कृष्ण-लीला में घोष बंधुओं, वासुदेव घोष, माधव घोष और गोविंद घोष, अपने वास्तविक रूपों में विशाखा-सखी के आनुगत्य में दिव्य-युगल की प्रसन्नता के लिए कीर्तन करते हैं। वासु घोष, माधव घोष और गोविंद घोष क्रमशः कृष्ण-लीला में कलावती, रसोलासा और गुणतुंगा हैं। गौर-लीला में, जब गोविंद घोष और वासु घोष कीर्तन करते हैं, गौर-नित्यानंद परमानंद में नृत्य करते हैं।
आज वासुदेव घोष की तिरोभाव तिथि है। हमारे पूज्यपाद श्रील भक्ति सर्वस्व गिरी महाराज जी ने हमें वृन्दावन में मठ दिया लेकिन आज उनकी तिथि पर उनके बारे में कुछ बोला नहीं, समय भी कम है लेकिन तिथि पालन करने चाहिए। संध्या आरती में हम कीर्तन करते हैं,
संजय मुकुन्द वासुघोष आदि गाय।
कृष्ण लीला में जो ‘कलावती’, ‘रसोल्लासा’ और ‘गुणतुङ्गा’ विशाखा सखी के आनुगत्य में राधाकृष्ण के लिए गान करती हैं, वे ही अब (गौरलीला में) यथाक्रम वासुदेव घोष, माधव घोष तथा गोविन्द घोष तीन भाइयों के रूप में प्रकट हुए।
वे राढ़ीय शौक्रकायस्थ कुल में आविर्भूत हुए। गोविन्द घोष ने लगातार तीन दिन (72 घण्टे) तक कीर्तन किया था, उसके बाद भी उन्हें और कीर्तन करने की इच्छा हो रही थी। उनके कीर्तन में वक्रेश्वर पंडित ने लगातार नृत्य किया था उनके सामने सब कीर्तन नहीं कर सकते, किन्तु गोविन्द घोष ने लगातार कीर्तन किया था। (पुरी में रथयात्रा के समय सात-मण्डलियों में से चौथी मण्डली में) मूल कीर्तनीया थे—गोविन्द घोष। वासुघोष और माधव घोष (दोहार करने वाले थे)। कृष्णलीला में वे विशाखा सखी के अन्तर्गत उनके निर्देशानुसार गान करते हैं। इस गौरलीला में जब गोविन्द घोष-वासुघोष गान करते हैं, स्वयं गौर-नित्यानन्द उनके कीर्तन में उद्दंड नृत्य करते हैं।
श्रीमन्महाप्रभु के निर्देशानुसार श्रीगोविन्द घोष ने गृहस्थाश्रम स्वीकार किया था। जब उनकी स्त्री व पुत्र ने स्वधाम गमन किया तो उन्हें चिन्ता हुई कि उनकी मृत्यु के बाद उनका पिण्ड कौन देगा? उनके घर में श्रीमन्महाप्रभु द्वारा दी हुई शीला से श्रीगोपीनाथ विग्रह प्रकटित हुए थे। गोपीनाथ ने उन्हें कहा—मैं तुम्हारा पिण्ड दान करूँगा। आज भी श्रीगोविन्द घोष जी की अप्रकट तिथि में श्रीगोपीनाथ जी पिण्डदान करते हैं।
भारत में मृत व्यक्ति की आत्मा के कल्याण के लिए पिण्ड दान करने की व्यवस्था है। आत्मा की कभी मृत्यु नहीं होती। इसलिए व्यक्ति के मरने पर उसकी पत्नी अथवा पुत्र उसका पिण्डदान करते हैं। पाश्चात्य देशों में यह विधि प्रचलित नहीं है किन्तु भारत में यह प्रथा अभी भी देखी जाती है।
जब गोविन्द घोष ने इस जगत् से अंतर्धान किया, तब गोपीनाथ जी ने अपने भक्त की इच्छापूर्ति के लिए अपना वचन पूर्ण करते हुए उनका पिण्डदान किया। आज भी श्रीगोविन्द घोष जी की अप्रकट तिथि में श्रीगोपीनाथ जी पिण्डदान करते हैं। यह तिथि चैत्र मास की कृष्णा द्वादशी को होती है। वासुदेव घोष जी की तिरोभाव तिथि कार्तिक मास की शुक्ला द्वितीया को होती है।
Glories of Srila Vasudeva Ghosh
In Krishna-lila the Ghosh brothers, Vasudeva Ghosh, Madhava Ghosh and Govinda Ghosh sing songs to the Divine Couple under Vishakha-sakhi in their real forms as sakhis. Vasu Ghosh, Madhava Ghosh and Govinda Ghosh are Kalavati, Rasollasa and Gunatunga, respectively, in Krishna-lila. In Gaura-lila, Gaura-Nityananda dance in ecstasy when Govinda Ghosh and Vasu Ghosh perform Kirtan.
In Krishna-lila the three personalities Vasu Ghosh, Madhava Ghosh and Govinda Ghosh sing songs to the Divine Couple under Vishakha-sakhi in their real forms as sakhis. In Krishna-lila the names of Vasu Ghosh, Madhava Ghosh and Govinda Ghosh are Kalavati, Rasollasa and Gunatunga respectively. These three Ghosh brothers were born in an upper-class ‘Kayastha’ family from northern Rarha. Govinda Ghosh performed Kirtan continuously for three days in which Vakresvar Pandit danced (performed Nritya), incessantly. In spite of dancing for three continuous days, Vakresvar Pandit desired to perform more Nritya. It is not possible for all to perform Kirtan (singing) with him for so long. During the Rathayatra festival, Govinda Ghosh was the lead singer in the fourth Kirtan group, accompanied by his two brothers, Vasu Ghosh and Madhava Ghosh. They also performed Kirtan with him.
In Krishna-lila these three brothers, as per the guidance of Vishakha-sakhi, sing sweet songs to the Divine Couple and in the Gaura-lila, Gaura-Nityananda dance in ecstasy when Govinda Ghosh and Vasu Ghosh perform Kirtan.
As per the desire of Mahaprabhu, Govinda Ghosh accepted grihastha-ashrama (household-life). But when his wife and son left their bodies he became worried about who would perform his last rites (as it is considered important to have a son who can offer the Shradha ceremony on the father’s behalf). Upon Mahaprabhu’s direction, Govinda had revealed the Gopinath deity from a black stone in Agradvipa. Gopinath appeared to him and said, “I will perform your Shradha.”
In India this ritual for offering Pinda (rice balls) to a dead person is there. Atma (the soul) cannot be killed. So after a man dies, his son offers him Pinda (rice balls) for his eternal benefit. In the West, this custom is not found but here in India, it is prevalent.
When Govinda Ghosh left this world, Gopinath was true to His word and offered him Pinda, to fulfill the desire of His devotee. Gopinath continues to perform this ceremony every year on the anniversary of Govinda Ghosh’s departure from the world. This takes place on the waning moon (Krishna-dvadashi) of the month of Chaitra. Vasudeva Ghosh’s disappearance day is on the second day of the waxing moon (Shukla-dvitiya) in the month of Kartik.