गजेंद्र मोक्ष – 1

हमारे गुरुवर्गों ने हमें श्रेष्ठ वैष्णवों के संग में प्रतिदिन श्रीमद्भागवत् श्रवण करने का निर्देश दिया है। साधुमुख से शास्त्र श्रवण करने को प्रधानता दी गयी है। विशेष रूप से दामोदर मास में, श्रीमद् भागवतम् के अष्टम स्कन्द से गजेंद्र मोक्ष लीला का पाठ करना अत्यंत मंगलकारी कहा गया है। गजेंद्र मोक्ष लीला हमें भगवान में पूर्ण शरणागति की शिक्षा देती है। शरणागति ही भक्त का जीवन है, प्राण है।

गजेन्द्र मोक्ष प्रसंग कार्तिक व्रत में आलोचना होता है। जब से मैं गौडीय मठ में आया हूँ तब से मैंने श्रील गुरुदेव को हर साल कार्तिक के महीने में इस प्रसंग को पढ़ते हुए देखा है। इसका विशेष महत्व है। इसलिए, इस शुभ महीने में हम गजेंद्र मोक्ष पढ़ते हैं। यह प्रसंग गजेन्द्र के बारे में है, जो जंगल के हाथियों का नेता था और जिसे भगवान ने ग्राह (मगरमच्छ) के चंगुल से बचाया था। इस भौतिक संसार की तुलना मगरमच्छ से की जाती है। श्रीमद्भागवतम के आठवें स्कंध के पहले अध्याय में, श्री शुकदेव गोस्वामी कहते हैं,

देवा वैधृतयो नाम विधृतेस्तनया नृप।
नष्टा: कालेन यैर्वेदा विधृता: स्वेन तेजसा॥ 29 ॥
(श्रीमद्भागवतम 8.1.29)

“हे राजन, तामस मन्वन्तर में, विधृति के पुत्र, जो वैधृतयों के नाम से जाने जाते थे, देवता बन गए। चूँकि कालांतर में वेद लुप्त होने लगे तो, इन देवताओं ने अपनी शक्तियों से उनकी रक्षा की।”

यहाँ तामस मन्वन्तर के विषय में कह रहे हैं, कुल चौदह मनु होते हैं, जिसमें स्वयम्भू मनु सर्वप्रथम मनु हैं, तृतीय मनु उत्तम और तामस चतुर्थ मनु हैं। तामस मन्वन्तर में गजेन्द्र मोक्ष का ये प्रसंग है जिसका वर्णन दूसरे (निम्नलिखित) श्लोक में किया गया है।

तत्रापि जज्ञे भगवान्हरिण्यां हरिमेधस:।
हरिरित्याहृतो येन गजेन्द्रो मोचितो ग्रहात्॥
(श्रीमद्भागवतम 8.1.30)

“इस मन्वंतर में, भगवान विष्णु ने हरिमेध की पत्नी हरिणी के गर्भ से जन्म लिया, और वे हरि के नाम से जाने गए। हरि ने अपने भक्त गजेंद्र को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया।”

यहाँ ‘हरिणी’ नाम का एक और अर्थ है जिसे आप डिक्शनरी में देख सकते हैं, इसका अर्थ है भार्या अर्थात् पत्नी। हरिणी का एक अर्थ स्त्री हिरण होता है और एक अर्थ होता है भार्या। हरिमेध और उनकी पत्नी हरिणी को अपने माता-पिता के रूप में स्वीकार करके भगवान हरि अवतरित हुए। भगवान हरि के रूप में प्रकट होकर, भगवान ने गजेंद्र को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया।

शुकदेव गोस्वामी ने जब इस प्रकार कहा तो राजा परीक्षित ने कहा,

श्रीराजोवाच
बादरायण एतत् ते श्रोतुमिच्छामहे वयम्।
हरिर्यथा गजपतिं ग्राहग्रस्तममूमुचत्॥
(श्रीमद्भागवतम 8.1.31)

“राजा परीक्षित ने कहा, हे भगवान बदरायणी, हम आपसे विस्तार से सुनना चाहते हैं कि मगरमच्छ द्वारा आक्रांत गजेन्द्र को किस प्रकार भगवान् ने मुक्त किया।”

श्रीमद्भागवत् ग्रन्थ कृष्ण भक्ति की महिमा के विषय में हैं। भगवान केवल एक ही हैं। भगवान दो या तीन नहीं हो सकते। वास्तव में ‘हरि’ कहने से भगवान कृष्ण को ही समझा जाता है। हरि कौन हैं? हरि किसे कहते हैं? जो हरण अर्थात् चोरी करते हैं। तो सबसे बड़ा चोर कौन है

पुरुषोत्तम मास में हम वल्लभाचार्य द्वारा लिखित श्रीचौराग्रगण्य अष्टक का पाठ करते हैं|

व्रजे प्रसिद्धं नवनीतचौरं
गोपाङ्गनानां च दुकूलचौरम्।
अनेकजन्मार्जितपापचौरं
चौराग्रगण्यं पुरुषं नमामि।।

(ब्रज में प्रसिद्ध माखन चुराने वाले, एवं गोपियों के चीर हरण करने वाले अपने आश्रियजनों के अनेक जन्मों के द्वारा उपार्जित पापों को चुराने वाले चौराग्रगण्यपुरुष को मैं प्रणाम करता हूँ।)

भगवद तत्व एक ही है, लीला में भेद है। तत्व में भेद नहीं है। बहु भगवान नहीं हैं। भगवान् एक ही हैं, लीला में भेद है। हरि कहने से कृष्ण को ही समझा जाता है।

व्रजे प्रसिद्धं नवनीतचौरं.. ब्रज में प्रसिद्द कौन है? माखन चोरी करने वाला और गोपियों के वस्त्र हरण करने वाला, कृष्ण। वह सबसे बड़ा चोर है। लज्जा रहने से भगवान को प्राप्त नहीं कर सकते, उससे भगवद् प्राप्ति में बाधा आ जाती है। वस्त्र हरण करने वाला कौन है? कृष्ण है। और जीवों के समस्त पाप को हरण करने वाला कृष्ण है। अनेकजन्मार्जितपापचौरं… कई जन्मों में संचित जीवों के सभी पापों को चुरानेवाला कौन है? वह भी कृष्ण है। तो सबसे बड़ा चोर कौन है? कृष्ण है।

श्रीराधिकाया हृदयस्य चौरं,
नवांबुदश्यामलकान्तिचौरम्।
पदाश्रितानां च समस्तचौरं,
चौराग्रगण्यं पुरुषं नमामि॥

“श्रीमती राधिका के हृदय को चुरानेवाले, नूतन जलधर (जल से भरे हुए नये बादल) की श्यामकान्ति को चुरानेवाले, एवं निजचरणावितों के समस्त पाप-ताप चुरानेवाल चौराग्रगण्यपुरुष को मैं प्रणाम करता हूँ।”

राधिका के हृदय को चोरी किया। नवाम्बुद श्यामल कान्ति चोरम…यद्यपि मेघ, वर्षा आदि, स्वयं भगवान् की ही सृष्टि है, सब कुछ भगवान् से ही आया है तथापि लेखक भगवान् के दिव्य सौन्दर्य का वर्णन करने के लिए उसकी तुलना नविन घनमेघ से करते है। लेखक कहते हैं – जो उनकी शरण लेगा, वे उसका सब कुछ छीन लेते हैं। यह श्रवण कर कोई कह सकता है, “अरे, कृष्ण की शरण लेना ठीक नहीं होगा, वे सब कुछ ले लेंगे।” उसे चोर कहा जा रहा है इसका अर्थ यह नहीं है कि उनके बाहर कुछ भी है। वे अवतारी (सभी का स्रोत) हैं। साथ ही श्रीरामचंद्र की महिमा भागवत में लिखी गई है।

गजेन्द्र मोक्ष का यह प्रसंग दर्शाता है कि किस प्रकार से शरणागत होने से भगवान रक्षा करते हैं, भगवान का वात्सल्य किस प्रकार है। अभी परीक्षित महाराज ये प्रसंग विस्तार से श्रवण करना चाहते हैं।

तत्कथासु महत् पुण्यं धन्यं स्वस्त्ययनं शुभम्।
यत्र यत्रोत्तमश्लोको भगवान्गीयते हरि:॥
(श्रीमद्भागवतम् 8.1.32)

जिसमें उत्तमश्लोक भगवान् श्री हरि की महिमा का कीर्तन है वह सब कथा अतिशय पवित्र, धन्य, शुभ एवं मंगलकर है।

इसलिये परीक्षित महाराज ने विस्तार से श्रवण करने के लिए इच्छा प्रकट की। उसके बाद शुक उवाच..

 

Gajendra’s Prayers – 1

It is advised by our Guruvargas to hear Srimad Bhagavatam daily in association of exalted Vaisnavas, if possible. Preference should be given in favour of hearing the scriptures from Sadhus. During Damodar month, it is most beneficial to recite and read Gajendra Moksha Lila-stava from 8th canto of Srimad Bhagavatam, which teaches complete surrender to the Supreme Lord.

he Gajendra Moksham lila-stava is read out in the month of Kartik. I have heard Srila Gurudeva reading this topic in the month of Kartik every year. It has a special significance. So, in this auspicious month we read Gajendra Moksham, which speaks about the leader of the wild elephants Gajendra who was rescued by the Lord from the clutches of a crocodile. This material life is compared to the crocodile.

In the eighth canto, first chapter of Srimad Bhagavatam, Sri Sukadev Goswami says,

devā vaidhṛtayo nāma
vidhṛtes tanayā nṛpa
naṣṭāḥ kālena yair vedā
vidhṛtāḥ svena tejasā
(Srimad Bhagavatam 8.1.29)

“O King, in the Tamasa Manvantara, the sons of Vidhriti, who were known as the Vaidhritis, also became demigods. Since in the course of time the Vedic authority was lost, these demigods, by their own powers, protected the Vedic authority.”

So here, Tamasa Manvantara is referred to. There are altogether fourteen Manus. Svayambhuva was the first Manu. The third Manu was Uttama. This Tamasa Manu is the fourth one.

tatrāpi jajṣe bhagavān
hariṇyāṁ harimedhasaḥ
harir ity āhṛto yena
gajendro mocito grahāt
(Srimad Bhagavatam 8.1.30)

“In this Manvantara, the Supreme Lord Vishnu took birth from the womb of Harini, the wife of Harimedha, and He was known as Hari. Hari saved His devotee Gajendra, the King of the elephants, from the mouth of a crocodile.”

Here the name ‘Harini’ has got another meaning which you can check in the dictionary and it means wife. It also refers to a female deer. Supreme Lord Hari advented by accepting Harimedha and Harini as His parents. By appearing as Lord Hari, the Supreme Lord rescued the leader of the elephants, Gajendra from the clutches of the crocodile.

śrī-rājovāca
bādarāyaṇa etat te
śrotum icchāmahe vayam
harir yathā gaja-patiṁ
grāha-grastam amūmucat
(Srimad Bhagavatam 8.1.31)

“King Parikshit said, My Lord Badarayani, we wish to hear from you in detail how the King of the elephants, when attacked by a crocodile, was delivered by Lord Hari.”

Srimad Bhagavat is about the glories of Krishna Bhakti. There is only one Supreme Lord. He cannot be two or three. Actually here ‘Hari’ refers to ‘Krishna’ only. Who is referred to by the word ‘Hari’? The one who steals is called Hari. Who is the biggest thief?

It is written in Sri Chauragraganya-astaka which we recite in the month of Purushottam,

vraje prasiddhaḿ navanīta-cauraḿ
gopāńganānāḿ ca dukūla-cauram
aneka-janmārjita-pāpa-cauraḿ
caurāgragaṇyaḿ puruṣaḿ namāmi

“I offer obeisance to that foremost of thieves who is famous in Vraja as the butter-thief and He who steals the clothes of Gopis, and who, for those who take shelter of Him, steals the sins which have accrued over many lifetimes.”

Actually there is only one God. Ontologically He is one. There are differences only in His various pastimes. There cannot be many Gods.

Vraje prasiddhaḿ navanīta-cauraḿ—who is famous in Vraja? Krishna is that person who is famous in Vraja for stealing butter. Krishna is the biggest thief there. Also who is the person who steals the clothes of the Gopis? He is Krishna. Who is the one who steals all the sins of the living entities? Who is the one who steals all the sins of the living entities that have accumulated over many past lives? He is also Krishna. So He is the biggest thief.

śrī rādhikāyā hṛdayasya cauraḿ
navāmbuda-śyāmala-kānti-cauram
padāśritānāḿ ca samasta-cauraḿ
caurāgragaṇyaḿ puruṣaḿ namāmi

“He steals the heart of Srimati Radhika and also the dark luster of a fresh rain cloud, and who steals all the sins and sufferings of those who take shelter of His lotus feet.”

Though the clouds, rain etc, are the creations of the Lord Himself, still the author is describing the transcendental beauty of the Lord by comparing it with a fresh rain cloud. And one who takes shelter of Him will be robbed of everything. So someone may say, “Hey, it will not be correct to take shelter of Krishna, He will take away everything.” He is being called thief does not mean that anything is outside Him. He is the avatari (the source of all ). Also the glories of Sri Ramchandra are written in the Bhagavata.

Gajendra Moksha pastimes shows that the Lord protects the one who surrenders to Him. He has parental affection for all. Parikshit Maharaj desired to hear about this pastime in detail.

tat-kathāsu mahat puṇyaṁ
dhanyaṁ svastyayanaṁ śubham
yatra yatrottamaśloko
bhagavān gīyate hariḥ
(Srimad Bhagavatam 8.1.32)

“Any literature or narration in which the glories of the Supreme Lord (uttamaśloka) is sung is certainly great, pure, glorious, auspicious and all good.”