं कथनं
वा यस्य सः दुरवबोधस्वरुपः हरिः)
मा (माम्) अवतु (रक्षतु)

अभी इतने तक बोल दिया
बोलने के बाद
गजेन्द्र के भीतर में दीनता आ गई।
अभी गजेन्द्र कहते हैं
जो जैसा कोई नृत्य करने वाला हो
नृत्य करने वाला हो तो वो
उस प्रकार पोषाक पहनते हैं;
और नृत्य की भी एक किस्म की कला, नियम है;
जिससे सबको आकर्षण कर सकते हैं।
जो उसको जानते हैं,
उसका रस उनको मिलता है।
जो नहीं जनाते हैं, उनको रस मिलता नहीं;
इसी प्रकार भगवान का स्वरुप
देवता ऋषि भी जान नहीं सकते हैं,
देवता भी नहीं जान सकते हैं,
ऋषि मुनि लोग भी नहीं जान सकते हैं,
मैं एक अर्वाचीन जानवर हूँ;
हस्ती योनी में हूँ, एक पशु हूँ
मैं किस प्रकार से उनका महात्म्य वर्णन कर सकता हूँ..!!
दुर्ज्ञेय चरित्र जो हैं, श्रीहरि वो मेरी रक्षा करे;
यह दुर्ज्ञेय है, देवता के लिए भी दुर्ज्ञेय हैं, ऋषि मुनि के लिए दुर्ज्ञेय है
उदाहरण दिया, नृत्य
एक दफे क्या हुआ?
पहले television निकला
जब पहले radio निकला था, ना?
गोलपाड़ा में एक किसीके घर पर.. जिस घर के भीतर में
गाना सब, चारों तरफ से ख़बर आती हैं;
तो सब जाकर वहाँ पर radio सुनते हैं,
अभी तो picture भी दिखाते हैं, television
तब television जब निकला वो दिल्ली में
हमारा.. हम को प्यार करते थे प्रहलाद राय गोयल
वो उनके घर पर था, मॉडल टाउन में
वो television दिखा रहे हैं, सब जाकर वहाँ बैठ गए
मुझे बुलाते हैं
कि यहाँ पर television होगा आप आईए
मैं चिंता किया
मैं बैठने से वो लोग सबको बोलेगा,
महाराज खुद बैठकर television देखे;
मैंने चिंता की; मेरा जाना ठीक नहीं है;
नहीं नहीं जरुरत नहीं हमारी जरुरत नहीं
सारी दुनिया television है मुझे वो देखने की जरुरत नहीं
नहीं नहीं नहीं बहुत सुन्दर है,
आप आकर देखिये,
मैं जाता नहीं, वो जबरदस्ती आकर ले गए
मैं वहाँ बैठा
television दिखा रहे हैं, घर में cinema है
cinema hall में जाना नहीं पड़ेगा
घर में, देखा
पहले दिखाया इंग्लैंड में
कोई मछली पकड़ रहा है,
मछली को मार रहा है, ऐसा कर के
बा!! यह देखने से क्या फायदा है?
मछली को पकड़ रहा है;
यह सब हो गया और सब देखने की जरुरत नहीं
नहीं!! नहीं!! नहीं!! आप थोडा धैर्य धारण कीजिए
धैर्य धारण कीजिए, धैर्य
मैं बैठा, उसके बाद
अभी एक play होगा
एक साधु महात्मा हैं, उनका play
play हुआ, उनके
पीछे में बहुत महिलाएँ हैं, यह हैं
वो लोग एक महिला बहुत उनको श्रद्धा करके आते हैं;
उसको देखा सारा तो मुझे याद नहीं है
वो देखा… दिखाने लगा
उसके बाद वो कहते हैं, फलाने time पर
मैं चतुर्भुज रूप से प्रकट हो जाऊँगा;
उसके बाद समय पर वो चतुर्भुज रूप में प्रकट हो गया,
बाद में देखा गया
कि दो हाथ तो ठीक हैं और दो हाथ लकड़ी का दो हाथ जोड़ दिया कहते हैं चतुर्भुज हुआ
जब देखा यह धोका है
तब सब कहने लगा, सारे हम लोग सारा
ध्यान दिया इसमें ध्यान देकर बेवकूफ बन गया,
वो दिखाया, मैं बोला हो गया और कितना देखेंगे
बोलते हैं, नहीं!! नहीं!! अभी एक थोड़ी देर
क्या किया? अभी वी वी गिरी आएगा
वी वी गिरी आएगा अभी केरल की कोई एक
नौजवान लड़की नृत्य करेगी
सर्वनाश तब तो मेरे लिए ठीक नहीं है,
मैंने कहा – हो गया हम को जाना पड़ेगा; -नहीं!! नहीं!! आप रहिए
क्यों आप जाते हैं? आप देखिये,
वो भी सिन तैयार हो गया
तैयार होने के बाद वो
अभी बहुत बड़ा थिएटर
hall के माफिक एक सुंदर hall है,
वो सब चेयर में बैठे हैं, वो सब देखने के लिए
वी वी गिरी आ गया, शुरू कर दिया
देखा वो नृत्य करने लगी
और हम तो देखकर ताज्जुब हो गए, आँख को
वो ऐसे घुमाती है, हम तो कभी ऐसा देखा नहीं;
एक आँख ऐसे घुमा रही है, बाबा…
ऐसा जो… जिनका जो नृत्य का रस जो जानते हैं, ना?
उनको अच्छा लगेगा; मुझे तो नृत्य आता ही नहीं,
और ऐसी आँख देखाती है, घुमाती है
हमारा हो गया और सब दर्शन नहीं बहुत हो गया;
इस बार हम जाते हैं, हम चलते हैं;
हम तो उठ गया, भाग गया; देख लिया
दिखाया ऐसे आँखों को इधर-उधर इधर-उधर,आप लोग देखे हैं क्या?
इसी प्रकार और
और कभी.. और एक देखा
हमारे जो बिजली पहेलवान
बिजली पहेलवान, पहले
पहेलवान था, बहुत पहेलवानो के leader थे
तो…
और कोई एक लड़की ले लेगा हिन्दु की तो वो…
दुई-चार को लेकर आएगा ऐसा-ऐसा करके
फिर कोई साधु के संग से उनका दिल बदल गया।
बदलने के बाद वो एकदम जो आते हैं, उनको दान करते हैं
दान करते हैं, कोई आया
कोई महात्मा आए
कहाँ से आए?
वो बोलते हैं, बंगाल से आए
कितने महात्मा आए?
बारा महात्मा आए
अच्छा
पहले महात्मा से मिलेंगे
बारा महात्मा हैं, हम महात्मा से मिलेंगे
हम गुरूजी के पास गए
बहुत बड़ा शेठ मालूम पड़ता है,
लेकिन कभी देखा नहीं है, कभी जानता नहीं है
इतनी बड़ी मूछ है, इतना बड़ा है
आपसे मिलने के लिए चाहते हैं, वो आया
बोलो, क्या करंगे?
-क्या? -क्या है?
आपके पास कितने महात्मा हैं?
-बारा है, -ए बारा कम्बल दो
और पॉकेट में ऐसा किया
रुपया देगा शायद
तब गुरूजी ने कहा
आप रुपया देंगे, हम खाकर हमारा टट्टी कर देंगे।
हमारी वृन्दावन में ज़मीन है,
वो ज़मीन में मंदिर बनाना है
-तो मंदिर बनाएगा -हाँ हाँ मंदिर हो जाएगा
रुपया कितना दिए मालूम नहीं पाँच हजार कि दस हजार क्या दिया मालूम नहीं मैं जानता नहीं?
दिया
-आपके पास plan भेज देंगे -हाँ हाँ भेज दीजिए
अरे!! कोई बात नहीं कुछ भी नहीं ऐसा बोलते हैं
बाल किशन जी थे चावला अमृतसर के
उनके निमंत्रण से हम लोग गए
तब वो
कहते हैं, बिजली पहेलवान हैं
यह बहुत बड़े दाता हैं
यह जो बोले हैं, करेंगे
इसके पास कुछ भी नहीं है, बहुत बड़े दाता हैं;
आप उसके पास
वो plan बना के भेज देना
plan बना के भेज दिया
वो उसको लेकर फिर मंदिर का काम शुरू कर दिए
थोड़ा शुरू करने के बाद बंद
वो स्वयं लिखाई-पढ़ाई नहीं जानते हैं, अपनी सही करते हैं
हम लोग ख़बर लेते हैं, कोई आता नहीं
बाद में फिर हम लोग वहाँ पर गए;
तब उनके साथ मिलने के लिए गए
वो गुरूजी को कहा, आपका काम होगा नहीं
-बोलें क्यों? -आपको बैठना पड़ेगा
सब काम देखना पड़ेगा, उनका कोई manager कुछ इधर-उधर किया है
मायापुर में बहुत…
मेरा यहाँ पर हमारा
नारायण ब्रह्मचारी जो अभी पुरी महाराज हुए
वो रहेगा वो बहुत इमानदार है, वो रहेगा
हम बिच-बिच में देखेगा आप चिंता मत कीजिए
— वह जिम्मेदार हैं? — हाँ
तो वो ऐसा बहुत बड़ा मंदिर बना दिया, विग्रह भी दिया
जो कुछ हैं वो कहने के लिए तो नहीं है; अभी,
वो बिजली पहलवान
जैसे ऐसा मंदिर बनाया ना
ऐसा लोरेन्स रोड (अमृतसर) में मंदिर बनाया; और विग्रह भी प्रतिष्ठा किए
और गुरूजी को कहा, गुरूजी आप आईए
तो उनकी बात सुननी पड़ती है
गुरूजी आए, वहाँ ठहरे
और हमको जो कमरा दिया, सामने में बरामदा है
वो बरामदा में उनका अपना कमरा साधारण सीमेंट का floor है
साधारण सीमेंट, एकदम साधा-सीधा
लेकिन बहुत बड़ा-बड़ा मंदिर बहुत कुछ किया हैं
और जो आते हैं उनको दान करते हैं
किसीको वापस नहीं करता,
वहाँ पर बैठे हैं, साथ में दो-तीन आदमी हैं
वो कलावती गान कर रहे हैं
मैं कलावती गान को तो
कभी शुना नहीं ऐसा
कलावती गान में उनकी रूचि है
हम उनकी खिड़की है, ना? देख रहे हैं
प्रभु तुम बड़े दयालु हो
इसके बाद सुर का जोर
प्रभु तुम बड़े… ए.. ए.. बड़े ए.. ए..
मैं तो सुनके हैरान हो गया
उनको आनंद होता है
वो कलावती है, ना? तो ऐसा
वो भी उनके साथ मिलता है
तो वो, जो कलावती सुर जनते हैं, ना?
उनको उसका रस मिलेगा, हमें तो कुछ रस नहीं मिलेगा; क्या रस है यह?
समझ में नहीं आया

 

At first I pay my innumberable prostrated obeisances to the lotus feet of my most worshipable Divine master, who is the redeemer of the fallen souls, the bestower of knowledge of the Absolute, the non-different manifestation of the Supreme Lord and the bestower of service of the Supreme Lord. I pray for his causeless mercy. I pay my prostrated obeisances to the lotus feet of the worshipable Vaishnava and pray for their causeless mercy. I pay my due respects to all the devotees who are inclined to hear discourses on the Supreme Lord and to those who are following Damodar Vrata. May they all become satisfied.

śrī-gajendra uvāca
oṁ namo bhagavate tasmai
yata etac cid-ātmakam
puruṣāyādi-bījāya
pareśāyābhidhīmahi

yasminn idaṁ yataś cedaṁ
yenedaṁ ya idaṁ svayam
yo ’smāt parasmāc ca paras
taṁ prapadye svayambhuvam

yaḥ svātmanīdaṁ nija-māyayārpitaṁ
kvacid vibhātaṁ kva ca tat tirohitam
aviddha-dṛk sākṣy ubhayaṁ tad īkṣate
sa ātma-mūlo ’vatu māṁ parāt-paraḥ
(Srimad Bhagavatam 8.3.2-4)

In his previous life, Gajendra was a devotee of the Lord and used to worship Him. Whatever devotion one performs in one’s life never gets destroyed. Due to committal of offences it may become enveloped for the time being. But as soon as the offence gets destroyed, the devotion will again sprout from the point up to which he had performed before committing the offence. Though he was in the body of an elephant, his atma-swaroop manifested (he got fixed on the platform of soul) and he started reciting the self-manifested (svatah-sphurta) prayers to the Lord during his crisis as follows, “I offer my obeisance to the Supreme Lord Vasudeva and surrender myself to Him from whom the entire material world has become conscious. The spirit or soul which is present inside the body of living entities has originated from Him. He is the Absolute Supreme Lord who is the cause of everything.” If one loses connection with the Absolute, he will lose his spirituality and become inert. It is something like the rays of the Sun will radiate light if it is in contact with the Sun. But if it loses contact with the Sun, it will not be able to radiate light.

The soul is atomic (anu) but the Supreme Lord is huge and All Pervasive (vibhu). The entire creation has become conscious from the Lord. He is the ‘enjoyer’ (Purush) and is the ‘seed-giving father’ (ādi-bīja). He is the source of three Purush Avatar, the sole enjoyer, proprietor and the only master. When a living being thinks himself to be the master or enjoyer, he becomes enveloped by the illusory energy of the Lord immediately and will be hurled down in the prison-house of the world. Due to this enjoying spirit, he will undergo tremendous sufferings in the form of birth, death and three-fold afflictions. So this sort of afflictions come only due to this evil desire to enjoy this world. We are not the enjoyers, we are to be enjoyed. If we want to pose ourselves as the enjoyer then we will be punished. This world is a prison-house for punishing such culprits who pose themselves to be enjoyers. Sri Krishna says in Bhagavad Gita, “ahaṁ hi sarva-yajṣānāṁ bhoktā ca prabhur eva ca — I am the only enjoyer and master and I am the Lord of all Lords.” Here, Gajendra is meditating on the Supreme Lord. He offered his obeisance to the Lord and took shelter to His Lotus feet. He meditated on the personal form of the Lord.

The word dhīmahi used in his prayers implies plural form. The inner significance of the term dhīmahi — I cannot perform meditation (dhyan) since I have no eligibility to do it. But I am following the pure devotees (Shuddha Bhakta) who are capable of performing meditation. I pray for the grace of a pure devotee of the Lord and perform meditation.

There are infinite realized souls of different degrees. One will realize the Supreme Lord to the extent of his degree of submission. Nobody can finish the realization of the Supreme Lord; it will go on ad infinitum. But we are to think of them who have got the realization. While meditating ourselves we may develop false pride. This is not the correct process. We ourselves cannot perform bhajan or dhyan. A person who wants to sincerely perform meditation considers himself incomplete and follows the footsteps of the realized souls.

Gajendra is signifying that he is meditating on the Lord. Here the word dhīmahi is used which means, ‘We are meditating’. It does not refer to one person but many persons. After that he says,

yasminn idaṁ yataś cedaṁ
yenedaṁ ya idaṁ svayam
yo ’smāt parasmāc ca paras
taṁ prapadye svayambhuvam
(Srimad Bhagavatam 8.3.3)

“This world has been originated from the Lord. It is for the Lord and by the Lord. The Lord is the world Himself.”

In each of the verses here, Gajendra prays for the grace of the Supreme Lord and submits himself unto His lotus feet. He meditated on the glories of the Lord. As discussed yesterday, this material world which includes all the planets and all the universes is the expansion of Lord’s external energy. Though it is devoid of consciousness, it is originating from Lord’s potency only.

(In the next sentence Guruji is referring to one statement which is in Hindi language. It was quoted by one Sanyasi not belonging to the Gaudiya school of thought) during the time of Srila Param Gurudeva’s Punjab preaching. Srila Param Gurudeva explained to him the actual meaning of his sentence.) ‘Main to Ram ka roop hun, sajada karu kiska?’—as I am the expansion Lord Rama’s potency, whom should I worship then?” Obviously I should worship Lord Rama. The above statement doesn’t signify that I am Lord Rama myself. I do not fall under the category of the shaktiman-tattva (the possessor of potency). The real meaning of the above sentence is I am a part of the potency of Lord Ram and my actual nature is to render service to Him. It doesn’t mean that I am the Lord Ram myself. I am only an atomic particle of the energy of the Lord. If the above sentence is used to signify that I am the possessor of the potency then it is completely against the tattva (scriptural injunctions) and everything will be ruined.

Gajendra further says that though the Lord is the cause of each and every action in this world and their consequences, He is different from these causes and their results. The Lord is neither any action nor the result of any action. The Lord is self-effulgent and has no cause behind Him. If the Lord has any cause behind Him then He loses His Absolute position. The Lord can reveal Himself by His own will. He is self-effulgent.

And therefore in India, we are very careful about using any word in connection to the Supreme Lord or about His tattva. In other places where they do not know the real tattva of the Supreme Lord, they use inappropriate words to express their thoughts about Him. For example, the word ‘philosophy’ is being used to represent darshan-shastra. But our Rishi-muni does not approve this. Because the dictionary meaning of ‘philosophy’ is ‘the use of argument and reasoning to know the reality’. The human being is finite, his intellect is finite, his mental capacity is finite. The mind and intelligence of human beings have come from the ‘Apara’ potency of the Lord. Anything determined by the intellect and mental capacity of a human being is also finite. The human being cannot determine the ultimate reality by his finite intellect—that determination will be an intellectually concocted thing that is not Reality. Reality cannot be manufactured in the factory of the finite intellect of the human being. Reality is always existing. We are not to produce it; we are to find the way, the method of how to see the Truth. There is no reason for human beings to get so much puffed up with pride.

So the synonym for ‘darshan-shastra’ is not Philosophy. In Mundak Upanishad it is written,

nāyam ātmā pravacanena labhyo
na medhayā na bahunā śrutena
yam evaiṣa vṛṇute tena labhyas
tasyaiṣa ātmā vivṛṇute tanūṁ svām
(Mundak Upanishad 3.2.3)

“The Supreme Lord cannot be known by erudition, intellect or scriptural knowledge. He reveals His Eternal Transcendental Form to a completely surrendered soul.”

One cannot attain the Lord by delivering nice lectures. One may be a very big intellectual giant, a big advocate, he may memorize all the Vedic scriptures perfectly but still he will not be able to attain the Lord. Only that person who has taken His shelter will be able to attain Him by His grace. Even then there is no end to the realization of the Lord. One cannot say that he knows the Lord completely.

jānanta eva jānantu
kiṁ bahūktyā na me prabho
manaso vapuṣo vāco
vaibhavaṁ tava go-caraḥ
(Srimad Bhagavatam 10.14.38)

Brahma says to Sri Krishna, “Those who say, ‘They know everything about You’ let them think that way. I do not know about Your opulences nor about Your associates. For that reason I had stolen Your friends and the calves.” Why is he not able to know Him? Since the Lord is infinite, nobody can finish realizing Him. If anybody could finish realizing Him fully then He will lose His Absolute position. The realization will remain incomplete always; it will go on ad infinitum. The person will relish the taste of ambrosia with his every realization but there will be no end to it. So, it is said that the Self-effulgent Lord, Who is the cause behind everything can manifest Himself through revelation. When we will submit to Him, He will appear to us as per the degree of our submission. I can have some realization of the Absolute but that is not the ultimate. We think that we have finished realizing the Lord but that is not correct.

yaḥ svātmanīdaṁ nija-māyayārpitaṁ
kvacid vibhātaṁ kva ca tat tirohitam
aviddha-dṛk sākṣy ubhayaṁ tad īkṣate
sa ātma-mūlo ’vatu māṁ parāt-paraḥ
(Srimad Bhagavatam 8.3.4)

The material energy comes from the Lord. The entire cosmos including all the universes and their planets lies within the Lord. During the day time of Brahma known as Kalpa, this material world gets manifested. The time span of this Kaliyuga is 4,320,000 years. The time span of Dwapara Yuga is twice that of Kali Yuga, Treta Yuga is thrice that of Kali Yuga and Satya Yuga is four times that of Kali Yuga. If we sum up the time span of all the four Yuga it will result to 43,200,000 years. The life span of a Manu amounts to seventy one times the sum of the above four Yugas i.e. 71 x (4 x 4,320,000 + 3 x 4,320,000 + 2 x 4,320,000 + 4,320,000). When the life span of fourteen such Manus ends, one day of Brahma gets completed. Whatever creations we see: hills; mountains; animals; birds; humans etc. all manifest during the day time of Brahma.

The scriptures are not giving us wrong information. Even in Western countries they admit the existence of the four Yugas but they have given different names for them—Golden, Silver, Bronze and Iron respectively. Their time span for each Yuga is much less than the time span of each Yuga according to Vedic estimation. Creation starts during the day time of Brahma and dissolve during his night time. So nature (Prakriti) is the cause, and creation and dissolution are the effects. The Karanodakshayi Mahavishnu imparts spiritual force (chetan-shakti) to the nature and then only creation starts. This material world which is created (karya) will remain till one day of Brahma. And when the day of Brahma will end there will be dissolution of the entire material creation. Nothing will remain at that time. The Supreme Lord sees everything in an unperturbed manner. He views all creations and destructions as the witness. Whether one lakh people or two lakh people dies or even if infinite living beings perish, the Lord remains unperturbed. Again when the time of creation comes, the creation occurs and again everything gets destroyed. This goes on and on.

So Gajendra is saying that the Lord sees all these in an unperturbed state and remains as a witness of all these actions. The living entity can see only to the extent of power given to them by the Supreme Lord. When the Lord imparted Divya Netra (Divine eyes) to Arjuna, the latter was able to see the Vishvaroop (Universal Form) of the Lord. There were so many people present on the battle-field but none were able to see the Universal Form of the Lord. The object of the devotional eyes (Prema Netra) of Arjuna is the two-handed (dvi-bhuja) form of the Lord. But with the eyes given to Him by the Lord, he was able to see the Universal form (fearsome form) of the Lord. Arjuna saw that all the people who came to the battle-field to fight were already killed by the Lord. It was a fearsome form of the Lord. After seeing this form of the Lord, Arjuna became fearful. He told Krishna, “I have done a mistake by not being able to recognize You. I commanded you to drive my chariot and even ordered You to bring it here. I committed offence to you.” So Arjuna could see the Universal form only after he was given the divine eyes.

Even in this world we find examples like—a fish can only see when it is in water. If it comes out of the water it will not be able to see anything. In our case it is just the opposite. We can see outside water but inside water we cannot see anything. We should have special instruments which will enable us to see inside water. The Lord has created us and we will be able to see to that extent He allows us. Not more than that. The Lord has given different qualifications to different living beings. He has given the power to the eyes by means of which we are able to see things. When He will withdraw the power of our eyes, we will no longer be able to see anything. Without the living force (soul) which is atomic in nature there cannot be any sort of perception. Though we have our gross eyes, we see things by the eyes of our mind (Manasik Netra) which is subtle in nature.

The meaning of the word parāt-para which comes in Shloka is eye of the eyes or ear of the ears. We are seeing the things with our eyes and the Supreme Lord is even witnessing about what we are seeing. The demigods possess more power than human beings and they can see much more than what we can see. But still they have got limits to their vision. But the Lord is Unlimited, He can see everything. So He is the eyes of the eyes and ears of the ears—He is parāt-para tattva, Parameswar. He is self-effulgent (atma-mulo). He reveals Himself.

kālena paṣcatvam iteṣu kṛtsnaśo
lokeṣu pāleṣu ca sarva-hetuṣu
tamas tadāsīd gahanaṁ gabhīraṁ
yas tasya pāre ’bhivirājate vibhuḥ
(Srimad Bhagavatam 8.3.5)

“In due course of time, when all the causative and effective manifestations of the universe, including the planets and their directors and maintainers, are annihilated, there is a situation of dense darkness. Above this darkness, however, is the Supreme Lord. I take shelter of His lotus feet.”

Dvi-parardh-kal is one full day of Brahma which comprises of the time span of his day time and his night time. Such 365 days comprise a year of Brahma. Such 100 years comprise a full life span of Brahma. When his life span will get over, Brahma too will die. Nobody knows when this time will arrive.

Before this Gajendra prayed to the Lord to rescue him—“I pray to the Lord Who is the witness of everything to rescue me.” But now he is realizing that all the living entities created by the Lord are in their real selves’ spiritual entities. They neither have birth nor death. When they get attracted by the illusory energy of the Lord, they get trapped in temporary bodies and pass through cycles of births and deaths. But all these things are illusions in reality. The Lord witnesses these things like the coming and going of the living entities in an unperturbed state. In reality neither the living entities take birth nor do they die. They just perceive things that way. It is absolutely like a dream. Whenever the living entity submits to the Lord, He rescues them from the illusory energy. So Gajendra is now taking shelter of the Supreme Lord Who exists even after the total dissolution (Mahapralaya). When the life span of the creator Brahma is over then total dissolution occurs. At that time, annihilation of infinite universes along with their planets occurs.

So the Lord enacts creation through Brahma but at the time of total dissolution, the creator Brahma along with all his creations and created beings get completely destroyed. At that time ‘Karan’, ‘Loka’ and ‘Lokapal’ also gets destroyed. ‘Karan” here means “Prakriti” which is the cause of ‘Karya’ (world). But the Lord is even the cause of that ‘Karan’ (Prakriti). At that time Lokapala (the demigods) also get destroyed and a very dense darkness envelops everything. Gajendra is saying that he is taking shelter of that Lord Who is situated on the other side of such dense darkness which covers everything after total dissolution.

According to Vedic injunction, asato mā sad gamaya, tamaso mā jyotir gamaya, mritur mā amrita gamay iti — from darkness go to the light and from mortal conception go to immortal (nectarian) conception. Whatever is ‘asat’ undergoes death. ‘Sat’ means Bhagavan (hari om tad sad). The Lord is all auspicious and full of nectar. ‘Tamasa’ means ignorance or death. So even when everything perishes the Lord Who is nectarian and effulgent continues to exist. The first verse of catuḥ-ślokī Bhagavatam is the evidence for this.

aham evāsam evāgre
nānyad yat sad-asat-param
paścād ahaṁ yad etac ca
yo ’vaśiṣyeta so ’smy aham
(Srimad Bhagavatam 2.9.33)

The Lord says, “I exist before creation, I remain after creation and I will continue to exist after the entire material creation is destroyed.”

Srila Vedavyas Muni wrote four verses and then went into meditation. In his meditation he saw how the living entities undergoes material bondage and liberation. He also had darshan of the Lord in His mediation after which he wrote Srimad Bhagavatam which comprise s of twelve cantos and finally he attained eternal bliss.

Our Param Gurudeva, Srila Bhakti Siddhant Saraswati Thakur Prabhad wrote a commentary for this verse. The word ‘Aham’ means the Lord Himself, His eternal abode and His personal associates. The Supreme Lord Himself, His eternal abode and His personal associates all together comprise the term “Bhagavan”. Here Gajendra is saying that he is taking shelter to the Lotus feet of such Bhagavan Who never parishes. Here, the word ‘Aham’ refers to Parameshwar (the Lord of Lords). The Supreme Lord is the cause of all causes and is called ‘rasovai sah” (nectar personified). ‘Sah’ means masculine phase of the Supreme Lord. One should not use ‘it’ for the Lord. He is the Supreme enjoyer, doer and master. He is nectar personified and His name is Krishna.

We are anu-chetan (atomic sparks of the energy). We think that if we get material objects we will become happy. Let us think that we gave an entire kingdom to a person. The kingdom is very huge but doesn’t contain any living being or human being. The entire kingdom is filled with gold and silver but completely devoid of any living beings. Will that person become happy after getting such a kingdom? He will become suffocated. He will bring a cat which has some consciousness and keep it with him. The cat will give him some happiness. If someone keeps you in a place where there is no living being but only opulences then what will happen to you? You will not feel any happiness. You will take a parrot and keep it with you and thus feel some sort of bliss. If one keeps birds with him then he will get attached to it. I have seen in Guwahati, one person had kept a pet Maina (a female parrot) and taught it to pronounce ‘Radhey Govinda’ and ‘Hare Krishna’. It used to mimic those words. It was very beautiful. Gradually the owners got attached to the pet and fell afflictions when the pet passed away. If there is no chetan (spirit) there cannot be any happiness. ‘Anu chetan’ gives minute bliss and ‘Vibhu chetan’ gives Vibhu bliss. The Supreme Lord is called ‘rasovai, fully conscious and possesses full personality. He is not inert. So here Gajendra is saying, “I take shelter to that Supreme Lord Who is Vibhu chetan (Absolute Consciousness) and Who resides on the other side of where the absolute cosmic dissolution takes place.” Whom is he taking shelter of ? He is taking the shelter of Sri Krishna. ‘Krishna’ Himself along with His abode and personal associates altogether comprises ‘Krishna’.

na yasya devā ṛṣayaḥ padaṁ vidur
jantuḥ punaḥ ko ’rhati gantum īritum
yathā naṭasyākṛtibhir viceṣṭato
duratyayānukramaṇaḥ sa māvatu
(Srimad Bhagavatam 8.3.6)

So after saying all this, humility arose in the heart of Gajendra. He says, “A dancing artist shows dance on stage being covered by attractive dresses. Only those who have knowledge of dance will be attracted by that and not others. In this manner the real form of the Lord cannot be known even by sages and demigods. What to speak of an ignorant animal like me who has taken the form of an elephant. May such durgeya(not known by anyone) Sri Hari rescue me.”

When the radio was invented for first time and came to Goalpara, all used to assemble in a house where the radio was played and all used to listen to news, songs etc. together. When the television was invented, a person called ‘Prahlad Goel’ from Delhi, who used to have affection for me had a television in his house. He switched on the television and all assembled in his house and started watching it. He invited me also by saying, “Everybody will watch television here today, you please come.” I thought to myself that if I go to his house and watch television, everyone will start gossiping—“Maharaj came and watched television so intensely.” Thinking like this I decided not to go. When I expressed my reluctance to go and watch television he insisted –“No, no, please come and watch. It is very beautiful.” Though I did not want to go, he forcibly took me and made me sit. I saw in the television a scene of someone catching fish in England. I thought to myself what is the use of seeing such scene of someone killing fish? I thought, it is enough now and there is no need to see anymore. But the man did not allow me to leave. So I continued to sit. After that scene, a play started. In that play it was showing that a woman was paying so much respect to a saint. I do not remember the entire play. After sometime the saint said, “I will now manifest myself in a four-armed form.” After that he manifested a four-armed form. In that form I saw that two of his hands were real and the other two arms were comprised of wood which were attached to make him look four-armed. So all this illusion created in the television are meant for deceiving us.

Then I said to that person who invited me, “Is it over now? How much more I will have to watch?” He replied –“No, it is not over yet. Now a famous female dancer from Kerala will dance.” I said – “Oh No! Please allow me to go.” But he forcibly kept me from going. Then the dance started and the dancer was showing various movements of the eyes while dancing. Those who have knowledge of dance will like such eye movements, but since I have no knowledge of dance I did not like it. Then I said, “It is enough now. I will leave now.” Then I got up and left.

There was a person named ‘Bijli Pahalwan’ who was a wrestler and was the leader of wrestlers. He kept Hindu girls with him. But due to association with saints his heart got changed. He started giving donations to anybody who approached him. So once I met him. He wanted to meet our Gurudeva. I told Gurudeva about him and also his desire was to meet him. Gurudeva asked me to bring him. He came and asked Gurudeva, “How many Mahatmas are present with you?” Gurudeva said, “Twelve”. The wrestler ordered his servant to hand over twelve quilts (Kambal) to us. He then started to take out some money to give it to us. Gurudeva told him, “If you give money to us, we will buy food, eat it and then evacuate it. We have a land in Vrindavan where we want to construct a temple.” The man said, “Yes, you shall be able to construct the temple.” The man gave some amount of money for temple construction to our Gurudeva. I do not know how much he gave, five thousand or ten thousand. Gurudeva told him, “Shall I send you the plan for the temple?” He replied, “Yes, send it.” I was astonished. There was one person, Gopal Kishanji who hailed from Amritsar. He went to Bijli Pahalwan being invited by him. Gopal Kishanji said, “He is Bijli Pahalwan. He is a very big donor. Whatever he says, he will do it. You should send him the plan of the temple.” So we made the plan and sent it to the wrestler. He started construction work for the temple. After some progress he stopped it. He was an illiterate person. We took much news but there was no progress in the work. Later we went to that site and met him. He told our Gurudeva, “Your work cannot be done if you are not present personally.” Guruji said, “See, I am engaged in some other service so I am sending a person called Narayan Brahmachari (who later became Puri Maharaj) who would see to this work. I shall come in between and look over. Please do not worry.” The wrestler agreed to this proposal. In this way the wrestler constructed a very big temple at that site and also gave the deities of that temple. Being invited by him, Guruji went to visit that site. I was given a room to stay which had a balcony in the front. The room where Bijli Pahalwan used to live was an ordinary room with a floor made of cement. He was a simple man but he constructed many big temples. Whoever came to him, he gave donation to him. He never left anybody empty handed.

One day when we were present, he was sitting with two-three persons singing ‘Kalavati’ songs. I never heard Kalavati song before. It seemed he had the taste for Kalavati songs. Many people assembled and saw them singing those songs. So they were singing like this, ‘prabhu tum bade dayalu ho’ – Oh Lord! You are so much merciful. I was shocked to hear such a song but they were getting happiness in singing that song so much. Since they had the knowledge on Kalavati songs, they could derive happiness from it. Those who do not have that knowledge will not be able to appreciate it.